छपरा में आज से शुरू होगा 46 वां राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, जाने खास बातें

छपरा में आज से शुरू होगा 46 वां राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, जाने खास बातें

Chhapra: शहर में खेले जाने वाले 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता देव कुमार सिंह ने की.

इस मौके पर राणा प्रताप सिंह को प्रतियोगिता का अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह को सचिव इसके अलावें सभापति बैठा को कोषाध्यक्ष, पंकज कश्यप संयोजक तथा सुरेश प्रसाद सिंह को प्रतियोगिता का निदेशक बनाया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में बिहार की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें छपरा, सिवान, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम पटना में नाकआउट मैच खेलेगी.

1 अगस्त को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण एसपी हरकिशोर राय करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राज्य स्तरीय निर्णायकों को बुलाया गया है. जिसमें राजेश सिंह,पंकज चौहान, नीलेश सिंह प्रमुख हैं.

उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें