WORLD CUP: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को 28 रनों से हराया

WORLD CUP: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को 28 रनों से हराया

एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 286 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए बुमराह ने 4, पंड्या ने 3 और भुवी-चहल ने 1-1 विकेट लिया. भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 104 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बांग्लादेश ने पहला विकेट 10वें ओवर में गंवाया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल को 22 रन पर बोल्ड किया. 15वें ओवर में सौम्य सरकार हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. उन्होने 33 रन बनाए. रहीम ने 24 रन बनाए. पंड्या ने 30वें ओवर में लिट्टन दास को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत को पांचवीं कामयाबी 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने मोसाद्देक हुसैन को 3 रन पर बोल्ड किया. शाकिब अल हसन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि उन्हें पंड्या ने 66 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद शब्बीर रहमान और सैफुद्दीन ने 66 रनों की साझेदारी की, जिसे बुमराह ने शब्बीर रहमान को बोल्ड कर तोड़ा.

इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 315 रनों का लक्ष्य दिया. सबसे ज्यादा 104 रन रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में शतक ठोका. इस वर्ल्ड कप में ये उनका चौथा शतक है. रोहित एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. आपको बता दें रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो सचिन के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. के एल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े. विराट कोहली 26 रन पर आउट हुए. पंड्या तो खाता भी नहीं खोल पाए. रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वो 48 रन पर आउट हुए. धोनी ने 35 रनों की अहम पारी खेली.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें