Chhapra: सारण जिले में भीषण गर्मी और लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में संचालित सभी सरकार और गैर-सरकारी विद्यालयों, प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक ही संचालित करने का आदेश जारी किया हैं। यह आदेश 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगा।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है।

जिले के कक्षा I से XII तक के निजी स्कूल (प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) 30-04-2024 तक सुबह 11.30 बजे से शाम 04.00 बजे के बीच संचालित नही किए जायेंगे।

विदित हो कि जिले में भीषण गर्मी और लू चल रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।

0Shares

Chhapra: शहर के शारदा क्लासेज के छात्र शुभोमोय डे ने जेईई मेन -2 में 99.82 परसेंटाइल पाया है।

 

शुभोमय को भौतिकी में 100 परसेंटाइल, गणित में 99.59 परसेंटाइल तथा रसायन शास्त्र में 99.51 परसेंटाइल आया है। शुभोमोय कक्षा 9 से ही शारदा क्लासेज का छात्र रहे हैं और कोरोना काल में भी वीडियो के माध्यम से पढाई करते रहे हैं ।

शुभोमोय के बड़े भाई देबोमोय भी शारदा क्लासेज का पूर्णकालिक छात्र रहे हैं और उन्होने आई आई टी दिल्ली बी टेक की पढाई पूरी कर ली है।

 

शुभोमोय ने बताया की बचपन में बड़े भाई को देर रात तक जग कर मेहनत करते देखना उसके लिए प्रेरणा दायक रहा है और बड़े भाई के नक़्शे कदम पर चलने का मन उसी समय से बना लिया था।

 

दोनों भाई दर्शन नगर के देबाशीष डे और मौसमी डे के पुत्र हैं।

 

विदित हो कि शारदा क्लासेस छपरा के संचालक दो भाई सिद्धार्थ कुमार और वसुमित्र सिंह भी आई आई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन लोगों ने बड़े शहरों की बड़ी नौकरियां छोड़कर छपरा शहर में शारदा क्लासेस को स्थापित किया।

 

वसुमित्र सिंह ने बताया कि शुभोमोय का अच्छा करना अपने लक्ष्य की ओर पूर्ण समर्पण का परिणाम है। उन्होंने मई महीने में होने वाले एडवांस की परीक्षा में और बेहतर करने का भरोसा भी जताया।

वसुमित्र सिंह ने कहा कि हम लोगों ने छोटे शहर के अल्प साधन युक्त छात्रों और अभिभावकों के बड़े सपनों को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर छपरा में काम करने का निर्णय लिया था। यह परिणाम फिर से साबित करता है कि आई आई टी की परीक्षा में सफलता के लिए दिल्ली और कोटा जाना जरूरी नहीं है। प्रतिभावान बच्चे इस शहर में रह कर भी देश के सर्वोच्च संस्थानों में हर साल प्रवेश पा रहे हैं।

0Shares

कोपा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार से कारण बताओ नोटिस

Kopa: कोपा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकदार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने शोकॉज किया है व 25 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि मांझी के माकपा विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव से ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कोपा नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा मजदूरों की मजदूरी के भुगतान में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है। विधायक ने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने 10 अप्रैल को कोपा नगर पंचायत में पहुंच कर जांच की थी। जांच में कार्यस्थल पर मजदूरी दरों का प्रदर्शन नहीं किए जाने, मजदूरी पंजी व मास्टर रोल नहीं रखने, मजदूरों के मजदूरी के रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने सहित अन्य गड़बड़ी पाई गई थी। इस मामले में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी, ठेकदार युवराज सिंह व पेटी कांट्रेक्टर मुन्ना सिंह से शोकॉज किया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि 25 अप्रैल तक सभी कागजात व साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मशरक स्थित अपने आवास पर महाराजगंज लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए एक अहम बैठक की। बैठक में उनके समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ लोगों के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सभी पूरे तन मन और धन के साथ रणधीर सिंह और उनके परिवार के साथ खरें हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह और उनके परिवार के साथ धोखा हुआ है जिसका जवाब महाराजगंज की जनता महाराजगंज के बेटे रणधीर सिंह को भारी मतों से जीत दिलाकर दिखाएगी।

रणधीर सिंह ने कहा कि जिस परिस्थिति में जब सभी राजद का साथ छोड़ चुके थे, उस वक्त उनके पिता प्रभुनाथ सिंह उनके साथ खड़े थे और आज वही लोग उनके परिवार को धोखा देने का काम किया है। प्रभुनाथ सिंह किसी के आगे झुके नहीं थे, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। वैसे ही उनका बेटा भी किसी के आगे नहीं झुकेगा। क्योंकि पूरा महाराजगंज उनका परिवार है और हमेशा उनके साथ है।

उन्होंने महाराजगंज की जनता से आग्रह किया है कि आगामी 28 अप्रैल दिन रविवार सुबह 11:00 बजे शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज, मशरक में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन करेंगे जहां से वे अपने चुनाव लड़ने की घोषणा भी करेंगे।

