Chhapra: महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जीविका बिहार के संयुक्त तत्वाधान में नई चेतना पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन गरखा प्रखंड एवं और अमनौर प्रखंड में किया गया।

गरखा में सखी वार्ता का शुभारंभ श्रेयाश्री, सहायक समाहर्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित जीविका दीदी और सेविकाओं को जेंडर शपथ दिलाई गई तथा लैंगिक समानता, बाल विवाह कन्या भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मुद्दों पर संवेदीकरण किया गया ।

साथ साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट हब कोर ऍपावरमेंट ओफ बूमेन, PMMVY, MKUY एवं अन्य योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी गरखा-सह- सहायक समाहर्ता श्रेया श्री, महिला एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गरखा, जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार सिंह, सभी पर्यवेक्षिका, एवं जीविका के एरिया समन्वय उपस्थित थे।

0Shares

‘शील-स्वभाव, दिल-दिमाग, भीतर-बाहर, रहन-सहन और वेशभूषा ही नहीं बौद्धिक प्रखरता, सरलता, नैतिकता, सह्रदयता और सहज गम्भीरता-सब बेमिसाल. भारतीयता की सजीव मूर्ति डॉ. राजेन्द्र बाबू’

देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के बारे में उपर्युक्त पंक्ति उनकी जीवन का सारांश है. वे एक ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जो सदा सत्य और अहिंसा के लिए लड़े और प्रतिष्ठा को अर्जित किया.

साधारण दिखने वाले व्यक्ति में कितना असाधारण व्यक्तित्व छिपा है इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. राजेंद्र बाबू की बातों का लोग आज भी अनुशरण करते है.

राजेंद्र बाबू का छपरा से नाता रहा. जीवन के उज्जवल क्षण उन्होंने यही बिताये थे. ज़िला स्कूल में आज भी उनकी फोटो टँगी है. आज भी जिला स्कूल के छात्रावास में उनकी यादे बसी है. यही कारण है कि गाहे बगाहे उनकी चर्चा तो हर तरफ होती है. आज भी लोग बच्चों की पढाई को लेकर राजेंद्र बाबू के पढाई के तौर तरीके की उपमा देते है.

डॉ० राजेंद्र प्रसाद का जन्म तत्कालीन छपरा (अब सीवान जिला) के जीरादेई में 3 दिसम्बर 1884 को हुआ था. राजेन्द्र बाबू के पिता महादेव सहाय संस्कृत एवं फारसी के विद्वान थे एवं उनकी माता कमलेश्वरी देवी एक धर्मपरायण महिला थीं.

राजेंद्र बाबू को देखकर किसने सोचा था कि वे देश के प्रथम व्यक्ति बनेंगे और शीर्ष कुर्सी पर बैठेंगे. कभी किसी ने यह नही सोचा होगा कि यह ऐसा परीक्षार्थी बनेगा जिसकी उत्तर पुस्तिका पर परीक्षक द्वारा यह लिखा जायेगा कि “परीक्षक से बेहतर परीक्षार्थी है”. राजेंद्र बाबू की इस उपलब्धि के पीछे था उनका प्रारंभिक परिवेश, उनके माता तथा पिता, चाचा और फिर मित्र के रूप में उनकी पत्नी का सहयोग.

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी और गुजराती भाषाओं का ज्ञान उनकी प्रतिष्ठा को और भी चमकदार बना देता हैं. देश प्रेम की ललक और अपने विचारों से उन्होंने महात्मा गांधी को अपनी ओर आकर्षित कर स्वत्रंत भारत की कल्पना को मूर्त रूप दिया.

सारण प्रमंडल के इस महान अनमोल रत्न की 132वीं जयंती पर शत शत नमन. राजेंद्र बाबू सदा राष्ट्र को प्रेरणा देते रहेंगे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर प्रिया देवी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को डोरीगंज के गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। 

इसके पूर्व छपरा नगर निगम में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां नगर आयुक्त सुमित कुमार, कार्यकारी मेयर रागिनी कुमारी, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, सुनीता देवी समेत वार्ड पार्षदों और निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों समेत आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।       

नगर निगम में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को डोरीगंज घाट पर ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें। लोगों के प्रिया देवी अमर रहें के नारे से माहौल गमगीन हो रहा था। पूर्व मेयर के असामयिक निधन से सभी स्तब्ध दिखे।

प्रिया देवी 2017 में चुनी गईं थीं प्रथम मेयर

छपरा नगर परिषद के नगर निगम में परिवर्तित होने के बाद 2017 में प्रिया देवी पहली महापौर चुनीं गईं। लगभग तीन वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने निगम को बखूबी चलाया। 2020 में कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री का वितरण करवाया। 2020 में अविश्वास प्रस्ताव आया, जो पास हो गया। 

2021 में हुए नगर निगम चुनाव में भी वे मेयर पद की प्रत्याशी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने समाजसेवा का अपना दायित्व नहीं छोड़ा। हाल ही में छठ पूजा के समय उन्होंने व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण भी किया था।

