रोजगार मेले में छपरा नगर निगम ने स्टॉल लगाकर 150 युवाओं को दिलाई नौकरी

रोजगार मेले में छपरा नगर निगम ने स्टॉल लगाकर 150 युवाओं को दिलाई नौकरी

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले के दूसरे दिन भी सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया. इस मौके पर छपरा नगर निगम ने भी अपना स्टॉल लगाकर युवक और युवतियों की काउंसलिंग किया. दरअसल शहरी समृद्धि योजना के तहत छपरा नगर निगम द्वारा रोजगार मेले में स्टॉल लगाया गया है. जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक-युवतियों को स्किल हाट कंपनी में रोजगार दिया गया. इसके तहत नगर निगम द्वारा कुल डेढ़ सौ युवक और युवतियों को अप्वाइंटमेंट लेटर भी सौंपा गया. इन अभ्यर्थियों को आईटी सेक्टर के साथ अपैरल सेक्टर में नौकरी मिली. इन सभी डेढ़ सौ युवक-युवतियों का प्रशिक्षण छपरा के विभिन्न सेंटरों पर 6 महीने पहले हुआ था. जिसके बाद आप इन्हें रोजगार मेले में नगर निगम द्वारा रोजगार मुहैया कराया गया है. ये अभ्यर्थी पटना, नोएडा, कोलकाता और रांची जाकर नौकरी करेंगे. इन्हें 9400 से लेकर ₹11000 तक का मंथली पैकेज दिया गया है. रोजगार मिलने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी भी देखी गयी. इसके अलावा 225 अभ्यर्थियों को कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग भी कराया गया. अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद सिटी मैनेजर आशिक सिराज ने बताया कि इन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर दे दिया गया है आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी. वहीं इस अवसर पर सिटी मिसन प्रबन्धक आरिफ हुसैन भी उपस्थित थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें