Chhapra: विगत 9 फ़रवरी को मुफ्फसिल थानान्तर्गत शक्तिनगर में हुए मोबाईल एवं 10,000 नगद लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रियांशु कुमार सिंह, सिद्धार्थ पांडेय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा पूछताछ में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर मोबाईल दुकानदार रंजन कुमार पाण्डेय एवं सुरज कुमार को गिरफ्तार कर लूटी गई मोबाईल Realme 9 Pro Max को बरामद किया गया. अपराधकर्मी रंजन कुमार पाण्डेय द्वारा लूट की गई मोबाईलों का खरीद – बिक्री किया जाता है.
गिरफतार अपराधकर्मियों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रूपयों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.
