छपरा: सत्र 2014 के पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन में हुई अनियमितता को लेकर छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में जेपी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान गुस्साए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष(DSW) ए.के.सिंह को चूड़ी पहनाने की भी कोशिश की गई.
छात्र राजद अध्यक्ष प्रिन्स कुमार सिंह ने बताया कि 2014 में ली गई बीए पार्ट वन की परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं सुधार गया है. पिछले वीसी के कार्यकाल में जिन छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड किया गया था उन्हें भी फेल किया गया है. इसी को लेकर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया.