ABVP 10 फरवरी को छात्र सम्मेलन का करेगा आयोजन

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई की बैठक स्थानीय कार्यालय में रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० डाँ० कुमार मोती ने कहा कि प्रदेश मे व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, शिक्षको की कमी, छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने ,जयप्रकाश विश्वविधालय मे स्नातक की परीक्षा मे देरी के खिलाफ छात्रों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में आगामी 10 फरवरी को छपरा में ऐतिहासिक विशाल छात्र सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.

इस सम्मेलन मे पूरे जिला से 5000 छात्र सम्मलित होगे. सम्मेलन की सफालता हेतु जिला संयोजक-आकाश कुमार, प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य, अनूप कुमार सिंह, बंशीधर कुमार, अकाश कुमार मोदी, अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, प्रतिक कुमार, रवि पाण्डेय, करण कुमार, सुबोध शर्मा, अपूर्व, दीपक मद्देशिया के बीच कार्यो का विभाजन हुआ.

बैठक में प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य -आशुतोष कुमार रितेश, अमरेंद्र चौरसिया, सोनपुर नगर मंत्री-विकाश किशोर गौतम, अंकित सिंह, चन्दन सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक के पूर्व पटना में हुए नाव दुर्घटना मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया.  

0Shares
A valid URL was not provided.