फ्लोरिडा: टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके साथ ही दो मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से अपने नाम कर लिया.
पहले मैच की तरह ही इस मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया. वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 गेंद में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स को छोड़ कोई क्रीज़ पर टिक नही पाया. चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अमित मिश्र ने तीन, बुमराह-शमी-आश्विन ने 2-2 विकेट लिए. बी कुमार ने एक विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज के 143 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज दो ओवर ही खेल पाई. बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इसी के साथ भारत ने 0-1 से सीरीज गवां दी.