वाराणसी: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

इसके फलस्वरूप 4 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया ।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पूर्व में लूटे गये रूपये, 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 6 मोबाईल एवं एक चाकू बरामद किया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 02.07.23 को मढ़ौरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, कि मढ़ौरा अमनौर रोड, एस०एच० – 73 स्थित बहेरा गाछी के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में 6 अपराधियों को पकड़ा गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक – 29.05.23 को मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 296 / 23 में ग्राम रूप रहीमपुर विक्रमपुर के पास से 2,80000 रू0 लूट लेने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

उक्त अपराधियों के पास से लूटी गई राशि में से 194200 रूपया, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या-392 / 23, दिनांक-02.07.2023, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने सुमित कुमार उर्फ छोटू पिता हरेन्द्र सिंह, सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, उत्कर्ष कुमार, पिता ब्रजेश कुमार, सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, निशांत कुमार सिंह, पिता सुशील सिंह, सा० सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, पवन कुमार पिता पशुपति प्रसाद, सा० + थाना – अमनौर, जिला- सारण, अभिराज कुमार उर्फ हीरों, पिता राजेश प्रसाद, सा० नौतन मठिया, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और कुशल कुमार, पिता राजेन्द्र कुशवाहा, सा० + थाना खैरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।  

गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार का आपराधिक इतिहास है। उस पर अमनौर थाना कांड संख्या – 157 / 17 दर्ज है।  गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० सुभाष पासवान, ओपी प्रभारी गौरा ओपी एवं जिला आसूचना ईकाई तथा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे। 

 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में बंद घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के सामानों को चुरा लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण समेत कीमती सामानों की चोरी की है। मकान जयप्रकाश गुप्ता का बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गुप्ता अपने पुत्र रोहित प्रकाश के साथ इलाज के लिए छपरा से बाहर थें। इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर में धावा बोला और कमरों के तालों को तोड़ कर कीमती सामानों की चोरी की है।

इस घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभागार में महापौर राखी गुप्ता की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आहूत की गई।

बैठक में विधायक डॉ सी एन गुप्ता और पार्षद गण एवं स्थाई सशक्त समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में सभी वार्डों में हो रहे कार्य एवं पिछले बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर चर्चा की गयी। वार्ड 33, 34 एवं 35 मे पंचायत भवन क पास हमेशा पानी लगा रहता है, उस वार्ड मे स्लैब टूटा हुआ है। उस पर महापौर के द्वारा 3 दिनों के अंदर लगाने हेतु सम्बन्धितं कर्मी को आदेश दिया।

सभी वार्डो मे दोनो सफाई एजेंसी के बारे शिकायत वार्ड पार्षद ने सदन् में पारित किया गया। बैठक में पार्षद शम्भू बैठा ने सदन में सफाई पर चर्चा उठाया गया। वार्ड में पुल पुलिया के बारे में चर्चा उठायी गयी।

वार्ड 22 के पार्षद रामांकान्त सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह के द्वारा सफाई एजेंसी के कार्यों का मामला उठाया। सफाई एजेंसी जो कार्य नहीं करती है तो उस पर अभी तक करवाई क्यो नहीं होता हैं। साथ ही छुटी के दिनों भी एजेंसी के द्वारा कार्य नहीं किया जाता हैं। बार कॉडिंग के द्वारा कार्य करना हेतु एकरार नामा हुवा था लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुवा। इस बिंदु पर जाँच होनी चाहिए।

दोनो एजेंसी का भुगतान तत्काल रोक लगाते हुए कमिटी के जाँच के बाद ही भुगतान करने हेतु सदन में बहुमत से प्रस्ताव पारित हुआ।

सफाई वार्ड पार्षदों का शिकायत का जवाब में उप नगर आयुक्त के द्वारा जवाब  दिया गया। उसके बाद नगर आयुक्त ने सदन के सभी वार्ड पार्षद के शिकायतों का जवाब दिया।

एजेंसी के कार्यों से सदन संतुष्ट नहीं था। उसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि नये एजेंसी का चयन के लिए निविदा निकाल् दिया गया है। 15 दिनों में नये एजेंसी का चयन कर नये तरीके से कराने हेतु सहमती व्यक्त की गयी। सफाई एजेंसी का इकरारनामा 30 जून को समाप्त हो चुका है। सदन ने उस एजेंसी को 20 दिन आगे नहीं बढ़ाने पर सदन् ने सहमति व्यक्त की गयी।

बैठक में 42 पार्षद उपस्थित हुए। वार्ड 26, 29 एवम् 45 के वार्ड पार्षद सदन में मौजूद नही थे। सशक्त स्थायी समिति के कृष्णा शर्मा, सुजीत कुमार् मोर, हेमंत राय, हेमंत कुमार, राजू श्रीवास्तव, बबिता देवी एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन नए सत्र 2023 24 हेतु लिओ चेयरपर्सन डॉ नवीन द्विवेदी एवं सदस्यों की मौजूदगी में की गई। नए सत्र हेतु सर्वसम्मति से लियो आलोक को अध्यक्ष लियो तरनजोत सचिव एवं गोलू को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया।

वर्तमान अध्यक्ष लियो सोनू ने जानकारी दी कि प्रोटोकॉल के अनुसार क्लब का नया सत्र प्रतिवर्ष 1 जुलाई शुरू होता है ।उन्होंने कहा कि चयनित पदाधिकारी 1 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे एवं मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे साथ ही बताया कि वह स्वयं एक ऊर्जावान सदस्य के रूप में आगे क्लब के साथ बने रहेंगे एवं अनुभव के आधार पर क्लब के पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे।

वहीं नये अध्यक्ष आलोक ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष लियो सोनू को भी एक बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल की समाप्ति हेतु बधाई दिया।

उक्त मौके पर क्लब के चेयरपर्सन डॉक्टर नवीन द्विवेदी, अध्यक्ष सोनू, सचिव छोटू कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार, भोला सोनी इत्यादि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने राज्य के 228 प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 
अधिसूचना के अनुसार सारण जिले के चार प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। जिनमें छपरा सदर, मकेर, लहलादपुर और गरखा प्रखण्ड शामिल हैं।       
छपरा सदर प्रखण्ड का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद आनंद को बनाया गया है। जबकि रितिका सहाय को मकेर, निलेश कुमार को लहलादपुर और रत्नेश रवि को गड़खा प्रखंड का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही सिवान के बसंतपुर प्रखण्ड का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है। जबकि दरौंदा के सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, पचरुखी के वैभव शुक्ल, गुठनी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर संजय कुमार को पदस्थापित किया गया है।   
0Shares

Chhapra/Baniyapur: सारण पुलिस ने जिले के बनियापुर प्रखंड के नगडिहा गांव में चलाए जा रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक – 29.06.2023 को बनियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अविनाश गिरी, पिता स्व० उपेन्द्र गिरी, सा० नगडीहा थाना बनियापुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य करता है प्राप्त सूचना पर बनियापुर एवं दाउदपुर पुलिस दल द्वारा ग्राम नगडीहा स्थित अविनाश गिरी के घर पर छापामारी किया गया।

छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जब्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-246 / 23, दिनांक 30.06.2023 धारा-25 ( 1-एए) /25 (1-बी) /26 (2) आर्म्स अधि० दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से एक एयर गन, 35 जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप, दो मोबाइल और अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने के उपकरण एवम सामग्री बरामद किया है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन की सत्र 2023-24 नई कार्यकारिणी का गठन लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जयसवाल के मौजूदगी में की गई।

1 जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र हेतु लियो सदस्यों के सर्व सम्मानित से लियो आशुतोष पांडे अध्यक्ष, लियो अमित सोनी सचिव एवं राहुल राज को कोषाध्यक्ष चुना गया। वही लियो मनीष मनी और लियो आदर्श सिंह को लियो उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियो आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि इस साल क्लब को नई ऊंचाइयों पर सदस्यों के सहयोग से ले जाने की कोशिश करूंगा। कई नए प्रोजेक्ट के साथ मैं इस बार शहर में समाज की सेवा करूंगा। इस साल मुख्य प्रोजेक्ट लियो पाठशाला है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गरीब बच्चो को शिक्षित करना साथ ही जरूरतमंद बच्चों को पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराना है

लियो क्लब की नए सत्र की टीम का गठन होने पर लायंस क्लब से लायन गोविद सोनी, अमित सिंह, अमर गुप्ता, विकाश गुप्ता, लियो क्लब से अभिषेक गुप्ता, विकास आनंद, सलमान, सनी पठान को बहुत बधाई दी

0Shares

Chhapra: गर्मी और धूप की तपिश की मार झेल रहे छपरा नगर निगम क्षेत्र वासियों को दो दिनों की बारिश ने राहत क्या दी, उल्टे यह लोगों के लिए आफ़त बन गई।  कूलर और एसी के सहारे गर्मी को सहने वाले शहरवासियों को अब बारिश में घर से निकलने के दौरान पैर रखने के लिए सड़क खोज रहें हैं। हर साल की तरह इस साल भी कई सड़कों का आलम यह है कि आप नालियों में चलेंगे या सड़क पर इसका पता नही है। 

रेड़ी पटरी और ठेला खोमचा वाले जगह की तलाश में है, जहां वह अपनी दुकान लगाकर आज कमाई करें।  जिससे की उनके परिवार को भोजन नसीब हो सकें।

छपरा में विगत दो दिनों से बारिश हो रही है। शहर के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न है।  मौना चौक, साँढा रोड, पंचायत भवन, काशी बाजार, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल चौक, मलखाना चौक सहित दर्जनों मुख्य सड़के जलमग्न है।  हालात ऐसे है की पैदल चलने के लिए राहगीर सड़क खोज रहे है कि आखिर पैर कहा रखें. वहीं दो पहिया और चारपहिया वाहन चालक भगवान का नाम लेकर ही आगे बढ़ रहे है. सड़क में नाली है या नाली में सड़क इसका पता नही है फिर भी जान हथेली पर लिए किसी तरह शहर वासी जलजमाव में चल रहे है.

सड़कों के जलजमाव ने छपरा नगर निगम के बारिश के पूर्व नालियों के साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी है. निगम द्वारा चलाए जा रहा मिशन 40 कितना सफल हुआ यह जलजमाव से पता चलता है।  लिहाजा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हालात जस के तस बन गए हैं। 

बारिश में जलजमाव ना हो इसके लिए शहर की नालियों की सफाई हुई। नालों पर बने स्लैब तोड़े गए। अब बारिश से उन सड़कों में फिर से जलजमाव है। जलजमाव से उन सड़कों पर चलना दुभर है। 

शहर के एकमात्र जलनिकासी का श्रोत खनूआ नाला जनप्रतिनिधियों के लिए दुधारू गाय और राजनीति का केंद्र बना है। विगत विधानसभा चुनाव में खनूआ नाला के जीर्णोधार की शुरुआत हुई। काम शुरू हुआ लेकिन अब अधर में है। पुनः सरकार ने राशि बढ़ाई है लेकिन अबतक काम पूरा नही हुआ। शहर के लोगों के इन समस्याओं की ना सांसद को चिंता है ना विधायक को, विकास कार्यों की गाथा सुनाने वाले ये जनप्रतिनिधि निर्माण एजेंसियों के सवाल जबाब करने से भी हिचक रहें हैं। जिससे निर्माण कार्य जैसे तैसे चलने से जनता को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है। 

बहरहाल बारिश शुरू है जलजमाव होना लाजमी है। शहरवासियों के पास इसी व्यवस्था में जीवन यापन करना मजबूरी है। मुख्य सड़कों पर जलजमाव के बाद गली गलियारों की स्थिति और भी भयावह है।  विपरीत परिस्थितियों में शहरवासी जीने के आदी हो चुके है।

जनता के सेवक कहे जाने वाले लोग फिलहाल योजनाओं कि राशियों को गिनने और आकड़ों के खेल में व्यस्त हैं। छपरा को स्वच्छ सुंदर और बेहतर बनाने के लिए रांची से लेकर कोलकाता तक की दौर लगाई जा रही, लेकिन धरातल पर व्यवस्था नदारद है।

नगर निगम क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की योजना है, लेकिन शहर में जलनिकासी, सुव्यवस्थित सब्जी बाजार के लिए कोई योजना नहीं है। प्रतिदिन एजेंसी को डेढ़ लाख रुपए देकर सफाई की जाने वाली सड़क पर लोग कचड़ा में पैदल चलने को मजबूर हैं।

जिस शहर में जलजमाव से सड़कों पर नाव चलाने की स्थिति उत्पन्न हो गई हो वहाँ के जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता से बदलाव के लिए समर्थन की उम्मीद भी बेमानी होगी।  

0Shares

Chhapra: सारण से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु जाते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला है।

शुक्रवार को छपरा जंक्शन से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से सारण जिले का पहला जत्था रवाना हुआ। इस जत्था में 800 से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए हैं। 

रात से हो रही बारिश के बीच छपरा जंक्शन पर सुबह से ही श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों का जुटना शुरू हो गया था। हर ओर भोले शंकर के जयकारे गूंज रहे थे। जंक्शन परिसर में आम लोगों के लिए भंडार का आयोजन भी किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने गुरुवार को काशी बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़ पर बने नवनिर्मित यात्री शेड को शहरवासियों की सेवा में सौंपा।

लायंस क्लब के इस यात्री शेड का उद्घाटन छपरा मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी देवी एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर मौजूद मेयर राखी गुप्ता ने लायंस क्लब का धन्यवाद देते हुए बताया कि वह तो आज मेयर बनीं हैं, पर लायंस क्लब, छपरा में वर्षों से समाज सेवा के कार्य हेतु जाना जाता है और आज इस यात्री शेड का उद्घाटन कर बहुत हीं खुशी महसूस हो रही है। इस शेड का फायदा विशेषकर धूप एवं बरसात से बचने के लिए राहगीर कर सकते हैं। वहीं डा एस के पांडे ने बताया कि शहर में और भी कई स्थानों पर जैसे चिल्ड्रेन पार्क, सदर अस्पताल में लायंस क्लब के द्वारा पहले से भी यात्री शेड का निर्माण किया गया है एवं जल्द ही दारोगा राय चौक पर भी एक यात्री शेड का निर्माण शहरवासियों की सुविधा के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद बबिता सिंह, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मणि शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, आनंद अग्रहरि, मनोज वर्मा संकल्प, धर्मनाथ पिंटू, गणेश पाठक, लियो आलोक गुप्ता, लियो सुप्रीम कुमार आदि मौजूद रहें । उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2023-24 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मोo महताब आलम को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर सैनिक कुमार को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया.

इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.इस दौरान आगामी अध्यक्ष महताब आलम एवं सचिव सैनिक कुमार ने कहा की क्लब के सदस्यों के सहयोग से वे समाजसेवा के क्षेत्र को नया आयाम देंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा।

जोन 1 के जेडआरएस एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने कहा की 1 जुलाई 2023 से नया रोटा ईयर अर्थात नया सत्र शुरू होगा जिसमे क्लब के माध्यम से समाजसेवा में एक नया आयाम स्थापित नय अध्यक्ष को करना होगा.

इस दौरान आगामी अध्यक्ष,सचिव को निर्वाचित होने पर पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय, इरशाद अंसारी,अलोक कुमार सिंह,वर्तमान सचिव अवध बिहारी प्रसाद,अभिषेक गुप्ता,धीरज कुमार,अनिल सोनी,मोo जिलानी ने बधाई दिया.

0Shares