छपरा: सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने जिले के 2 ओपी और 7 थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.
एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापना के दो वर्ष पूरा होने और थानाध्यक्ष का पद रिक्त होने पर तबादले की कार्रवाई की है.
हृदयानंद सिंह को जलालपुर, मुमताज आलम को डोरीगंज, अजय कुमार मिश्र को कोपा, प्रवीण कुमार को जनता बाजार, बोया लाल पासवान को एसटी एससी, अरविंद पासवान को इसुआपुर, सतीश कुमार 1 को हरिहरनाथ ओपी, सतीश कुमार 2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वही इसुआपुर थानाध्यक्ष राणा प्रसाद को टाउन थाना में पदस्थापित किया गया है.