0Shares

छपरा के रास्ते लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 14.30 बजे, भोजीपुरा से 15.55 बजे, पीलीभीत से 16.23 बजे, पूरनपुर से 17.25 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.05 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे, आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुँचेगी।

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.32 बजे, बर्द्धमान से 01.47 बजे, दुर्गापुर से 02.39 बजे, आसनसोल से 03.35 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड ये 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे, कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 11.00 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे, तथा किच्छा से 12.45 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा के रास्ते मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेन, जाने समय सारणी और परिचालन तिथि…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09189/09190 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल वाया छपरा, सीवान साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को तथा कटिहार से 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।

09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान कर वोरीबली से 11.01 बजे, वापी से 12.56 बजे, सूरत से 14.36 बजे, भरूच से 15.21 बजे, वड़ोदरा से 16.31 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, उज्जैन से 22.50 बजे, दूसरे दिन संत हरदाराम नगर से 03.05 बजे, विदिशा से 04.10 बजे, बीना से 05.55 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 08.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.05 बजे, लखनऊ से 13.55 बजे, गोण्डा से 16.30 बजे, मनकापुर से 17.12 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, खलीलाबाद से 18.55 बजे, गोरखपुर 20.00 बजे, देवरिया सदर से 21.05 बजे, सीवान से 22.20 बजे, छपरा से 23.50 बजे तीसरे दिन हाजीपुर से 00.45 बजे, बरौनी से 02.30 बजे, बेगूसराय से 03.07 बजे, खगड़िया से 03.57 बजे तथा नवगछिया से 05.30 बजे छूटकर कटिहार 07.30 पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 00.15 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 01.02 बजे, खगड़िया से 01.57 बजे, बेगूसराय से 02.33 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.55 बजे, सीवान से 07.20 बजे, देवरिया सदर से 08.50 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, बस्ती से 12.01 बजे, मनकापुर से 12.42 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, लखनऊ से 16.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.40 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन बीना से 01.35 बजे, विदिशा से 02.40 बजे, संत हरदाराम नगर से 03.55 बजे, उज्जैन से 05.50 बजे, रतलाम से 08.00 बजे, वड़ोदरा से 11.38 बजे, भरूच 12.37 बजे, सूरत 13.41 बजे वापी से 15.06 बजे तथा वोरीबली से 17.40 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 18.40 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

इशुआपुर के पुरसौली छठ घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया

Isuapur: कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, उगही हे सूरज देव अरग के बेरा, मोर घाटे दुबिया उपज गइले… जैसे पारंपरिक गीतों के साथ रविवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न नदी व तालाब घाटों पर आस्था की अंजुरी से व्रतियों ने छठी माता व सूर्य देव को अर्घ्य दान किया।

चैत छठ के पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को महिला पुरुष व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ अर्घ्य दिया व सुखी व शांतिमय जीवन की कामना की। घाटों पर अर्द्धदान के लिए व्रती व परिजन जुटे। सभी ने छठी मैया से जीवन की मंगल कामना की और आशीर्वाद मांगा। नदी घाटों पर ही नहीं बल्कि पोखड़े और घरों में बने अस्थाई तालाबों में व्रतियों ने अर्द्ध अर्पण किया। अमूमन हर जगह छठ की अनुपम व मनोहारी छटा दिखी।

चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन इस पर्व में डूबते सूर्य को देख अर्घ्य देने के लिए व्रतियों और उनके परिजनों का ताता दोपहर बाद ही घाटों पर लगने लगा। शाम 4:30 बजे तक सभी घाट वर्तीयों और उनके परिजनों से भर गया। बच्चे उत्साहित थे और बड़े बुजुर्ग पर्व की आस्था में नहाए दिख रहे थे।

इशुआपुर के पुरसौली छठ घाट पर भी वर्तीयों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुखी और शांतिमय जीवन की कामना की।

0Shares

इसुआपुर थानाध्यक्ष निलंबित, कमल राम को कमान

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसुआपुर थानाध्यक्ष और कोपा थाना में पदस्थापित पुअनि निधि कुमार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार 08.04.2024 को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की इसुआपुर थाना के मालखाना में जप्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी है। इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक से करायी गई. जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया एवं प्रतिवेदित किया की मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है।

इस सम्बन्ध में वर्तमान थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टिंकू कुमार एवं सम्बंधित काण्ड के जप्ती सूचि बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) को निलंबित किया गया है। शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार 6/9 रमेश राय को भी निलंबित किया गया है।

पु०अ०नि० टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन हेतु तीन नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

