बजरंग दल ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला, निष्कासित करने की मांग की

बजरंग दल ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला, निष्कासित करने की मांग की

Chhapra: बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता से मारपीट मामले के बाद बजरंग दल कार्यकर्त्ता आक्रोशित है. कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

इस दौरान विहिप के जिला मंत्री धनंजय कुमार ने बताया कि प्रांतीय संयोजक पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्त्ता आक्रोशित है. जल्द से जल्द विधायक को पार्टी से निष्कासित और आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो प्रदेश भर में आन्दोलन किया जायेगा. उन्होंने भाजपा के नेताओं से इस मामले में अपील करते हुए विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की.

बजरंग दल के प्रान्त संयोजक और भाजपा विधायक समर्थकों के बीच हुई झड़प

बता दें कि बुधवार की देर संध्या सदर अस्पताल में विधायक समर्थकों ने बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता के साथ मारपीट की गयी थी. जिसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा भगवान बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें