छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या और राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में भाजपा नेताओं ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजपा नेताओं ने पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हो रहे जानलेवा हमलों की कड़ी निंदा की.
इस विरोध प्रदर्शन में मानस सिंह,सुपेन्द्र नाथ चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.