Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra:  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोविड-19 सेंटर एक बार फिर से चालू कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने गुरुवार को सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सकों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में छपरा शहर और सोनपुर में सबसे अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं। मरीजों को 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग संकल्पित है।सीएस ने सेंटर में भर्ती मरीजों की स्थिति, इलाज, दवा, खानपान आदि सुविधाओं के बारे में चिकित्सकों, भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से जानकारी प्राप्त की।

सुरक्षा मानकों का अनुपालन कर करें कार्य

इस दौरान सीएस ने बेड की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। शौचालय की भी समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने को कहा।

सभी आवश्यक सुविधाएं की गई सुनिश्चित

कोविड केयर सेंटर को किया एक्टिव कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड केयर सेंटर को पुन: एक्टिव कर दिया गया है। केयर सेंटर को साधन संपन्न बनाया गया है। साथ चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कम्रियों की भी प्रतिनियूुक्ति कर दी गई है। आवश्यकतानुसार इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। केयर सेंटर में मरीजों के लिए सभी तरह की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है.

0Shares

• जिलाधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी
• निजी अस्पतालों में बनाये गए टीकाकरण केंद्र
• जिले में प्रतिदिन 20000 से अधिक लाभुकों को दिया जा रहा वैक्सीन


Chhapra: कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार सकारात्मक पहल की जा रही है। अब टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गयी है।
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब शहरी क्षेत्र में 17 जगहों पर कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। जिले में पहले से 105 टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को लंबे वक्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और टीकाकरण कार्य तेजी से होगा। इससे अधिक से अधिक लाभुकों को टीकाकरण किया जा सकेगा। उन्होने कहा शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमित व्यक्ति पाये गये है. इसलिए संक्रमण फैलने का संभावना अधिक है। इसलिए शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी है। सोनपुर शहरी क्षेत्र में भी दो टीकाकरण केंद्र और बनाये गये है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर 300 लाभुकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

अब शहर में इन केंद्रों पर करा सकते है टीकाकरण
• संजीवनी नर्सिंग होम एंव मेटरनिटी सेंटर, श्यामचक छपरा
• एचएससी जानटोला, रिविलगंज
• बालाजी क्लिनिक, भगवान बाजार थाना रोड, छपरा
• निर्मला सेवा सदन, आर्मी कैँटिन, नेवाजी टोला
• डॉ. सुभाष तिवारी क्लिनिक, काशी बाजार
• रेलवे अस्पताल, सोनपुर
• चिड़िया बाजार, सोनपुर
• एचएससी प्रभुनाथ नगर, छपरा
• एचएससी, साढ़ा छपरा
• राजन पॉली क्लिनिक, छपरा
• संकल्प हेल्थ केयर, छपरा
• सदर अस्पताल, छपरा
• पीएचसी, सदर प्रखंड
• यूपीएचसी, बड़ा तेलपा
• यूपीएचसी, मासूमगंज
• मीरा हॉस्पिटल, काशी बाजार
• पारा मेडिकल संस्थान, सदर अस्पताल छपरा
टीकाकरण केंद्रों पर बैठने की कुर्सी तथा पीने की पानी की व्यवस्था

जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा सभी टीकाकरण केंद्रों को आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

45 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति ले सकता है टीका

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

0Shares

सोनपुर: सोनपुर प्रखंड स्थित परमानंदपुर में नवनिर्मित फोरलेन पर अंडर पास का निर्माण नही कराए जाने को लेकर परमानंदपुर पंचायत के नाराज लोगों ने रविवार को परमानंदपुर से फोरलेन जाने वाले सड़क को जाम कर दिया तथा गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी बन्द करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि परमानंदपुर स्टेशन के सामने अंडर पास पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सारण के जिलाधिकारी, एनएचएआई अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को इस समस्या को लेकर पूर्व में अवगत कराया गया था. इसके बावजूद भी अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस स्थिति में शिकारपुर, मकदूमपुर आदि कई गांवों के लोगो को फोरलेन पार करके घर जाना होगा जो खतरे से खाली नही है. इससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटेगी जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

वहीं सड़क अवरुद्ध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी अवरुद्ध करा दिया. सभी ग्रामीणों ने एक आवाज में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कार्य बाधित रहेगा.

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में मुख्यरूप से परमानंदपुर पंचायत के सरपंच अवधेश राय, हरिवंश राय, अशोक राय, अमरनाथ राय, सुदीश राय, राजकुमार राय, जनार्दन शर्मा, नागेंद्र राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की सुपारी दे दी. हालांकि सुपारी किलर की गोली से प्रेमिका का पति बच गया वही किसी दूसरे को गोली लग गई. जिसके अनुसंधान में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए प्रेमी ने अपना गुनाह स्वीकार भी कर लिया है.

घटना की जानकारी देते हुए सारण की पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर निवासी रीता देवी के द्वारा लिखित आवेदन देकर सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गोविंदचक के निवासी श्याम सुंदर पासवान को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया गया था कि उसने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने एवं पति के गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी है.

इस मामले के अनुसंधान में पुलिस ने नामजद अभियुक्त श्याम सुंदर पासवान को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की. श्याम सुंदर पासवान ने पुलिस को बताया कि रीता देवी से वह प्रेम करता था. उसके बेवफाई के कारण उसने उसके पति नग नारायण शर्मा की हत्या के लिए सुपारी किलर भेजे थे. सुपारी किलर द्वारा चलाई गई गोली नग नारायण शर्मा को ना लगकर जय किशोर मांझी को लग गई थी.

एसपी ने बताया कि इस अपराध को कारित करने वाले सुपारी किलर की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है. घटना कालूपुर में 12 अक्टूबर को हुई थी.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares

Chhapra: यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे सोनपुर से समस्तीपुर के बीच स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है. रेलवे के द्वारा 24 अक्टूबर से स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

यहां देखें समय सारिणी

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 7 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

0Shares

Chhapra/Sonpur:  बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है वहीं सोनपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया गया.  प्रत्याशियों का नामांकन 9 तारीख से शुरू हो गया है जिसमें बुधवार के दिन सोनपुर विधानसभा से 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के कक्ष में नामांकन किया. 

जिसमें सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी विनय कुमार सिंह व राजद से डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया जब कि सुमन कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया वही परसा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा से राकेश कुमार सिंह जदयू से चंद्रिका राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रामवती देवी, मैनेजर सिंह, रमेश कुमार, मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल डीसीएलआर कार्यालय कक्ष में डीसीएलआर शिवरंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

0Shares

Sonpur: सोनपुर क्षेत्र के कई पंचायतों को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जलबन्द द्वार को खुलवाए गए. सोनपुर के डूंगरी बुजुर्ग, नयागांव, रसूलपुर, गोपालपुर चतुरपुर, परमानंदपुर, गोविंद चौक, दुधाला, भरपुरा चित्रषेनपुर, कल्याणपुर, शिकारपुर इत्यादि यानी सभी पंचायतों में आयी बाढ़ से आमजन परेशान हैं. गुरुवार को सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ चन्दनलाल मेहता ने पहल करते हुए फाटकों को खुलवाने का काम किया. सबसे पहले डॉ मेहता ने विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर आम लोगों से मिले, फिर लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी जमा हो गया है जिससे आम जन परेशान है.

इसके बाद डॉ मेहता ने संबंधित विभाग के अभियंता से बात कर उनसे जानकारी ली एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों के स्थिति से अवगत कराया. गंगा नदी के जल स्तर को घटते हुए देखकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया कि गोपालपुर जल बंद द्वार कैनाल को पूर्ण खोल दिया जाए. जिस पर अपने कनिया अभियंता को भेजकर तत्काल गोपालपुर जल बंद द्वार खुलवाए. इसके बाद लोगों को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी. डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्या है वह उनके साथ साझा कर सकते हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा सके. फाटक खुल जाने के बाद आम लोगों ने जदयू नेता डॉ चंदन लाल नेता को धन्यवाद दिया. इस मौके पर आनंद किशोर सिंह व जदयू मीडिया प्रभारी शंकर मालाकर मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जलमार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया-वाराणसी के 1390 किमी के खण्ड पर सोनपुर प्रखण्ड अंतर्गत कालूघाट इंटरमोडल टर्मिनल का निर्माण कराया जायेगा. जहॉं एकीकृत जलयान मरम्मत और रख-रखाव की सुविधा, डिफ्रेशियल ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम एवं नदी संरक्षण कार्य शामिल है. इसके लिए 13.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण सोनपुर के मुरथान एवं परमानंदपुर मौजा में करते हुए संबंधित विभाग को दखल कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. निर्धारित दर के अनुरूप दोनों मौजों का प्राक्कलन की स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से प्राप्त कर पंचाट घोषित करते हुए मुआवजा नोटिस निर्गत कर दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को तेजी से संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान करने हुए एक माह के अंदर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया संपन्न करने का निदेश दिया गया है. उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य कोलकाता से बिहार एवं नेपाल तक माल को जलमार्ग के माध्यम से परिचालन कराना है. जिससे कम खर्च में मौजूदा व्यस्त सड़क, रेलमार्ग एवं हवाई मार्ग में भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी. इस टर्मिनल का निर्माण कंटेनर कार्गो के परिवहन के लिए किया जायेगा.

इसके साथ ही सोनपुर प्रखण्ड के डुमरी बुजुर्ग में एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय के निर्माण हेतु 45.29 एकड़ भूमि के प्रस्ताव का अनुमोदन आयुक्त, सारण प्रमण्डल द्वारा करते हुए पंचाट घोषित कर दिया गया है. जिसमें लगभग 28 करोड़ का भुगतान संबंधित रैयतों को मुआवजे के रूप में किया जायेगा. उक्त मुख्यालय के बनने से तकनीकी रूप से विकसित अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य को आंतरिक सुरक्षा मिलेगी. जिससे पूरे क्षेत्र का सुरक्षा के दृष्टिकोण से सर्वांगीण विकास होगा.

लगभग 1.5 वर्षों से उक्त दोनों परियोजनाओं हेतु सारण जिलाधिकारी लगातार प्रयत्नशील थे तथा उनके द्वारा विभागीय प्रक्रिया, वास्तविक रैयतों को चिन्हित् करने, आपत्तियों का निराकरण एवं संबंधित विभागों से पत्राचार कर उक्त दोनों परियोजनाओं की सभी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी है तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को संबंधित रैयतों को एक माह के अंदर मुआवजा भुगतान कर सभी प्रक्रियाओं को समाप्त करने का निदेश दिया गया है. इसके पश्चात् अतिशीघ्र संदर्भित दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

0Shares

Sonpur: सोनपुर थाना क्षेत्र  के परमानंदपुर स्थित ग्राम अब्दुलही में दुकानदार की हत्या की जानकारी मिलने के बाद कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार परिजनों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर जदयू नेता व सोनपुर के भावी प्रत्याशी डॉ चन्दनलाल मेहता ने बताया कि शनिवार को गोविंद चौक में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पहुंचे थे. उक्त मौके पर उपस्थित जदयू नेता डॉ चंदन लाल मेहता ने उन्हें घनश्याम महतो की हत्या की घटना से अवगत कराया. उक्त घटना को सुनते ही मंत्री डॉ प्रेम कुमार  मृतक घनश्याम महतो के परिजन से मिले.

मिलने के बाद उन्हें सांत्वना देते हुए तत्काल दस हजार रुपए की सहायता राशि दी और जिला के आला अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी के लिए अपील की .

सोनपुर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करते हुए उन्हें आदेश दिया कि मृतक के आश्रितों को परिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ दिया जाए.

मौके पर  राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री अति पिछड़ा महासभा पवन देव चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा के शिवपूजन राम, सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू श्री चंदेश्वर भारती, विधानसभा मिडिया प्रभारी जदयू सोनपुर शंकर कुमार मालाकार, बिरेन्द्र चन्द्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, शशि चन्द्रवंशी, मोहम्मद नूरेन सैफ अली एवं आम ग्रामीण उपस्थित रहे.

0Shares