Chhapra: देशभर में 4 मई से लॉक डाउन 3.0 लागू हो जाएगा. लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों व छात्रों को ट्रेन से बिहार लाने का कार्य शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 40 दिनों से जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा राज्यों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे सारण तथा बिहार के 13 हज़ार से अधिक लोगों को राशन व अन्य मदद पहुंचाई जा चुकी है. जदयू प्रदेश सचिव द्वारा दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, केरल तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश भर के तमाम राज्यों में फंसे सारण व बिहार के लोगों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

इसकी जानकारी देते हुए शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि अब तक 13000 से अधिक लोगों को राशन पहुंचाया गया है. सारण के हजारों लोग तमाम राज्यों में फंसे हुए थे, ऐसे लोगों के लिए विशेष रुप से हेल्पलाइन नंबर जारी करके मदद पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार भी दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राशन तथा अन्य व्यवस्था मुहैया करा रही है. हालांकि अब तो ट्रेन भी मजदूरों के लाने के लिए शुरू हो गई है, उम्मीद है कि जो भी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं वह सकुशल घर लौट आएंगे.

जदयू प्रदेश सचिव द्वारा सारण में भी तमाम जगहों पर जरूरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकार के निर्देशों का पालन करना है. अभी जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह दो वक्त का भोजन है. जो हर किसी को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी गरीबों को राशन दे रही है. उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों से ना घबराने की अपील की.

A valid URL was not provided.

0Shares

Taraiya: प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के डेवढ़ी दलित व नोनिया बस्ती में सैकड़ों मजदूर व असहाय महिला पुरुषों के बीच इसुआपुर के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया.

मुखिया संगम बाबा ने बताया कि इस कोरोना महामारी की संकट में दैनिक मजदूरी करने वाले सैकड़ों महिला व पुरुष मजदूरों के समक्ष दो वक्त के भोजन की समस्या दिन प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है. लॉक डाउन के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ऐसे में लोगों का घर चलाना बड़ी समस्या बन गयी है. घर मे खाने के लिए राशन नही है. परिवार में सदस्यों की संख्या भी अधिक है. इसलिये विपदा की इस घड़ी में वैसे जरूरतमंद को चिन्हित कर सूखा राशन वितरित किया जा रहा है.

मौके पर मुखिया संगम बाबा के साथ राजेश बाबा एवं अन्य शामिल थे.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित-महादलित बस्ती में बुधवार दोपहर में अगलगी की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए जदयू नेता सन्तोष महतो ने कदम बढ़ाया है. दलित बस्ती में लगी आग से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

इस घटना जानकारी की मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष, अतिपिछिड़ा संतोष महतो के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों लक्ष्मन राम, भगवान राम जी , मालती देवी को खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद करायी.

अग्निपीड़ित दलित-महादलित समुदाय के लिए संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी दलित-महादलित समुदाय को मिलेंगी. इसे भी पढ़ें : लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल दुखित महतो की अध्यक्षता में बबन महतो, पूर्व सरपंच प्रभू राम, अजय महतो , उमेश पटेल , अनिल सिंह , मनोज कुमार महतो , रमेश राय , सुरेन्द्र महतो , गंगा महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा पूरब टोला नटबस्ती में सोमवार को हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों को जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने बर्तन, खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद् की.

इस दौरान उनके प्रतिनिधि दुखित महतो, बबन महतो, दिनानाथ महतो, अजय महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे.

श्री महतों ने कहा कि अग्नि पीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं आपदा की राशि मिलेंगी. 

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Chhapra: जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने तरैया के नन्दपुर गांव में सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में चलने हेतू अति पिछड़ा समाज को निमंत्रण दिया.

इस दौरान संतोष कुमार महतो ने कहा कि समाज को पूरा गोलबंद होकर अपने अपने तरीके से काम करने की जरूरत है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्ति पिछड़ा और दलितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़े और समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी जीवन गुजार दी. ठीक उसी तरह से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रिय महासचिव रामचन्द्र बाबू एक-एक अत्ति पिछड़ा दलित समाज को समाज मे उचित भागीदारी सुनिश्चित कर समाजिक न्याय का परिचय दिया है. जो बधाई के पात्र है.

बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री महतो ने कहा की इतना विकास किसी और नेता के बस की बात नही. सभा को संबोधित करने वाले में ज्वाला प्रसाद, सुरेन्द्र चौहान, गंगा महतो, दुधनाथ सह पंचायत समिति देवेन्द्र साह संतोष कुमार, दीपेन्द्र साह, विशाल कुमार सिंह, दुखित महतो, यसवंत कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: तरैया प्रखंड के भटोरा में ग्रामीण सड़क का विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने रविवार को शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत भटोरा में आधा किलोमीटर लंबी सड़क का विधायक ने शिलान्यास किया. यह सड़क लगभग 35 लाख की लागत से निर्माण होगा.

उद्घाटन के मौके पर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि यह ग्रामीण सड़क है, इसके बनने के बाद स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल माला से स्वागत किया और धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डॉक्टर रामप्रवेश राय, लगन राय, अशोक कुमार राय, रामबाबू राय, बिगन राय, मुकेश चौरसिया, गजेंद्र राय, देव कुमार राय, हरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आभूषण दुकान पर लूटपाट करने आए अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में आभूषण दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए कवायद तेज कर दी है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना से तरैया बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सुबह के समय अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानें खोल ही रहे थे. तब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

 

घटना की सूचना पाकर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घायल अपराधी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजू कुमार गुप्ता के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

Taraiya: तरैया विधानसभा क्षेत्र जड्यू सदस्यता अभियान मे तेजी लाने की जरूरत है उक्त बाते जड्यू नेता सह समान्यक सन्तोष कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 9अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह खुद छपरा आकर इसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा स्थल की घोषणा एक दो दिनो के बाद कर दिया जाएगा. सभी कार्यकर्ता को उस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है.
सन्तोष कुमार महतो ने कहा की अभी तक सारण जिला से लगभग 95000 हज़ार कार्यकर्ता जड्यू सदस्य बनें हैं और आगे भी रोज सदस्य रहे हैं. श्री महतो ने कहा की सदस्यता अभियान हेतु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, चन्द्र भूषण पंडित रत्नेश भास्क, हरेन्द्र महतो लगे हुए हैं.
0Shares

Taraiya: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माला बाजार से छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार सिंह है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 23 ई टिकट पुलिस जब्त किए गए हैं. टिकट की कीमत 31958 रुपये है. पुलिस ने उसके पास से प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिए.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद माला बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ एसआई सूरज थापा, एसआई जेके मिश्रा, प्रिय रंजन सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

0Shares

Taraiya: जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो ने तरैया विधानसभा क्षेत्र में जड्यू सदस्यता अभियान के बारे मे समिक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न बूथों के कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए. इस मौके पर जदयू के चंद्रभूषण पण्डिय, इसुआपुर अध्यक्ष महेश महतो, सुरेन्द्र चौहान आदि मौजूद थे.

0Shares

तरैया: विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड उसरीकला गाँव के निवासी विजय सिंह के पुत्र कांग्रेस सिंह के पुत्र तथा ग्राम इसुआपुर निवासी राजेश महतो के पुत्र की मृत्यु पानी में डूब जाने से हो गयी. उनके घर जाकर दुखी परिजनों से मिलकर शोकसंत्पत परिवार जनों को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने सांत्वना दी.

इसे भी पढे: सारण के किस प्रखंड में कितने है तालाब व पोखर, जानिए

उन्होने कहा कि ईश्वर युवकों के आत्मा को शांति प्रदान करे तथा इस दुःख घड़ी के समय में परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को दिलवाने की बात कही. उन्होने कहा कि हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु जो भी होगा करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव कोई भी स्थिति में मदद करने को तैयार रहतीं है.

इसे भी पढे: अपराधियों ने झमाझम बारिश के बीच चलती बोलेरो से महिला को फेका, मौत

इस दुख कि घड़ी मे जदयू के अत्तिपिछड़ा अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडीत, रामू चौधरी, बिकास चौहान, प्रमोद महतो, परमात्मा महतो, ओमप्रकाश महतो, चंदन महतो, त्रिलोकी महतो, सहित ग्रामीण जनता भी मौजूद थी.

0Shares