बलिया की ओर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई गाड़ियों के मार्ग बदले

बलिया की ओर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई गाड़ियों के मार्ग बदले

बलिया की ओर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई गाड़ियों के मार्ग बदले

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत रसड़ा-चिलकहर-फेफना खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इन्टरलाकिंग तथा नान इन्टरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रिषिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा।

निरस्तीकरण

– बलिया से 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– शाहगंज से 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– जयनगर से 16 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

– अजमेर से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

गाड़ियों का नियंत्रण

– सूरत से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– सूरत से 14 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– सूरत से 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रिशिड्यूलिंग

– गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस 60 मिनट रिषिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– बलिया से 16 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विषेष गाड़ी 30 मिनट रिषिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– बलिया से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विषेष गाड़ी 60 मिनट रिषिड्यूल कर चलायी जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें