नगर निकाय चुनाव: प्रथम चरण का प्रचार थमा, 18 को होगा मतदान

नगर निकाय चुनाव: प्रथम चरण का प्रचार थमा, 18 को होगा मतदान

 

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सारण जिले के छह नगर पंचायतों में शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम गया। जिनमें सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिवीलगंज, एकमा और परसा बाजार नगर पंचायत शामिल हैं।

इन छह नगर पंचायतों केलिए 18 दिसंबर को मतदान होगा। जिसे लेकर मढ़ौरा के एसडीएम कार्यालय में बने डिस्पैच सेंटर से कर्मियो को भेजा गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिविलगंज के कुल 21 वार्डो में 43 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत एकमा में कुल 19 वार्डो में 39 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत परसा बाजार में कुल 22 वार्डो में 45 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत सोनपुर में कुल 21 वार्डो में 37 मतदान केन्द्र,
नगर पंचायत दिघवारा में कुल 18 वार्डो में 34 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत मढ़ौरा में कुल 16 वार्डो में 30 मतदान केन्द्र है। जहाँ दिनांक 18 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए नगर निकायवार, वार्डवार सेक्टर से सम्बद्ध मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सेक्टर दंडाधिकारी अपने सेक्टर से संबंद्ध मतदान केन्द्रों एवं इससे संबंद्ध गांव, टोले, मुहल्ले विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोले, मुहल्लों का भ्रमण किया जाएगा। सेक्टर दंडाधिकारी विशेष रूप से कमजोर वर्गों के टोले, मुहल्लों के मतदाताओं की पहचान एवं
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ध्यान केन्द्रित करेंगे एवं संबंधित थानाध्यक्ष से विमर्श कर प्रतिवेदन अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।

चुनाव के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसी दिन अपना प्रतिवेदन विधि व्यवस्था कोषांग एवं जिला पंचायत कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के दौरान सभी सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी
मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहने एवं अपने कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है। वही सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से वे
तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, व्यवस्था कोषांग (जिला गोपनीय शाखा) को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें