31 अक्तूबर तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करें: आयुक्त

31 अक्तूबर तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करें: आयुक्त

Chhapra: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमंडल स्तरीय आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुयी.

बैठक में आयुक्त ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 31 अक्तूबर तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. अपात्र लाभूको का नाम अंत्योदय की सूची से हटाकर वैसे लाभूकों का नाम जोड़े जो इसकी पात्रता रखते है. उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सभी आपूर्ति विभाग से जुड़े पदाधिकारी विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार ससमय कार्य करें. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों में कार्य करने की पूरी क्षमता है. वे अपने क्षमता के अनुसार कार्य कर ससमय आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करेंगे. उन्होंने कहा कि आधार के साथ मोबाईल नं0 भी दें.
आयुक्त ने आधार सीडिंग प्रमंडल स्तरीय समीक्षा करते हुए पाया कि सारण में आरसी 01 82 प्रतिशत आरसी 02 53 प्रतिशत गोपालगंज में आरसी 01 84 प्रतिशत, आरसी 2 55 प्रतिशत एवं सीवान में आरसी 01 85 प्रतिशत एवं आरसी 02 का कार्य 62 प्रतिशत हुआ है. नगर पंचायत सारण में आरसी 01 66 प्रतिशत, आरसी 02 36 प्रतिशत, सीवान में आरसी 01 53 प्रतिशत एवं आरसी 02 25 प्रतिशत एवं गोपालगंज में आरसी 01 78 प्रतिशत तथा आरसी 02 46 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हुआ है. उन्होंने आरसी- 01 और आरसी- 02 में कम प्रतिशत प्राप्त करने वाले जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हालत में 20 दिनों के अंदर आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर 2017 तक आधार सीडिंग का कार्य पूरा करने का लक्ष्य केन्द्र सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया था लेकिन बाढ़ के कारण इसे 31 अक्तूबर 2017 तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना से जिस आपात्र लाभुकों का पहचान कर लिया गया है, उन्हें राशन नहीं दें. अब कोई भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनाज का उपावंटन नहीं करेगा. अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक दिन शाम 07 बजे प्रखंड कृा पदाधिकारी के साथ बैठक कर आधार सीडिंग के कार्य का अनुश्रवण करेंगे. उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कम होने का मतलब ही भ्रटाचार को इंगित करना है. आधार सीडिंग इसलिए किया जा रहा है कि वास्तविक लाभूकों को लाभ मिल सकें.
आयुक्त ने कहा कि अभी तक आधार सत्यापन में 40 प्रतिशत आधार ही सही निकला है. 60 प्रतिशत आधार को फिर से सत्यापन करना है. उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर गड़बड़ी पायी जायेगी, निश्चित रूप से उस स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. अभी तक सारण जिले में 17,747, सीवान में 28,723 एवं गोपालगंज में 22,178 अपात्र लाभूकों को हटाया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभुकों से आधार कार्ड प्राप्त कर आधार सीडिंग किया जाय. जो आधार नहीं देते है उनलोगो को राशन नहीं दिया जाय.
बैठक में आयुक्त श्री नर्मदेश्वर लाल के साथ विशेष सचिव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग श्री भरत दूबे, आयुक्त के सचिव राजेश कुमार, सारण प्रमंडल के सभी अनुमंडलाधिकारी, सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें