छपरा: इंटर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से अनुतीर्ण परिक्षार्थियो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
बुधवार को पटना में परीक्षार्थियों पर हुई पुलिसिया कारवाई एवं इंटर परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों की बढ़ी अधिकाधिक संख्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आक्रोश मार्च निकला गया.
परिषद् के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला घुमाते हुए सरकार की शिक्षा प्रणाली एवं नीतियों के खिलाफ आक्रोशपूर्ण आवाज लगाई जा रही थी. विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला भी फूँका. इस दौरान मुख्य रूप से नवलेश कुमार, आकाश कुमार मोदी सहित दर्ज़नो सदस्य मौजूद थे.