9वीं बिहार वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने किया कमाल, जीते 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल

9वीं बिहार वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने किया कमाल, जीते 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल

Chhapra/Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के इंडोर सपोर्ट कॉम्लेक्स सिकंदरपुर में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय 9वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने 23 पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में 25 जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सारण जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्ग भार में कुल 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किये।

खेल का समापन बिहार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वुशू खेल लगातार बिहार को सर्वाधिक पदक दिलाकर बिहार का नाम रौशन कर रही है इसे और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

वहीं सारण टीम के कोच वरुण कुमार और जज विनय पंडित ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी खुश हैं. खिलाड़ी अगले प्रतियोगिता में और ज्यादा से ज्यादा पदक लाकर सारण का नाम फिर से रौशन करेंगे. वही सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बढ़ते लोकप्रियता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह भी खेल से जुड़े हैं और खेल के लिए वह हमेशा खड़े हैं. वहीं संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह व अन्य सदस्यों ने सारण टीम को बधाई दी है.

सब जूनियर बालिका वर्ग:-
वंदना कुमारी -28 किलो – रजत पदक।
मुस्कान परवीन -40 किलो- कांस्य पदक ।
दीप्ति प्रिया – 44 किलो -कांस्य पदक।

जूनियर बालिका वर्ग :-

सुप्रिया कुमारी -40 किलो- स्वर्ण पदक।
ईशा जयसवाल – 44किलो रजत पदक।
पल्लवी राज – 52 किलो रजत पदक
प्रियंका कुमारी – 65 किलो रजत पदक

सीनियर बालिका वर्ग:-

नूरजहां – 40 किलो रजत पदक
# सब जूनियर बालक वर्ग:-

कुणाल कुमार – 28 किलो रजत पदक
राजा कुमार -40 किलो
स्वर्ण पदक
आयुष राज -40 किलो
रजत पदक
कौसल कुमार -48 किलो
कांस्य पदक
वैभव कुमार – 52 किलो
कांस्य पदक
प्रभात कुमार -60 किलो
कांस्य पदक

जूनियर बालक वर्ग:-

विशाल कुमार -45 किलो
कांस्य पदक
हर्षित कुमार -75 किलो
रजत पदक
मो. शाद – 80 किलो
स्वर्ण पदक
बाबुल कुमार – 85 किलो

सीनियर बालक वर्ग:-

अभिषेक कुमार गुप्ता -70 किलो
रजत पदक
उत्कर्ष भारद्वाज -80 किलो
रजत पदक
सुभम सिंह -85 किलो
स्वर्ण पदक

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें