Chhapra/Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के इंडोर सपोर्ट कॉम्लेक्स सिकंदरपुर में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय 9वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने 23 पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में 25 जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सारण जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्ग भार में कुल 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किये।

खेल का समापन बिहार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वुशू खेल लगातार बिहार को सर्वाधिक पदक दिलाकर बिहार का नाम रौशन कर रही है इसे और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

वहीं सारण टीम के कोच वरुण कुमार और जज विनय पंडित ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी खुश हैं. खिलाड़ी अगले प्रतियोगिता में और ज्यादा से ज्यादा पदक लाकर सारण का नाम फिर से रौशन करेंगे. वही सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बढ़ते लोकप्रियता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह भी खेल से जुड़े हैं और खेल के लिए वह हमेशा खड़े हैं. वहीं संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह व अन्य सदस्यों ने सारण टीम को बधाई दी है.

सब जूनियर बालिका वर्ग:-
वंदना कुमारी -28 किलो – रजत पदक।
मुस्कान परवीन -40 किलो- कांस्य पदक ।
दीप्ति प्रिया – 44 किलो -कांस्य पदक।

जूनियर बालिका वर्ग :-

सुप्रिया कुमारी -40 किलो- स्वर्ण पदक।
ईशा जयसवाल – 44किलो रजत पदक।
पल्लवी राज – 52 किलो रजत पदक
प्रियंका कुमारी – 65 किलो रजत पदक

सीनियर बालिका वर्ग:-

नूरजहां – 40 किलो रजत पदक
# सब जूनियर बालक वर्ग:-

कुणाल कुमार – 28 किलो रजत पदक
राजा कुमार -40 किलो
स्वर्ण पदक
आयुष राज -40 किलो
रजत पदक
कौसल कुमार -48 किलो
कांस्य पदक
वैभव कुमार – 52 किलो
कांस्य पदक
प्रभात कुमार -60 किलो
कांस्य पदक

जूनियर बालक वर्ग:-

विशाल कुमार -45 किलो
कांस्य पदक
हर्षित कुमार -75 किलो
रजत पदक
मो. शाद – 80 किलो
स्वर्ण पदक
बाबुल कुमार – 85 किलो

सीनियर बालक वर्ग:-

अभिषेक कुमार गुप्ता -70 किलो
रजत पदक
उत्कर्ष भारद्वाज -80 किलो
रजत पदक
सुभम सिंह -85 किलो
स्वर्ण पदक

 

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में माँ सायन्स इंस्टीट्यूट में आयोजित जिला जूनियर (अंडर 19) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्षा स्वराज ने खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि बालक वर्ग में खिताब पर शुभंकर कुमार ने कब्जा जमाया.

इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: सारण के इसुआपुर में 7 बच्चों की डूबने से मौत, गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने शतरंज को व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक बताया. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामजी चौधरी ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. स्वागत भाषण उपेन्द्र कुमार सिन्हा, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमार शुभम ने किया.

मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं संयोजक सन्नी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

बालिका वर्ग
1. वर्षा स्वराज
2. सान्या
3. भूमि गिरी
4. तान्या

बालक वर्ग
1. शुभंकर कुमार
2. राजशेखर
3. अश्वनी गिरि 4. शिवम आनंद

चयनित खिलाड़ी 10 अगस्त से मोतिहारी में आयोजित बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण की 10 सदस्यीय गाइड टीम राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना हुई.

छपरा जंक्शन पर भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) ज्ञानती सिंह तथा जिला संयुक्त सचिव मंजू वर्मा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

जाँच शिविर स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय पटना द्वारा वातायन उच्च विद्यालय सिवान में आयोजित किया गया है. जिसमें सारण और सीवान की गाइड भाग लेगी. यह शिविर 5 दिनों तक चलेगी. जिसमें गाइड को विभिन्न जाँचो से गुजरना होगा. उसके उपरांत उतीर्ण होने पर राज्यपाल के द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

  • सारण जिला कबड्डी असोशिएशन ने दी बधाई
  • सारण का लहराया परचम, तेलुगू टाइटन जूनियर मे हुआ चयन 

(कबीर की रिपोर्ट)

जस्ट कबड्डी लीग में सारण के एकमात्र खिलाड़ी ओम सम्राट का चयन तेलुगू टाइटन जूनियर में हुआ है. फिलहाल हरियाणा में प्रैक्टिस कर रहे हैं. विगत दिनो हुये कबड्डी लीग में 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें तेलुगू टाइटन जूनियर की ओर से सारण के कबड्डी खिलाड़ी ओम सम्राट खेल रहे थे.

इसे भी पढे:  देखिये कौन-सी कार से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

ओम सम्राट ने बताया कि जय गोविंद हाई स्कूल दिघवारा में प्रैक्टिस करने के बाद जानकारी मिली कि छपरा के शिशु पार्क में अभ्यास कराया जाता है. सारण जिला कबड्डी असोशिएशन द्वारा अभ्यास के दौरान ही पिछले वर्ष आगरा में ट्रायल देने के बाद टेलगु टाइटन ने अपनी टीम में चयन किया. पिछले दो महीने से हरियाणा में प्रैक्टिस कर रहे है.

इसे भी पढे: JPU पार्ट-1 परीक्षा में रामजयपाल कॉलेज में दिखी कुव्यवस्था, छात्रों ने स्टोर रूम में जमीन पर बैठ दी परीक्षा

उन्होने बताया कि बचपन से ही कबड्डी खेलने का शौक था, अपने गाँव मे कबड्डी खेला करता था. जब से प्रो कबड्डी आया तब से एक उम्मीद जगी कि इस क्षेत्र मे विकास हो सकता है. नई ऊर्जा के साथ दिघवारा से छपरा जाकर शिशु पार्क में प्रतिदिन अभ्यास करता था. हमारे कोच पंकज कश्यप और सुरेश सिंह द्वारा कबड्डी के गुण के साथ स्नेह और आशीर्वाद कि बदौलत यहाँ तक पहुंचा हूँ.

इसे भी पढे: Inner wheel club chapra की अध्यक्ष बनी अनुराधा, अपर्णा बनी सचिव

टेलगु टाइटन जूनियर में चयन के बाद दिघवारा के सीतलपुर गाँव के बाबू टोला मे खुशी की लहर है. ओमसम्राट के पिता पवन सिंह और माता लीलावती देवी ने कहा कि बचपन से ही कबड्डी के प्रति लगाओ रहा है, घर की तरफ से भी कबड्डी के प्रति लगाओ को देखते हुये खेलने की छुट दी गयी. हमे खुशी है और आशा है कि आगे भी बेहतर करेगा.

सारण जिला कबड्डी असोशिएशन ने बधाई देते हूए ओमसम्राट के उज्जवल भविष्य की कामना की है.A valid URL was not provided.

0Shares

New Delhi: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ऐलान कर दिया गया है. विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है

वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होने वाला है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

India’s squad for 3 ODIs: Virat Kohli (Captain), Rohit Sharma (VC), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant (wk), Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Kedar Jadhav, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Navdeep Saini

India’s squad for 2 Tests: Virat Kohli (Captain), Ajinkya Rahane (VC), Mayank Agarwal, KL Rahul, C Pujara, Hanuma Vihari, Rohit Sharma, Rishabh Pant (WK) Wriddhiman Saha (WK), R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav

0Shares

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरें से सुर कोकिला लता मंगेशकर चिंतित हैं. लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावनात्मक ट्वीट करके महेंद्र सिंह धोनी से सन्यास ना लेने की अपील की है.

लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए देश को आप के खेल की जरूरत है और यह मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट के विचार भी आप मन में मत लाइए.


इतना ही नहीं नए लता मंगेशकर ने अगले ट्वीट में गुलजार का लिखा हुआ एक गीत भी शेयर किया है और लिखा है कल भले ही हम जीत ना पाए हो लेकिन हम हारे नहीं हैं.

