मुंबई: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को कर दी गई. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर, युवराज सिंह और गेंदबाज हरभजन सिंह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली कप्तान और अंजिक्य रहाणे को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजरा, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, उमेश यादव

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

– पहला टेस्ट : 22-26 सितंबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)

– दूसरा टेस्ट : 30 सितंबर से 4 अक्टूबर, ईडन गार्डेंस (कोलकाता)

– तीसरा टेस्ट : 8-12 अक्टूबर, होल्कर स्टेडियम (इंदौर)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

– पहला वनडे : 16 अक्टूबर, एचपीसीए स्टेडियम (धर्मशाला)

– दूसरा वनडे : 19 अक्टूबर, फिरोजशाह कोटला (दिल्ली)

– तीसरा वनडे : 23 अक्टूबर, पीसीए स्टेडियम (मोहाली)

– चौथा वनडे : 26 अक्टूबर, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (रांची)

– पांचवां वनडे : 29 कक्टूबर, विशाखापट्टनम

0Shares

मढौरा: मढौरा उच्च विद्यालय के प्रांगण के खेल मैदान मे मढौरा और जलालपुर के टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. मढ़ौरा की टीम ने जलालपुर की टीम पर 4-1 की बड़ी जीत दर्ज की.

मढ़ौरा की टीम शुरू से ही जलालपुर की टीम पर हावी रही. खेल के समाप्त होने तक जलालपुर ने एक और मढ़ौरा की टीम ने छार गोल किये थे. विजयी मढौरा टीम के कप्तान बंटी कुमार को मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने संयुक्त रुप से शील्ड प्रदान किया.

बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मढौरा टीम के राहुल कुमार को दिया गया. खेल के उपरान्त मढौरा के पुराने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर  मढौरा एसडीओ संजय राय ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल उचित प्लटेफार्म की ज़रूरत है.

इस मौके पर राजद के सारण जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, बांके लाल ठाकुर, उमेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य एवं सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गई. स्थानीय सोलंकी बी.एड. कालेज में आयोजित बैठक में जिले के 20 प्रखंड के संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से वर्ष 2016-2017 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. साथ ही इस वर्ष के लिए कबड्डी संघ की योजना एवं बजट की रणनीति भी तैयार की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने आगामी अक्तूबर माह में पटना में आयोजित हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता की जानकारी दी. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के चयन, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण तथा टीम के संयोजन को लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्यों को तैयारी प्रारंभ करने को कहा. जिससे कि सारण जिला की टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकें. साथ ही आगामी माह में जिले के विभिन्न प्रखंडो में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का प्रारूप तैयार करने को कहा जिससे युवा बालक बालिकाएं इस खेल के प्रति आकर्षित हो सके.

बैठक में जिले के सभी विद्यालयों में कबड्डी खेल के प्रोत्साहन तथा इच्छुक विद्यालय को संघ की तरफ से कोच मुहैया कराने की बात पर सहमति बनी.

सारण जिला कबड्डी संघ की कार्यकारिणी

संरक्षक मंडल: डॉ. एच. के. वर्मा, राणा प्रताप सिंह उर्फ़ डब्लू , सीमा सिंह, हरेन्द्र सिंह, देव कुमार सिंह
अध्यक्ष: रमाकांत सिंह सोलंकी

उपाध्यक्ष: पुरुषोतम सिंह गुड्डा, अभय कुमार सिंह उर्फ़ भूलन सिंह, हेमंत कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार शर्मा उर्फ़ बर्मन

सचिव: डॉ सुरेश कुमार सिंह

संयुक्त सचिव: पंकज कुमार कश्यप, यशपाल कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, किशोर कुणाल, राजेश कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, सतीश कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष: सभापति बैठा

इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: पैरालम्पिक खेलों से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने पैरालम्पिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा एथलीट वरुण सिंह भाटी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.

इस स्पर्धा में जहां एक ओर मारियप्पन ने 1.89 मीटर की कूद लगाई. वहीं भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1.86 मीटर की कूद लगाई.

मारियप्पन थांगावेलु और वरुण सिंह भाटी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों एथलीटों को बधाई दी.

 

0Shares

कोलम्बो: शुक्रवार को जब क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले T-20 मैच में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो खेल प्रेमियों की निगाहें इस श्रीलंकाई ओपनर पर ही होंगी.

अपने 17 साल के करियर में श्रीलंका के लिए खेलते हुए दिलशान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किये हैं. अपने दिल्स्कुप शॉट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस खिलाड़ी ने 1999 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी. dilshan-2

अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाले दिलशान ने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के बीच में ही वन-डे और टी-20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था.

अपने पूरे करियर में दिलशान ने कुल 87 टेस्ट मैच में 5492 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने 330 वनडे मैचों में 39.27 की औसत से दस हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में दिलशान ने लगभग 28 की औसत से 1888 रन बनाए हैं.

अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 87 टेस्ट में 39 विकेट, 330 वनडे मैचों में 106 विकेट वहीं 79 टी-20 मैचों में 7 विकेट हासिल किये हैं.

श्रीलंका के लिए कप्तानी भी कर चुके दिलशान ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में खेला था. वहीं अंतिम वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अगस्त 2016 को खेला था.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं. वहीँ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गए हैं.

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज की समाप्ति के बाद जारी वनडे रैंकिंग में अपना आठवां स्थान बराकर रखा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत पहली बार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं.

0Shares

इंग्लैंड ने वनडे में अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया है. तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 444 रन बनाये. . जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 275 रन ही बना सकी. इस मैच में पाक को 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 171 रन बनाये. उन्होंने जो रूट (85) के साथ दूसरे विकेट के लिये 248 रन की साझेदारी की. यह इस विकेट के लिये इंग्लैंड की तरफ से दूसरी बड़ी साझेदारी है. इन दोनों के लगातार ओवरों में आउट होने के बाद बटलर (नाबाद 90) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) ने जिम्मा संभाला और चौथे विकेट के लिये केवल 12 ओवरों में 161 रन की अटूट साझेदारी करके पाकिस्तानी आक्रमण को तहस नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बटलर ने इस बीच केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकार्ड है. इंग्लैंड ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकार्ड बनाया.

इससे पहले वनडे में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटेलवीन में नौ विकेट पर 443 रन बनाये थे. इंग्लैंड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

0Shares

छपरा: खेल दिवस के अवसर पर शहर के शिशु पार्क में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सारण जिला कबड्डी एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वावधान में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

बालक वर्ग में छपरा ईस्ट और छपरा वेस्ट के बीच कड़ी टक्कर में छपरा ईस्ट ने 37 अंक अर्जित कर छपरा वेस्ट को तीन अंकों के अंतराल से पराजित किया. वही बालिका वर्ग में छपरा वेस्ट की टीम ने 47 अंक अर्जित कर छपरा ईस्ट को 12 अंकों के अंतराल से हरा दिया.

दोनों वर्ग की विजेता टीम को रोटरी छपरा के अध्यक्ष डॉ. सरोज वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, राकेश कुमार, प्रो. एम.के. शरण, एस.के. सिंह, शहजाद आलम, इनर व्हील की आशा शरण, मधुलिका तिवारी, विणा शरण ने पुरस्कृत किया. वही निर्णायक मंडल में सभापति बैठा, श्यामदेव सिंह, अमित सौरभ, पंकज कश्यप थे. इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक सारण जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजन की जाएगी.

यहाँ देखे वीडियो: खेल दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 

Santosh Kumar/Surabhit Dutt

0Shares

फ्लोरिडा: टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके साथ ही दो मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से अपने नाम कर लिया.

पहले मैच की तरह ही इस मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया. वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 गेंद में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स को छोड़ कोई क्रीज़ पर टिक नही पाया. चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अमित मिश्र ने तीन, बुमराह-शमी-आश्विन ने 2-2 विकेट लिए. बी कुमार ने एक विकेट चटकाए.

वेस्टइंडीज के 143 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज दो ओवर ही खेल पाई. बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इसी के साथ भारत ने 0-1 से सीरीज गवां दी.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी एसोसिएशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

खेल प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि खेल दिवस पर खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सारण जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग में होगी. इस प्रतियोगिता को रोटरी क्लब छपरा प्रायोजित कर रहा है.

यहाँ देखे वीडियो


स्थानीय शिशु पार्क में सोमवार शाम 4 बजे से होगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

0Shares

हैदराबाद: रियो ओलंपिक में देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़िओं का हैदराबाद में हुए सम्मान समारोह में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया. सचिन ने पहलवान साक्षी मलिक, बैंडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु और जिमनास्ट दीपा कर्माकर को सम्मानित किया. इस दौरान पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे.

रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली शटलर पीवी सिंधु, कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू कारें भेंट की. हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चमुंडेश्वरनाथ ने इन चारों खिलाड़ियों को हाल में समाप्त हुए रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए ये लग्जरी कारें भेंट में दी.

0Shares

फ्लोरिडा: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज से एक रन से भारत हार गया. अमेरिकी धरती पर खेले गये पहला टी-20 मैच का नतीजा खेल के अंतिम बॉल पर हुआ. भारत को अंतिम बॉल पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे. क्रीज़ पर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे. लेकिन धोनी अंतिम बॉल पर आउट हो गये. इसके साथ सीरीज का पहला मैच भारत एक रन से हार गया. इससे पहले 245 रन का पीछा करने उतरी भारत  की टीम 20 ओवर में 244 रन ही बना सकी. भारत की ओर से शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल का शतक बेकार हो गया. केएल राहुल ने 51 गेंद में 6 छक्के और 12 चौके की मदद से शानदार 110 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 28 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 62 रन बनाये. कोहली और रहाणे कुछ खास ना कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गये. अंतिम में आये कप्तान धोनी ने 25 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाये. वेस्टइंडीज की और से ब्रावो ने दो, कारलोस और रसेल ने एक-एक विकेट लिए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोये 78 रन बनाये. सलामी बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज को तेज़ शुरुआत दी. चार्ल्स ने 79, रसेल 22, कार्लोस 14 रन बनाये. वेस्टइंडीज की ओर से लेविस ने शतक जड़ा. ब्रावो और समुल्स नाबाद रहे. भारत की ओर से जडेजा और बुम्रह ने दो-दो विकट लिए वही शमी ने एक विकेट लिया.

0Shares