छपरा : राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-14 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए सारण जिले की टीम रवाना हो गयी है.

मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान धनंजय पासवान ने टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीपीओ धनंजय पासवान ने बताया कि 8 नवंबर से लेकर 14 नवम्बर तक पटना के कंकडबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-14 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार से तरंग की टीम भाग ले रही है. जिसके प्रशिक्षण शिविर में सारण जिले के 9 खिलाडी भाग ले रहे हैं.

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ी

  1. रोहित कुमार
  2. आनंद कुमार सिंह
  3. राजेश कुमार सिंह
  4. विक्रम कुमार सिंह
  5. मंजीत कुमार सिंह
  6. नंदन कुमार सिंह
  7. राज कुमार
  8. विक्रम कुमार
  9. आशुतोश कुमार
  10. राजेश कुमार सिंह (टीम मनेजर)

 इस मौके पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश कुमार सिंह, पंकज कुमार कश्यप, यशपाल कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, राकेश कुमार सिंह, सूरज कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और खिलाडी शामिल थे.

0Shares

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. विश्व क्रिकेट का हर एक गेंदबाज़ आज उनसे खौफ खाता है. टेस्ट हो या वन-डे विराट तेज़ी से रन बनाने पर विश्वास करते है.

भारतीय क्रिकेट के इस चमकते सितारे जा जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. विराट कोहली का निक नेम ‘चीकू’ है.  इस क्रिकेटर ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया. इस 28 साल के खिलाड़ी ने बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीतने में कामयाब हुआ.

कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक ठोका है. विराट कोहली ने सबसे तेज़ 20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. 2012 में कोहली को ‘ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ के खिताब से नवाज़ा गया था. इस साल उन्होंने टेस्ट और वन-डे दोनों में सबसे ज़्यादा रन बनाये थे. कोहली ने टीम इंडिया के लिए सबसे तेज़ शतक बनाया है. जयपुर में ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ कोहली ने यह कारनामा किया था.

विराट कोहली सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि दिल से भी काफी अच्छे हैं. उन्होंने गरीब बच्चों के लिए ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ नाम की संस्था भी खोली है जिसके ज़रिये वो गरीब बच्चों के लिए फंड जमा करते हैं.

अपना जन्म दिन पर उन्होंने ट्वीट किया. मुझे यकीन है कि मैं उड़ सकता हूं!

0Shares

मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच के टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार टीम की घोषणा की. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार परफॉर्मेंस करने वाले हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वहीं, गौतम गंभीर को टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि इशांत शर्मा की वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गंभीर ने इंदौर में हुए आखिरी टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया. इसके बाद रणजी में सेंचुरी भी लगाई थी. वहीं, इशांत शर्मा अब फिट हो गए हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन को बाहर रखा गया है.

भारतीय टीम: विराट कोहली, मुरली विजय, गौतम गंभीर, पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, करूण नायर और जयंत यादव.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 9-13 नवंबर, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट)

दूसरा टेस्ट: 17-21 नवंबर, विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट : 26-30 नंबवर, पीसीए स्टेडियम (मोहाली)

चौथा टेस्ट : 8-12 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

पांचवां टेस्ट : 16-20 दिसंबर एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

0Shares

कुआंटान: दिवाली के दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी का गोल्ड मेडल जीत लिया.

भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह, अफ्फान यूसुफ और निकिन थिमैया ने गोल दागे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे. रुपिंदर ने मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई. पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा.

दूसरे क्वार्टर में अफ्फान यूसुफ ने 23वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बिल्कुल मुंहाने पर खड़े अफ्फान ने यह गोल रमनदीप से मिले बेहतरीन क्रॉस पर किया. ऐसा लग रहा था कि भारत इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्त करेगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले पेनाल्टी कॉर्नर पाने में सफल रही. अलीम बिलाल ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर पाकिस्तान का स्कोर 1-2 कर लिया.

0Shares

विशाखापतनम: दिवाली पर टीम इंडिया ने देशवासियों को दोहरा तोहफा दिया है. मैच जीतने के साथ-साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्ज़ा किया. पांच मैचों की इस सीरीज के अंतिम मैच में 190 रनों के बड़े अंतर से न्यूज़ीलैंड पर जीत हासिल की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 269 रन बनाये. रोहित शर्मा की 70, विराट कोहली की 65, कप्तान धोनी की 41 और अंत में अक्षर पटेल की 24 और केदार जादव की 39 रन की अहम पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखा. न्यूज़ीलैंड की ओर से  ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्तिल को उमेश यादव ने चलता किया. कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक नही पाया और महज 79 रन के स्कोर पर टीम आल आउट हो गयी. भारत की और से अमित मिश्रा ने 5 विकेट लीये.

0Shares

विशाखापतनम: भारत न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच आज विशाखापतनम में खेला जायेगा. सीरीज में दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर है. जो टीम यह मैच जीत जाएगी सीरीज उसका नाम हो जायेगा. अब तक सीरीज में कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में भारतीय टीम ने 6 विकेट के जीता था. वहीं दुसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीता था. चौथे मुकाबले में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नही कर सकी थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों का पुरे सीरीज में फ्लॉप चलना सर दर्द बना हुआ है. इस अहम मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं घर में पिछला मैच हारने के बाद कप्तान धोनी पर भी दबाव होगा.

Team:

India (From): Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Virat Kohli, MS Dhoni(w/c), Manish Pandey, Kedar Jadhav, Hardik Pandya, Axar Patel, Amit Mishra, Umesh Yadav, Dhawal Kulkarni, Jasprit Bumrah, Jayant Yadav, Mandeep Singh

New Zealand (From): Martin Guptill, Tom Latham, Kane Williamson(c), Ross Taylor, James Neesham, BJ Watling(w), Anton Devcich, Mitchell Santner, Tim Southee, Trent Boult, Ish Sodhi, Corey Anderson, Doug Bracewell, Luke Ronchi, Matt Henry

0Shares

मुजफ्फरपुर/छपरा: 6ठा बिहार राज्य वुशु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया . नेहरु स्टेडियम स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य भर से पहुंचे प्रतिभागी भाग लिया. प्रतियोगिता में सारण, भोजपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेगुसराय, रोहतास, पटना, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों के प्रतिभागी भाग लिया.  advertisement 1

muz

राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता में छपरा के बच्चों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 6 पदकों पर किया कब्ज़ा. जिले की 12 सदस्यीय टीम कोच विनय पंडित और टीम मेनेजर वरुण कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी. टीम के बेहतर प्रदर्शन पर सभी ने बधाई दी है. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ.

0Shares

रांची: पांच मैचों के वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रन से हरा दिया. रांची में भारत की ये पहली हार है. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 260 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी. स्लॉग ओवर्स में धवल कुलकर्णी ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचा सके. भारत के लिए सबसे ज्यादा रहाणे ने 57 और विराट ने 45 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. अब 29 अक्टूबर को विशाखापट्टन में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. advertisement 1

धोनी के घरेलू मैदान में वनडे की शुरुआत 19 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुई थी. इससे पहले यहां 3 वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला गया था. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड और श्रीलंका को एकदिवसीय मैचों में हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था.

0Shares

छपरा: राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को टीम का चयन किया गया. जिला संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा और पंकज कुमार राज द्वारा बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया.

सारण बालिका टीम के चयनित सदस्य
(1) गुडिया पाठक
(2) रूपा
(3) नेहा
(4) अंजलि
(5) मधु
(6) अनामिका
(7) अंजलि
(8) अनु
(9) काजल
(10) निशा
(11) प्राची
(12) मंदिरा

पटना सेंट्रल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता 26 से लेकर 29 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. जिसमे भाग लेने के लिए बुधवार की सुबह टीम सूरज कुमार के नेतृत्व में रवाना होगी.

0Shares

छपरा: राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के स्टेडियम में अंतरजिला लॉन टेनिस ओपेन ट्रायल का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे खेल से अनुशासित होते है. सारण जिले में आयोजित यह ट्रायल प्रतियोगिता कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से किया जा रहा है. यह पहला अवसर है कि इस तरह का ट्रायल प्रतियोगिता पूरे बिहार में पहली बार सारण में आयोजित किया जा रहा है. यह छपरा के लिए बहुत गौरव की बात है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य के पांच जिलों भागलपुर, पटना, भोजपुर रोहतास एवं मेजबान सारण से आये सभी खिलाड़ियो का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को आगे बढ़ने की क्षमता का विकास होता है. बच्चे खेल से अनुशासित होते है तथा खेल में कोई जाति का भेद-भाव नहीं होता है.

उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता मो0 उमैर, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार विनोद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अशोक चौधरी, सारण क्रिकेट संघ के सचिव सुनिल कुमार सिन्हा, अंतरराष्ट्रीय टेनिस रेफरी अमित सौरभ मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली/मोहाली: मोहली वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो गया है.

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया आसानी से 48.1 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 154 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान धोनी ने बेहतरीन (80) रनों की पारी खेली. वहीं मनीष पांडे (28) रन बनाकर नॉटआउट लौटे. विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर का 26वां शतक पूरा किया. उन्होंने बेहतरीन 154 रनों की पारी खेली. विराट ने अपनी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही कोहली ने वनडे में शतक के लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.

कप्तान महेंद्र सिंह के नाम एक और कीर्तिमान शामिल हो गया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, साथ ही पांचवें भारतीय भी हो गए हैं. उन्होंने मिचेल सैंटनर को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर यह माइलस्टोन हासिल किया. धोनी ने सचिन तेंदुलकर के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन के नाम 195 छक्के थे. वहीं धोनी के नाम अब वनडे क्रिकेट में 196 छक्के हो गए हैं.

न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा (61) रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल के साथ (46) रनों की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर के साथ मिलकर (73) रन जोड़े. न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में जेम्स नीशाम (57) का अहम रोल रहा. उन्होंने मैट हैनरी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए बेहतरीन 84 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.

0Shares

नई दिल्ली: भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ईरान को हराकर ख़िताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में मेजबान भारत ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान को 9 अंकों के अंतर से हरा दिया. मौजूदा चैम्पियन भारत ने ईरान को 38-29 से मात देते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.

भारत की जीत के हीरो दिग्गज रेडर अजय ठाकुर रहे. अजय ने पहले हाफ तक पीछे चल रही भारत को लगातार सफल रेड डालते हुए न सिर्फ बारबरी दिलाई बल्कि अहम समय पर भारत को मजबूत किया. उन्होंने कुल 12 अंक हासिल किए.

0Shares