धूमधाम से मनाया जायेगा बिहार दिवस, तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

धूमधाम से मनाया जायेगा बिहार दिवस, तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

छपरा: बिहार दिवस आगामी 22 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिवस को यादगार बनाने के लिए डीएम दीपक आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार दिवस के दिन सभी सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण चौक चैराहों को नीली बती से जगमग किया जाएगा. वही सभी विद्यालयों में क्विज, निबंध, पेंटिंग, वाद-विवाद और रंगौली इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी. बिहार दिवस (22 मार्च) के प्रातः बिहार दिवस के थीम पर आधारित विभिन्न विद्यालयों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

बिहार दिवस को इस बार एक दिन अर्थात् 22 मार्च को ही मनाने का निर्णय लिया गया. ऐसा पंचायत निर्वाचन एवं विधान परिषद् स्नातक निर्वाचन को देखते हुए किया जायेगा. मानस मंदिर के प्रांगण में विभिन्न सरकारी विभागों का स्टाॅल लगाया जाएगा तथा राजेन्द्र स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. वहीं संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.

डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को विकास मेला, डीटीओ0 श्याम किशोर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, नजारत उप समाहर्ता एवं जिला खेल पदाधिकारी को खेल के आयोजन की जिम्मेवारी दी. उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त अलग से संबंधित अधिकारियों की बैठक कर कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा तैयार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि 15 मार्च के पूर्व कार्यक्रम की तैयारी की उनके द्वारा एक बार फिर समीक्षा की जाएगी.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, एएसपी सत्यनारायण, डीटीओ श्याम किशोर, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ बीके शुक्ला समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें