Chhapra: सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार को शहर के थाना चौक पर ऑटो चालकों पर कार्यवाई की गई. लाइसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, फिटनेस, प्रदूषण और परमिट नही रहने वाले 20 ऑटो चालकों को पुलिस ने पकड़ा और ऑन द स्पोर्ट चालान काटा. जब तक शहर में अभियान चलता रहा तब तक ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा.
यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार चलाया जाएगा. अब तक 20 ऑटो को पकड़ के चालान काटा जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाइक के बाद ये सबसे बड़ा अभियान है.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1455179271204559&id=408219679233862