भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव: जनक सिंह

भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव: जनक सिंह

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई, नियोजित शिक्षकों को पूर्ण सरकारी शिक्षक का दर्जा व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ में 13 जुलाई को गांधी मैदान से चलकर विधानसभा तक पैदल मार्च करेगी।

उक्त बातें विधायक जनक सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के गलत निर्णय के कारण है अपनी मांगों को लेकर धरना देने पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज कर उनकी बुरी तरह पिटाई की गई। उन्होंने यह भी कहा कि जब शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी को भी बीपीएससी का परीक्षा पास करना पड़ेगा ऐसा निर्णय सरकार का बिल्कुल ग़लत निर्णय है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार के कई मंत्रियों के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पर भी चार्जशीट दाखिल हो गया है और नीतीश कुमार ने उनको हटाना तो दूर अभी तक उनके विषय पर कुछ बोलने से भी परहेज कर रहे हैं। यह सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रतीक है।

वही अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि हम लोग सारण जिला के तमाम आवाम से आग्रह और अनुरोध करते हैं कि आप सभी लोग सरकार के गलत निर्णय और सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 13 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव शामिल होने की कृपा करें। जिससे सरकार के गलत नीति के निर्णय का विरोध हो सके और सरकार भी सोचने पर मजबूर हो जाए।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार केंद्र कितना भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है कि गौरव का पुल गिर जाता है पर सरकार को इसका तनिक भी चिंता नहीं है और ना ही इसका जांच कराने के विषय में विचार करें सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार क्या है यह सब प्रतीक है उन्होंने कहा कि भाजपा सभी शिक्षक अभ्यर्थी नियोजित शिक्षक एवं सारण जिला के तमाम आवाम से आग्रह करती है कि सभी लोग 13 जुलाई के विधानसभा घेराव में शामिल होकर सरकार की गलत नीति एवं नियत का विरोध करें।

वहीं पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षक को भी सरकार के गलत नीति के कारण आज प्रताड़ित किया जा रहा है। उनको नियोजन कब का हो चुका है पर आज उनको भी बीपीएससी की परीक्षा में बैठना पड़ेगा। सरकार के निर्णय नियोजित शिक्षक के खिलाफ है हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी नियोजित शिक्षक को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दे।

पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार में फिर एक बार जंगलराज स्थापित हो चुका है चारों ओर लूट का सूट एवं भ्रष्टाचार मचा है शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

पूर्व प्रत्याशी एवं लोकसभा के संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार शिक्षा एवं शिक्षक दोनों की विरोधी है ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष अनु सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, अर्द्धेन्दु शेखर, मिडिया प्रभारी बलवंत सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, नगर उपाध्यक्ष अजीत सोनी, नगर महामंत्री अनुप यादव, सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुन्ना शाह आदि लोग शामिल हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें