टेस्ट सीरीज के लिए हुआ चयन, रोहित-धवन बाहर, इशांत की हुई वापसी

टेस्ट सीरीज के लिए हुआ चयन, रोहित-धवन बाहर, इशांत की हुई वापसी

मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच के टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार टीम की घोषणा की. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार परफॉर्मेंस करने वाले हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वहीं, गौतम गंभीर को टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि इशांत शर्मा की वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गंभीर ने इंदौर में हुए आखिरी टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया. इसके बाद रणजी में सेंचुरी भी लगाई थी. वहीं, इशांत शर्मा अब फिट हो गए हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन को बाहर रखा गया है.

भारतीय टीम: विराट कोहली, मुरली विजय, गौतम गंभीर, पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, करूण नायर और जयंत यादव.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 9-13 नवंबर, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट)

दूसरा टेस्ट: 17-21 नवंबर, विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट : 26-30 नंबवर, पीसीए स्टेडियम (मोहाली)

चौथा टेस्ट : 8-12 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

पांचवां टेस्ट : 16-20 दिसंबर एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

0Shares
Prev 1 of 194 Next
Prev 1 of 194 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें