जयंती पर याद किये गये लोक कलाकार भिखारी ठाकुर

छपरा (कबीर की रिपोर्ट): भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 129वीं जयंती शहर में समारोहपूर्वक मनाई गयी. छपरा शहर के भिखारी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

यहाँ देखे वीडियो:

इस असवर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, प्रभारी जिला पदाधिकारी अरुण कुमार, DDC सुनील कुमार, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, SDPO मनीष, नगर परिषद् की मुख्य पार्षद शोभा देवी, बैजनाथ सिंह वीकल, श्याम बिहारी अग्रवाल, कामेश्वर सिंह समेत गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यहाँ देखे वीडियो:

इस अवसर पर भिखारी ठाकुर विचार मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित कलाकारों ने गायन प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई. साथ ही भिखारी ठाकुर के कई कालजयी गीतों को प्रस्तुति किया गया. 

यहाँ देखे वीडियो:

इप्टा ने किया कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय जन नाट्य संघ (IPTA) छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगर परिषद् सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन सारण इप्टा के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ने ध्वजारोहण कर किया. इस अवसर पर सचिव अमित रंजन, कंचन बाला, विद्याभूषण श्रीवास्तव, चन्दन कुमार, कौश्तुभ निहाल समेत इप्टा के कई सदस्य उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.