पूर्व मेयर की तबियत अचानक बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें पटना भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र मेला 2023 सोनपुर में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अधिष्ठापित पंडाल का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि श्रमिक उमेश राम के कर कमलों द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री सुरेन्द्र राम एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

श्रम संसाधन विभाग के पंडाल का पहली बार किसी श्रमिक बंधु द्वारा उद्घाटन किया गया है, जो श्रमिक के प्रति समर्पण और सजगता को प्रदर्शित करता है। उक्त अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव, डॉ. बी. राजेन्दर, विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष सचिव, अलोक कुमार, बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, सुरेश कुमार सिंह के साथ विभाग के सभी पक्षों के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

उक्त अवसर पर मंत्री सुरेन्द्र राम ने कहा कि विभाग के सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और सही रूप में क्रियान्वयन हो, यही मेरा प्रयास है। इस मौके पर मंत्री ने श्रमिकों के बीच श्रमिक कार्ड और अनुदान राशि का भी वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमिकों से योजनाओं के लाभ लिए जाने हेतु पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए विभाग के बोर्ड के तहत निबंधित कामगारों को लाभ दिए जाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि हमलोग रोजगार मेला के जरिए युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही टाटा टेक के जरिए सभी जिला के सरकारी आई.टी.आई में बच्चों को दक्ष बनाने का काम भी विभाग द्वारा किया जा रहा। युवा पीढ़ी के लिए बिहार कौशल विकास मिशन के तहत आर.टी.डी. के जरिए ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार प्रदान करवाया जा रहा है और शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए उनको स्वरोजगार के लिए भी दक्ष बनाया जा रहा है।

उक्त अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान सचिव, डॉ. बी राजेन्दर ने कहा यह प्रदर्शनी राज्य के युवाओं, कामगारों, श्रमिकों और आमजनों के जनजागरूकता के उदेश्य से लगाया गया है, जिससे प्रदेश के युवा और आम जन लाभान्वित हो| आप सभी अवगत हैं कि विभाग द्वारा द्वारा प्रदेश के श्रमिकों के उत्थान, बाल श्रम उन्मूलन, न्यूनतम मजदूरी, बंधुआ मजदूरी व अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार हेतु विभाग के द्वारा योजनायें संचालित की जा रही हैं। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को विभिन्न प्रकार का लाभ दिया जा रहा है।

लेकिन आज भी प्रदेश में बाल मजदूरी हम सब के लिए चुनौती है। कभी-कभी तो खतरनाक पेशों एवं प्रक्रियाओं में भी इन्हें कार्य करना पड़ता है। यह किसी भी बच्चे के लिए अत्यन्त ही दुष्कर है, जबतक वह वयस्क नहीं हो जाता, एवं उसके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हानिकारक है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। उनसे मजदूरी कराकर उनके व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना दंडनीय अपराध है। जिसको लेकर विभाग सजग और क्रियाशील है।

समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभ दिए जाने हेतु विभाग के स्तर से कारवाई की जा रही है, जिसमें श्रम विभाग, श्रमिकों के द्वारा कार्यक्रम द्वारा आम जनमानस को जोड़ा जा रहा है। मेरा व्यक्तिगत रूप से सभी प्रदेश के युवाओं, श्रमिक भाई-बहनों से अपील है कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अपने को जोड़े और लाभ लें। धन्यवाद ज्ञापन बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक सुरेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया|

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर प्रिया देवी का असामयिक निधन हो गया। उन्होंने पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें पटना में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबियत बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया।

उनके असामयिक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। किसी को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके पार्थिव शरीर को पटना से छपरा लाए जाने के बाद छपरा नगर निगम परिसर में ले जाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

प्रिया देवी 2017 में चुनी गईं थीं प्रथम मेयर

छपरा नगर परिषद के नगर निगम में परिवर्तित होने के बाद 2017 में प्रिया देवी पहली महापौर चुनीं गईं। लगभग तीन वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने निगम को बखूबी चलाया। 2020 में कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री का वितरण करवाया। 2020 में अविश्वास प्रस्ताव आया, जो पास हो गया। 

2021 में हुए नगर निगम चुनाव में भी वे मेयर पद की प्रत्याशी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने समाजसेवा का अपना दायित्व नहीं छोड़ा। हाल ही में छठ पूजा के समय उन्होंने व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण भी किया था।

पूर्व मेयर की तबियत अचानक बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें पटना भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

0Shares

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, भाई ने पांच लोगों को किया नामजद

इसुआपुर: शादी की नीयत से युवती के अपहरण का मामला इसुआपुर थाने में दर्ज कराया गया है साथ ही इस अपहरण के मामले में युवती के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने की मांग की है.

थाना क्षेत्र के मुड़वा खास गांव निवासी कुंदन सिंह ने अपनी बहन सविता के अपहरण को लेकर इसुआपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

घटना की जानकारी देते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि टिकट 24 नवंबर को सुबह 5: 30बजे उनकी बहन घर से पूरब शौच के लिए गई थी, लेकिन घंटे बीती जाने के बाद वह घर लौटकर नहीं आई. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच चहपुरा गांव निवासी हरेंद्र महतो के पुत्र आकाश कुमार एवं नागेंद्र महतो के पुत्र रोशन कुमार द्वारा दो अन्य लड़कों के साथ उसकी उनकी बहन को जबरदस्ती चार चक्का गाड़ी में बैठ कर ले जाया जा रहा था.

इसके बाद वह आस-पास के लोगों के साथ चहपुरा गांव के हरेंद्र महतो के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहन को वापस करने की मांग की गई, लेकिन वहां मौजूद हरेंद्र महतो, नागेंद्र महतो और रविंद्र महतो द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया. साथ ही यह धमकी भी दी गई कि तुमको जहां जाना है जाओ, मेरा लड़का सविता को उठाकर ले गया है और दरवाजे से भगा दिया.

कुंदन का कहना है कि शादी की नीयत से उनकी बहन का अपहरण किया गया है, पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी बहन को बरामद की करें.

उधर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल के बाद जल्द ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र में आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ मंत्री कला-संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम सोनपुर मेला क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में आयोजित किया गया था। डाक बंगला मैदान में आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा।

आउटडोर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, दंगल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया है।

0Shares

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।

गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

 

कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए सोमवार को बिहार ही नहीं, देेश के विभिन्न राज्यों और विदेशी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसकेेे कारण अहले सुबह से ही काफी भीड़ रही।

पूर्णिमा के मौके सोनपुर, मांझी और रिविलगंज में सरयू और गंगा स्नान कर शारीरिक, मानसिक सुख और मोक्ष की कामना के साथ गंगा स्नान करने के लिए रात से बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु पहुंच गए थे। 

पौराणिक समय से चले आ रहे दान और पूजा की परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने बड़े पैमाने पर सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना तथा गुरु पूजन किया। 

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के बाद जलार्पण के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जलार्पण और स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी काफी चुस्त और मुस्तैद रही। 

0Shares

इसुआपुर में सेविका सहायिका की बैठक आयोजित की गई

इसुआपुर: बाजार स्थित धर्मशाला परिसर में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बैठक आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्षा पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें संबोधन क्रम में सेविकाओं के चयन मुक्ति के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि यह सुप्रीम कोर्ट के नियम के विरुद्ध है. किसी भी सेविका सहायिका के हड़ताल के अवधि में चयन मुक्ति की प्रक्रिया गलत है.

अपनी हक के लिए हड़ताल करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. इनके द्वारा यह भी बताया कि आए दिन पदाधिकारियों के द्वारा धमकी देकर हड़ताल से वापसी के लिए दबाव दिया जा रहा है. जो कतई मंजूर नही है.

बैठक को प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी मसरख की अध्यक्ष मधु रानी मढ़ौरा की अध्यक्ष वेणु मीनाक्षी सचिव संगीता देवी रेणु कुमारी, शामता देवी,अंजू सिंह ,पूनम देवी, नीलम पांडे, पूनम सिंह,प्रतिमा देवी,रेणु श्रीवास्तव, साहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिका मौजूद थीं.

0Shares

नहीं रहे इसुआपुर के पूर्व मुखिया मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बच्चा बाबू

इसुआपुर: इसुआपुर के पूर्व मुखिया सह होम्योपैथिक चिकित्सक मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बच्चा बाबू का मृत्यु शनिवार के शाम में हो गई. उनके मृत्यु की खबर लगते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी ने बताया बच्चा बाबू संत प्रवृत्ति के शांत स्वभाव के बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे.वे सदैव समाज के लिए ही सोचते रहते थे. उनके निधन से समाज ने एक वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर को खो दिया है.उनके सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें उनके अंतिम दर्शन के बाद उन्हें मिट्टी दी जाएगी.

उनके मौत की खबर सुनकर तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, वायपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिस, मेराज अहमद, स्थानीय सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, डॉ प्रतीक, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, श्याम प्रसाद आदि ने शोक संपत परिवार को सांत्वना दी.

0Shares

इसुआपुर में खड़ी ट्रक से 200 लीटर डीजल की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

इसुआपुर: इसुआपुर के हिंदुस्तान मशीनरी बीज भंडार के लिए काशीपुर उत्तराखंड से गेहूं की बीज लेकर आये ट्रक से अज्ञात चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मशरक की तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार में चार चोर आये और एसएच 90 के बगल में खड़ी ट्रक का ताला तोड़कर 40 लीटर के 5 गैलन में डीजल की चोरी कर ली.

इस बाबत दुकान के प्रोपराइटर मेराज अहमद ने बताया कि उनके दुकान में तीन ट्रक पर गेहूं का बीज कुशीनगर उत्तराखंड से आया था. देर रात तक ट्रक से बीज को उतारा गया. धुंध के कारण चालक इसुआपुर में ही रुक गया.

जब सुबह उठा तो देखा कि उसके डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है.जब टँकी में झांक कर देखा तो टँकी में डीजल नही है. तब सीसीटीवी फुटेज में देखने पर चोरी की घटना का सारा प्रकरण नजर आया.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया है. साफ दिख रहा है जी सुबह 4:00 बजे कैसे40 लीटर के 5 गलन में 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई है .इस बाबत इसुआपुर थाने में आवेदन दिया गया है.

0Shares