Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशा पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ।

इस दौरान मछली बाजार से मौना चौक तक 110 दुकान तोड़ा जाएगा। लगातार चार दिनों अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे।

चार जेसीबी नगर निगम के तरफ से एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर, सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है।

अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से खनुवा नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

 

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित किया जाएगा।

इस संबंध में सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इस सम्बन्ध में रेल मंत्री को दिनांक -13/03/2023 को, जो अनुरोध पत्र मैंने मिलकर दिया था उस सम्बन्ध में रेल मंत्री के यहाँ से पत्र के माध्यम से मुझे अवगत कराया गया है कि “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु चिन्हित कर लिया गया है ।

रेल मंत्रालय द्वारा इन दोनों स्टेशनों को विकसित करने के लिए चिन्हित करने पर सांसद सीग्रीवाल ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। 

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने यह भी बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार की रेल यात्रियों को अधिक से अधिक आधुनिक जन सुविधा प्रदान करने की एक बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना है।  उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन का अब बहुत ही अच्छी तरह से विकास हो जायेगा। जन सुविधा के लिए अनेकों प्रकार का कार्य इन स्टेशनों पर किया जायेगा

सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि मशरक एवं एकमा रेलवे स्टेशन/परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को स्टेशन पहुचने के लिए अच्छी सड़क, आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट, एक्सलेटर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधायें, स्वच्छता, वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोश्क जैसी सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, व्यवसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण, ईमारत में सुधार, स्टेशन के दोनों किनारे पर आवागमन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था आने वाले समय में किया जायेगा। 

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरुप व्यवस्थित रुप से किया जाएगा।

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के आयोजन से संबंधित बैठक सोनपुर अनुमंडल के सभागार में आहूत की गई। बैठक में विधायक परसा छोटेलाल राय के साथ स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि एवं मेला कमेटी के स्थानीय सदस्य गण उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बैठक के दौरान स्थानीय मेला कमेटी के सदस्य गणों से उनके विचारों से जिला पदाधिकारी अवगत हुए। सबों ने एकमत से पौराणिक सोनपुर मेला को भव्य एवं वृहद रूप में सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया। मेला क्षेत्र में अवस्थित सड़कों का मेला पूर्व जीर्णोद्धार व मरम्मति कार्य करवाने एवं मेला क्षेत्र में पूर्व से लगाए गए स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति मेला पूर्व कराने का अनुरोध सबों ने जिला पदाधिकारी से किया। यातायात की व्यवस्था सुचारू ढंग से करवाने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़े पैमाने पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया। बदलते हुए समय की मांग के अनुसार मेला को नए कलेवर एवं थीम के साथ आयोजित करवाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का आग्रह भी सबों ने किया।सबों के विचार एवं आग्रह को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात सबों को आश्वासन दिया कि मेला के पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएगी ।इस बार मेला व्यवस्थित एवं भव्य ढंग से मनाए जाने हेतु सभी कार्य समय पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ मेला की तैयारियां के निमित्त हुई प्रशासनिक बैठक 

सोनुपर मेला के आयोजन हेतु प्रशासनिक तैयारियों के निमित आयोजित बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व के वर्षों की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित कोषांगों का गठन करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयुवर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी। नयी शुरुआत के रुप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया।

मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा। वैसे सारण जिला के निवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दिने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी, अपर समाहत्ता सारण, मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra/Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पौहारी बाबा मठ से चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की चोरी की है।

चोरों ने मठ के गर्भ गृह से हनुमान जी की डेढ़ फीट ऊंची अष्टधातु की सैकड़ो वर्ष प्राचीन मूर्ति चुरा ली है।

चोरी की इस घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद मठ में स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। मठ के महंत इन्द्रमणी दास की माने तो बीती संध्या आरती कर पूजा घर में ताला लगा चाभी को बगल में रख वह सोने चले गए थे। जब सुबह में तीन बजे वह साफ सफाई के लिए आये तो उन्हें चाभी नही मिली। उन्हें शक हुआ और टार्च की रौशनी में पूजा घर के अंदर देखा तो मूर्ति गायब मिली।

महंत की माने तो वर्षों पूर्व भी मठ में दो बार चोरी की घटना हुई थी। जिसमे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता की मूर्ति चोर ले गए थे। पहली चोरी में तो मूर्तिया मठ के बगीचे से ही जमीन में दबी हुई मिली थी, लेकिन उसके बाद हुई चोरी में मूर्तिया बरामद नही हो सकी।

बहरहाल चोरी की घटना के बाद मौके पर रिविलगंज थाना की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर चुकी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए छपरा माँझी मुख्य मार्ग को जाम कर अपना आक्रोश जताया।

विगत कुछ वर्षों में सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों और मठों में स्थापित प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियों पर चोरों की नजर रही है। कई मामलेओन में अबतक मूर्तियों की बरामदगी नहीं हो सकी है।

0Shares

पिकअप वाहन में रखा 29 बाल्टी स्प्रिट जप्त, चालक और कारोबारी फरार

इसुआपुर: रविवार की देर रात इसुआपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया बाजार पर बैरिकेटर लगाकर 29 बाल्टी में रखी गई 435 लीटर स्प्रिट को पिकअप के साथ जप्त कर लिया. हालांकि मौका पाकर चालक भागने में सफल रहा लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है.

थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप जिसपर स्प्रिट लादकर व्यवसायी के घर जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पिपरहिया बाजार पर बैरीकेटर लगा कर पिकअप की पहचान कर उसे रोक लिया गया.

तलाशी के बाद उसमें टाटा पेंट के 29 डब्बे में भरा हुआ स्प्रिट पाया गया. हालांकि पुलिस को देखकर व्यावसाई तथा ड्राइवर भाग निकले. लेकिन उनकी पहचान नेपाली सिंह पिता सुशील सिंह ग्राम टेढ़ा राजू राय पिता लक्ष्मण राय संजय राय पिता बालेश्वर राय ग्राम रामधनाव के रूप में हुई है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम को दिनांक- 17.09.23 को गुप्त सूचना मिली कि मिहिया स्थित नया नगरी फिल्ड के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन  जिंदा कारतूस, एक मैगजीन एवं चार मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-745 / 23, दिनांक-17.09. 23, धारा-399 / 402/411/412 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 738 / 23 में मोबाइल लूट एवं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/ 23 में मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:- 1. ऋषभ कुमार सिंह उर्फ कोहिनूर, पिता- दिलीप सिंह, सा०-शेरपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |

2. आकाश सिंह, पिता-मनी सिंह, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |

3. आकाश चौधरी, पिता कृष्णा चौधरी, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |

4. ओमप्रकाश सिंह, स्व0 विक्रम सिंह, सा० घेघता, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |

 

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. गरखा थाना कांड संख्या- 177/ 22, दिनांक 26.03.22, धारा 392 भा०द० वि 

2. नगर थाना कांड संख्या- 311/95, दिनांक 09.1195, धारा 364(ए) भा०द०वि 

गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह एवं आकाश चौधरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 738/23, दिनांक 16.09.23, धारा 392 भा० द०वि 

2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/23, दिनांक 17.09.23, धारा 379 भादवि ।

> गिरफ्तार अभियुक्त रूप सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. परसा थाना कांड संख्या- 145/22, दिनांक 03.06.22 धारा 356/379/414 भा०द०वि |

2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-400/22, दिनांक 02.06:22, धारा 356/379/414 भादवि ।

13. नगर थाना कांड संख्या-383/22, दिनांक 19.06.22 धारा 387 भादवि एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स अधि0 |

 

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल- 04, मैगजीन – 01 एवं लूट गई मोबाइल – 01

चोरी की मोटरसाइकिल – 01

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी थें ।

0Shares

नेवजी टोला चौक से शराब लदा ट्रक जब्त, एक हिरासत में

Chhapra: सारण पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के समीप से रविवार को एक ट्रक से हजारों लीटर शराब को जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि रविवार को मुफ्फसिल थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मधनिषेध इकाई, पटना एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा नेवाज़ी टोला स्थित चौक के पास से ट्रक पर लदे विदेशी शराब कुल – 9270 लीटर जब्त किया गया. साथ ही ट्रक से 01 शराब कारोबारी भोमा राम, पिता टुगरा राम, सा0 आडेल, थाना RGT नगर, जिला बाडमेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस द्वारा शराब को जब्त करने के बाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 740/23, दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही है.

0Shares

मशरक के बड़वाघाट श्रीराम जानकी मंदिर में चोरी, पुलिस जांच पड़ताल किया शुरू

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वाघाट श्रीराम जानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किये जाने का समाचार है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंदिर के पुजेरी ने बताया कि शुक्रवार को आरती के बाद रात में मै घर चला गया। सुबह आया तो देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टुटा है। पुजेरी ने कहा कि चोर मंदिर के मुख्य गेट का ताला रात में चोर ने काट कर मंदिर के अंदर रखे लाउडस्पीकर का माइक, मंदिर का घंटा, तथा मंदिर के अंदर रखे दान पेटी को तोर उसमें दान में सभी रूपये चोर चोरी कर ले गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी एक बार इस मंदिर में चोरी हुआ था। उस समय मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी हुआ था। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल रही है।

0Shares

Chhapra: तीन महीने से लंबित वेतन को लेकर आक्रोशित राजेंद्र महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने आज काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया।

विदित है कि मई के बाद वेतन भुगतान नहीं हुआ जिससे काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। कर्मियों का कहना है की वेतन सिर्फ हमारा अधिकार नहीं है बल्कि इससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों में असंतोष है।

आज महाविद्यालय आने के बाद सभी ने काली पट्टी लगाकर अपने-अपने कार्य स्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और इस दौरान दोपहर में सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य भवन के पास एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अपने नारों में तीन महीने से लंबित वेतन के शीघ्र भुगतान करने हेतु मांग की गई और विश्वविद्यालय प्रशासन की इस तरह की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares

महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए इसुआपुर सज धज कर तैयार

इसुआपुर : जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसुआपुर बाजार भगवा मय हो गया है. महावीरी झंडे तथा तिलंगी से पूरा बाजार पटा पड़ा है. मेले के सुरक्षा के लिए कमेटी के तरफ से पांच सौ से ज्यादा वॉलेंटियर तैयार किए गए हैं. मेले में आये आगन्तुकों के लिए पानी की व्यवस्था, मेडिकल की व्यवस्था की गई है.

वहीं प्रशासन के द्वारा इंच इंच पर फोर्स की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर मंच पर सीसीटीवी कैमरा तथा मजिस्ट्रेट की बहाली हुई है. वहीं जिले से भारी पुलिस पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.

थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया की मेले की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी व्यवस्था किया गया है. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से तैयार है. मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए प्रशासन की तरफ से भी पानी मेडिकल तथा चलंत शौचालय का व्यवस्था की गई है.

मेले की सुरक्षा के लिए एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ नरेश पासवान मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेले के दिन बड़ी गाड़ियों को खैरा से ही मशरक तथा मसरख से छपरा के लिये मुड़ कर जाना होगा. वही छोटी गाड़ियों के लिए भकुरा भीठी तथा आता नगर मोड़ पर बैरिकेड लगाए जाएगा.

थाना रोड को भी सील किया जाएगा. मेले की सुरक्षा के लिए पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी सिविल में मेले के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहेंगे. असमाजिक तत्वों पर आयोजन समिति एवं पुलिस की विशेष नज़र रहेगी.

0Shares

Chhapra: बिहार में 2 IPS समेत बिहार पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है। गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। 

जारी अधिसूचना के अनुसार सारण के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है।  सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सौरव जायसवाल का तबादला हुआ है। 

इनकी जगह पर  राकेश कुमार को सारण के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) का पदभार दिया गया है, जबकि  नवल किशोर को  सोनपुर के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।     

 

saran-headquarter-and-sub-divisional-police-officer-of-sonpur-transferred


0Shares

मढ़ौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ सहित पदाधिकारियों ने थानाक्षेत्र का किया भ्रमण

इसुआपुर: आगामी 15 सितंबर को इसुआपुर में आयोजित किए जाने वाले महावीर झंडा मेला को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग दिख रहा है.

बुधवार की संध्या अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह, सीडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान, सहित डीसीएलआर मढ़ौरा, बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार एवं थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार द्वारा पूरे इसुआपुर थाना क्षेत्र का मुआयना किया गया.

मेले में प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.

बुधवार की संध्या प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा इसुआपुर बाजार, अचीतपुर, सढ़वारा, सतासी, गंगोई होते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किया गया.

इस दौरान महावीरी झंडा मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक रूप से महावीरी झंडा मेला को आयोजित करने की अपील की गई.

संध्या समय में बाजार परिसर में अचानक से आधा दर्जन से अधिक प्रशासनिक गाड़ियों का हूटर बजते देख लोग सकते में थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महावीर झंडा मेला को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की पहल अच्छी है. मेले का आयोजन शांतिपूर्वक होता है एवं इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से ही इस मेले का आयोजन होगा.

बताते चले कि आगामी 15 सितंबर को इसुआपुर में भव्य महावीर झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. रात भर चलने वाले इस मेले में अचितपुर, आतानगर, इसुआपुर, विशुनपुरा, पुरासौली, भगवानपुर सहित कई अन्य गांव से महावीर झंडा अखाड़ा इसुआपुर मुख्य बाजार पहुंचता है.

जहां मेला का आयोजन होता है इस मेले में लाखों लोग शामिल होते हैं. मेले में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारित करना एक बड़ी जिम्मेवारी है जिसके लिए वह पूरी तरह तैयार है. मेले के लिए मुख्यरूप से स्पेशल महिला और पुलिस बलों की तैनाती सभी चिन्हित स्थानों पर की जाएगी. जिसके लिए जिले से अतिरिक्त बल आयेगे.

0Shares