छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में आगामी 4 जून को लोक जन शिकायत निवारण केंद्र, दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराब बंदी, जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं की एक दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जनता का भरपूर ध्यान रखा है उनके लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों को जन जन पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए उत्त्साहित करना है.
आगामी 4 जून को प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह द्वारा लोक जन शिकायत निवारण केंद्र, दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराब बंदी के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है जिसमे सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल होंगे.