0Shares

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद पूरा देश सदमे में है. इस हार के कारण एक क्रिकेट प्रेमी की हार्ट अटैक से मौत की खबर है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मिली हार की वजह से देशवासियों को बड़ा झटका लगा है. बताया जाता है कि बिहार में एक शख्स की इसी सदमे के कारण मौत हो गई.

मामला किशनगंज शहर के डुमरिया मोहल्ले का है. जहां सदर हॉस्पिटल कर्मी अशोक ड्यूटी के बाद घर आकर मैच देख रहा था. भारत की हार के बाद उसे हार्टअटैक आया और बेहोश होकर गिर गया. परिवारवाले उसे हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

0Shares

Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

0Shares

Chhapra: पटना में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण के प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 सदस्य टीम का चयन किया गया. इस टीम के गठन से पूर्व विभिन्न प्रखंडो में साइकिलिंग प्रतियोगिता करा कर उत्कृष्ट करने वाले खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया गया.

सारण टीम में पांच बालिका तथा दस बालक चयन किया गया है. जो 13 जुलाई से 14 जुलाई तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. महिला टीम के कोच के रूप में संयुक्त सचिव साइकिलिंग संघ की रीता पाल तथा पुरुष वर्ग में टीम के कोच के रूप में सारण साइकिलिंग के सदर सचिव अमन राज को बनाया गया.

पुरूष वर्ग में खिलाड़ी का नाम -आदर्श, रिशभ, सुधीर ,अजीत, रौशन,सक्षम, रॉकी, रमेश तथा महिला वर्ग में रोशनी, मांजू, तनु,सोनम, नेहा शामिल है. इस चयन कीजानकारी सारण साइकिलिंग संघ के सचिव परभातेश कुमार तथा खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी. साथ ही युवा समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह को सारण साइकिलिंग एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले की वुशू (मार्शल आर्ट) की दो बालिका खिलाड़ियों को आगामी वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को यह सम्मान मिलेगा. वुशू खेल में प्रत्येक वर्ष खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवाते है.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook हुआ डाउन, यूजर्स रहे परेशान

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया है.


मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव विनय पंडित और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 286 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए बुमराह ने 4, पंड्या ने 3 और भुवी-चहल ने 1-1 विकेट लिया. भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 104 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बांग्लादेश ने पहला विकेट 10वें ओवर में गंवाया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल को 22 रन पर बोल्ड किया. 15वें ओवर में सौम्य सरकार हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. उन्होने 33 रन बनाए. रहीम ने 24 रन बनाए. पंड्या ने 30वें ओवर में लिट्टन दास को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत को पांचवीं कामयाबी 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने मोसाद्देक हुसैन को 3 रन पर बोल्ड किया. शाकिब अल हसन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि उन्हें पंड्या ने 66 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद शब्बीर रहमान और सैफुद्दीन ने 66 रनों की साझेदारी की, जिसे बुमराह ने शब्बीर रहमान को बोल्ड कर तोड़ा.

इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 315 रनों का लक्ष्य दिया. सबसे ज्यादा 104 रन रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में शतक ठोका. इस वर्ल्ड कप में ये उनका चौथा शतक है. रोहित एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. आपको बता दें रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो सचिन के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. के एल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े. विराट कोहली 26 रन पर आउट हुए. पंड्या तो खाता भी नहीं खोल पाए. रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वो 48 रन पर आउट हुए. धोनी ने 35 रनों की अहम पारी खेली.

0Shares

ICC CWC2019 में उस समय एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब अचानक सभी खिलाडी जमीं पर लेट गए. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में मैच के 48वें ओवर में खिलाड़ी अचानक ग्राउंड में लेट गए.

दरअसल, इस ओवर में मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया. जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी परेशान हो गए. खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान में लेट गए.

इसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रूका और फिर दोबारा शुरू हो गया.

0Shares