Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति अशोक कुमार झा, प्रो० सुधा बाला, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, छात्र संघ खेल सचिव सन्नी कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उदघाट्न किया.

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से किसी प्रकार का खेल आयोजित नही हो रहा था. जिसे आज शुरुआत किया जा रहा है, खेल में इस क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर योगदान रहा है. जिसे आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभाएगा.

छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में चुनाव जीतने के बाद छात्रों से किए गए वादों को निभाने में छात्रसंघ लगातार कार्यरत है. लम्बित सभी परीक्षाओं का संचालन हमारी पहली प्राथमिकता थी. जिसे पूरा कराकर कई वर्षों से स्थिर खेल प्रतियोगिता का भी आज शुरुआत कर दिया गया. आगे भी छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहेगा.

प्रतियोगिता में जगदम कॉलेज से प्रिंस कुमार, मकेश्वर पंडित, मनीष कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, इंजीनियर कुमार,सौरभ सिंह, जेपीएम कॉलेज से जूही कुमारी, आर्या श्री सत्संगी, जगलाल चौधरी से मोनार्क कुमार, सन्नी कुमार सिंह, कमला राय कॉलेज से नवीन कुमार सिंह, मजरुल हक़ डिग्री कॉलेज तरवारा से प्रिन्स कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से अमित कुमार सिंह, एच० आर० कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार सिंह प्रतिभागी के रूप में खेल में हिस्सा लिया.

सतरंज प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मेनहाज कुमार और अरबिन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक हरिश्चंद्र राय ने किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से अभाविप के नवलेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, वंशीधर कुमार, विष्णुशरण तिवारी, दिवाकर कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, माधुरी कुमारी, संध्या कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

0Shares

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की यूकी इरी को 6-2 से धूल चटाई. पूरे मुकाबले में विनेश ने जबरदस्त खेल दिखाया और जापानी पहलवान पर हावी रहीं.

विनेश ने पहले राउंड में आते ही चार अंक ले झटके और जापानी खिलाड़ी पर दबाव बना दिया. दूसरे राउंड में विनेश ने समय बिताते हुए शानदार डिफेंस के साथ अपनी बढ़त को कायम रखा स्वर्ण जीता. अंतिम 30 सेकेंड में विनेश ने दो अंक लेते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के बीच खेलो को बढ़ावा देने के कि लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को जेपीयू के सीनेट हाल में कराई जायेगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 अगस्त को 11बजे दिन में कुलपति द्वारा किया जायेगा.

कौन ले सकते हैं हिस्सा

शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एंव संबद्ध महाविद्यालय एंव स्नातकोत्तर विभाग के छात्र -छात्रा भाग ले सकते हैं. इसमे हिस्सा लेने के लिए 100 रुपये का शुल्क भी रखा गया है.

ये हैं शर्तें:

  1. छात्र /छात्रायें नामांकित हो.
  2. उनके पास अपना पहचान पत्र एंव महाविद्यालय के खेलकूद अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र हो.
  3.  प्रतियोगियों को दिनांक 24 अगस्त 2018 को 10 बजे विश्वविद्यालय के सीनेट भवन में रिपोर्ट करनी है.

0Shares

Chhapra/Patna: कबड्डी के सारण टीम के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार जूनियर टीम में हुआ है. सारण के दो खिलाडी सौरभ और विकास बिहार के जूनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है.

अब ये जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेंगे.

विगत दिनों खेले गए बिहार स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप से सारण की टीम बाहर चुकी है. पटना में खेले गये नॉकआउट मुकाबले में खगड़िया ने सारण को हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह सारण का स्टेट चैंपियन बनने का सपना इस साल टूट गया. इस प्रतियोगिता की जोनल विजेता रही सारण को क्वाटर फाइनल में मुकाबले में खगड़िया ने 36-27 से हराया.

मुकाबले के बाद सारण के सौरभ कुमार सिंह को बेस्ट रेडर और विकास कुमार यादव को बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब मिला था. 

 

0Shares

Chhapra: शहर में खेले जाने वाले 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता देव कुमार सिंह ने की.

इस मौके पर राणा प्रताप सिंह को प्रतियोगिता का अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह को सचिव इसके अलावें सभापति बैठा को कोषाध्यक्ष, पंकज कश्यप संयोजक तथा सुरेश प्रसाद सिंह को प्रतियोगिता का निदेशक बनाया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में बिहार की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें छपरा, सिवान, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम पटना में नाकआउट मैच खेलेगी.

1 अगस्त को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण एसपी हरकिशोर राय करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राज्य स्तरीय निर्णायकों को बुलाया गया है. जिसमें राजेश सिंह,पंकज चौहान, नीलेश सिंह प्रमुख हैं.

उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी ने दी.

0Shares

Chhapra: छपरा के शिशु पार्क में 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खेला जायेगा. यह निर्णय सारण जिला कबड्डी संघ की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है की बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विनय ने सूबे में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार को 9 जोन में बांटा है. वहीं प्रत्येक जोन के विजेता का मैच पटना में आयोजित कराया जाएगा. छपरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में छपरा, सिवान, मुज्ज़फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी.

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने पंकज कुमार कश्यप को सचिव, वहीं सभापति बैठा को इस प्रतियोगिता का कोषाध्यक्ष बनाया है. साथ ही साथ डॉ सुरेश प्रसाद सिंह इस प्रतियोगिता के निदेशक होंगे.

इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, देव कुमार सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सुशिल सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वधान में जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालक टीम का चयन किया गया. मुख्य चयनकर्ता के रूप में में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, पंकज चौहान, निलेश सिंह एवं जफ़र उल्लाह खान मौजूद थे.

इस अवसर पर सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से तकरीबन 123 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

चयन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद विभूति नारायण शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह को डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने पुष्प देकर सम्मानित किया.

 

14 खिलाड़ियों के नाम

1. धीरज कुमार
2. विनीत मिश्रा
3. सौरभ कुमार
4. राहुल कुमार
5. विकास कुमार
6. गोविंदा सिंह (सभी छपरा से)
7. जितेश कुमार (सोनपुर से)
8. अमित कुमार
9. ऋषभ कुमार (गोपालपुर से)
10. राजकुमार
11. बिट्टू कुमार (नारांव से)
12. दिवाकर
13. अभिषेक (आमी से)
14. विकास कुमार यादव

 

0Shares

Chhapra: भारतीय किक बॉक्सिंग संघ एवं पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा आयोजित नेशनल टेक्निकल सेमिनार सह ट्रेनिंग कैंप में बिहार संघ (कैब)के चार मेंबर को नेशनल रेफरी एवं जज की उपाधि दिया गया गया. उपाधि पाने वाले कैब के चार मेंबरों में छपरा के अनिल कार्की के साथ अन्य जिलों से तीन लोगों का चयन हुआ है. जिसमें  वर्षा रानी, पियूष कुमार, तथा अरविंद कुमार  शामिल हैं. चारों ने पिछले दिनों 12 से 15 जुलाई तक भारतीय किक बॉक्सिंग संघ एवं पंजाबी यूनिर्वसीटी पटियाला द्वारा संपन्न नेशनल रेफरी एवं जज के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण एवं टेक्निकल सेमिनार में बिहार संघ का प्रतिनिधित्व किया.

इस दौरान उन्होंने चार दिनों तक चले टेक्निकल सेमिनार सह प्रैक्टिकल वर्क शॉप में हिस्सा लेकर कंपटिशन के दौरान फेयर रेफरीशीप एवं जज के कार्यों से रूबरू हुए. सेमिनार के अंतिम दिन रीटेन एग्जाम के बाद  सफल प्रतिभागियों की नाम की घोषणा के साथ ही उन्हे नेशनल रेफरी एवं जज संबंधी संबंधी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. 

मालूम हो कि नेशनल सेमिनार में दिल्ली, तेलांगना, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी,महाराष्ट्र,हिमाचल प्रदेश,केरला समेत डेढ दर्जन से ज्यादा राज्यों के प्रतिनिधि नेशनल रेफरीशिप एवं टेक्निकल सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उधर बिहार किकबॉक्सिंग संघ के चार मेंबर को नेशनल रेफरी एवं जज का कोर्स पूरा करने पर कैब के जेनरल सेकेट्री अशोक सिंह, ट्रेजरर आलोक दूबे एवं रौशन सिंह , धीराजकांत समेत अन्य सिनियर रेफरी एवं खिलाड़ियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दिया है

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य अंडर एलेवन शतरंज प्रतियोगिता में छपरा की दो बहनों ने शहर का नाम रौशन किया है. मुजफ्फरपुर में खेले जा रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में तान्या ने पूरे बिहार में 10 वां स्थान प्राप्त किया है. यह दोनों बहनें छपरा के पंकज कुमार वर्मा की पुत्री है.

जिला शतरंज संघ सारण ने अपने बैनर तले इन दोनों बहनों को मुजफ्फरपुर में होने वाले बिहार राज्य अंडर एलेवन चेस चैंपियनशिप 2018 में प्रतिभागी बनाया था. जहां तान्या ने पूरे बिहार में बालिका वर्ग में 10 वां स्थान प्राप्त किया है. 5 वी में पढ़ने वाली तान्या ने बताया कि उन्हें शतरंज खेलने की प्रेरणा, पड़ोस में रहने वाले एक छात्र से मिली थी ये आगे भी इसी तरह खेलना चाहती है.

0Shares

Chhapra: छपरा के अमित कुमार दुबे  को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का फिजियो बनाया गया है. अमित को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए U-19 टीम के फिजियो के पद पर नियुक्त किया गया है. वो अमनौर के मुरा निवासी अवधेश कुमार दुबे के पुत्र हैं. डॉ दुबे को भारतीय टीम के फिजियो बनाए जाने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की.

डॉ दुबे झारखंड की रणजी टीम से लगभग 10 सालों से जुड़े हैं. साथ ही वे पिछले साल अप्रैल से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सेवा दे रहे है. इसके अलावे डॉ दुबे इंडिया ए, देवघर व दिलीप ट्राफी में सम्बंधित टीम को फिजियो की सेवा प्रदान किया है.

इस दौरे में भारतीय टीम 12 और 13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद 16 से 19 जुलाई को पहला चार दिवसीय मैच, 23 से 26 जुलाई को दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी. जिसके बाद 29 जुलाई से 9 जुलाई तक एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस पूरे दौरे में डॉ अमित भारतीय खिलाड़ियो के साथ अपनी सेवा देंगे.

0Shares

Chhapra: दिघवारा के रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में संपन्न 5वी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छपरा के खिलाड़ियों प्रर्दशन बेहतर रहा. छपरा के एसएसपी सेंट्रल स्कूल एवं छपरा वॉरियर क्लब के सभी 10 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जंहा व्यक्तिगत रूप से मेडल हासिल करने में सफल रहे.

 

वही पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की बदौलत सारण टीम को प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग का ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी हासिल हुआ. सारण टीम में छपरा से तीन लड़कियां समृद्धी सुर्यवंशी, रूखसार तब्ससुम, पूजा कुमारी, लड़कों में समीर पटेल, विज्ञान श्रीवास्तव, रोहित राज सिंह, सार्थक सिंह, रनोज प्रताप सिंह, छोटू कुमार, मनीष कुमार शामिल थें.

बताते चलें की पिछली बार टीम को प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान हासिल हुआ था. उधर छपरा के बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियेागिता में बेहतर प्रर्दशन व सब जूनियर वर्ग का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल होने पर एसएसपी स्कूल की प्राचार्य प्रिया सिंह, जिला योग संघ के सचिव सुजीत कुमार, डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काई कान फाउंडेशन के सेंसई दीपक कुमार ने भी सभी बच्चों को इस उपलब्धी के लिए बधाई देते हुए उन्हे आगे भी मेहनत जारी रखने को कहा.

मालूम हो कि बीते 7 एवं 8 जुलाई को संपन्न राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सारण समेत सीवान, हाजीपुर, पटना, बेगुसराय, भागलपुर समेत विभिन्न जिलों के खिलाड़ी पहुंचे थें. वही किक बॉक्सिंग के साथ ही राज्य स्तरीय बॉक्सिंग के जुनियर वर्ग में आरडीएस स्पोर्टस क्लब पंचपटिया के प्रभात कुमार ने 53 किलो भारवर्ग में गोल्ड, 50 किलो वर्ग में बिट्‌टू ने सिल्वर एवं 32 किलो भारवर्ग में रौशन ने ब्रांज मेडल हासिल कर अपने क्लब का नाम बढ़ाया है.
खिलाड़ियों की सफलता पर क्लब के सचिव सह कोच राजेश सिंह, अध्यक्ष डा.मुकेश सिह, गोपाल जी सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हे सम्मानित भी किया.

 

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर में पंचायत भवन के समीप वाले खेल मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. उदघाट्न जनता बाजार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं कमलदेव राय ने संयुक्त रुप से किया.

उदघाट्न मैच सरेया व जलालपुर गांव के बीच खेला गया. सरेया टीम के कप्तान आफताब आलम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सरेया टीम ने जलालपुर टीम को आठ पॉइंट से पराजित किया. टूर्नामेंट के संयोजक विनोद राय ने बताया कि आठ टीमें इसमे भाग ले रही है तथा फाइनल मैच 17 जुलाई को होगी.

मौके पर लक्ष्मण राय, रमेश साह, उपेंद्र यादव, मुरारी यादव, विजय राय, संजीव यादव, राजू सोनी आदि मौजूद थे.

 

0Shares