0Shares

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह प्रशस्ति पत्र वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra:  स्थानीय सन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता के प्रांगण में बिहार सरकार के आदेश अनुसार शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह प्रशस्ति पत्र एवं वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर स्थानीय शिक्षाविद पारस सिंह ने छात्रों को बताया कि विद्यालय में अनुशासित होकर रहना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए माधव सिंह एवं भगवान यादव ने शिक्षक एवं छात्र के समन्वय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यालय ऐसी संस्था है जिसमें छात्र शिक्षक के तालमेल से हैं छात्रों का भविष्य अच्छा होता है। मंच संचालन के दौरान सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने प्राइवेट विद्यालय के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। जिसे विद्यालय में पठन-पाठन बाहर के संस्थानों से अच्छे हो रहे हैं एवं इस विद्यालय के लड़के बिहार में अपना परचम लहरा रहे हैं।

इस अवसर पर प्राचार्या मैना कुमारी उपाध्याय ने बताया कि आप सभी समय से विद्यालय आए और समय से जाएं जिसे पढ़ाई अच्छे ढंग से हो सकेगा। अनामिका सिंह एवं कोमल कुमारी के देखरेख में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रिचा कुमारी के देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में करुणा कुमारी प्रथम विश्वजीत पांडे द्वितीय और सुहानी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुजीत कुमार, मनीषा कुमारी, मिथिलेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, विकास मिश्रा इत्यादि के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, सत्येंद्र चौधरी, अरविंद यादव, रंजीत कुमार सुरेश कुमार यादव अनामिका सिंह सरिता कुमारी शशिकांत कुमारी, प्रियंवदा, मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार, सज्जाद अली, सुभाष कुमार, भूपेंद्र तिवारी, मनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, रिचा कुमारी, खुशबू कुमारी, सफीक बैग, विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  इंडिया ऑडियो सम्मिट मुंबई, के दूसरे संस्करण में रेडियो मयूर 90.8 FM को बेस्ट शो का अवार्ड दिया गया । यह अवार्ड कम्युनिटी रेडियो सेगमेंट में रेडियो मयूर ने जीता । रेडियो मयूर द्वारा निर्मित एक खास प्रोग्राम “टेक सखी” जो की महिलाओं के डिजिटल सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया था, जिसमें महिलाओं को ऑनलाइन फ्रॉड, इंटरनेट पर सेक्सुअल हैरेसमेंट, सोशल मीडिया फ्रॉड के प्रति जागरूक किया जाता है, यह अवार्ड उसी प्रोग्राम को मिला । रेडियो प्रोग्राम , आउटरीच गतिविधि तथा सामुदायिक भागीदारी को ध्यान में रखते हुए ये अवार्ड दिया गया । अवार्ड शो मुंबई के होटल में आयोजित किया गया ।

“टेक सखी” कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुष्मिता पल्लवी, आउटरीच कॉर्डिनेटर RJ रजत, कंटेंट टीम श्वेता , संजना और कविश गिरी सभी ने जी जान से मेहनत की है इस प्रोग्राम को बेहतर बनाने के लिए ।

इंडिया ऑडियो सम्मिट में हर साल देश भर के ऑडियो जगत के दिग्गजों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाता है । इसमें कई कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाते हैं । देश के बड़े बड़े नामों के बीच रेडियो मयूर छपरा का नाम आना और अवार्ड जीतना सारण के लिए गौरव की बात है ।

स्टेशन हेड अभिषेक अरुण कहते हैं कि,” कम्युनिटी रेडियो सेगमेंट में बेस्ट शो का अवार्ड मिलना एक बड़ी बात है, वो भी तब जब आप देश भर के दिग्गजों के बीच हों । हमारी टीम बहुत मेहनत करती है और जब ऐसे अवार्ड मिलते हैं तो सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ता है, हम समुदाय के व्यवहार को परिवर्तित करने का प्रयास करते रहेंगे ” ।

इस अवसर पर रेडियो मयूर की ओर से मुंबई में मौजूद रिप्रेजेंटेटिव चित्रा अरुण में अवार्ड शो में हिस्सा लिया और पुरस्कार ग्रहण किया । रेडियो मयूर के चाहने वालों के लिए ये एक गर्व की बात है ।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में मोदी संग बिहार वीडियो सॉन्ग की लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रेस वार्ता करते हुए महाराजगंज के सांसद सह पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराजगंज का चौतरफा विकास हुआ है.

राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 से माध्यम से माझी रामघाट से अयोध्या तक जहाज जहाज का परिचालन अमृत भारत स्टेशन में एकमा मसरख को लिया जाना क्षेत्र के मुख्य सड़क छपरा सिवान मोहम्मदपुर छपरा मोहम्मदपुर भाया मसरख मांझी बरौली एकम मसरख महाराजगंज पैगंबरपुर से सैकड़ो सड़कों का निर्माण हुआ।

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के 90% गांव में सांसद निधि या अन्य क्षेत्र के माध्यम से कोई न कोई छोटे-बड़े निर्माण कार्य, छठ घाट, सामुदायिक भवन, विद्यालय भवन, पुल पुलिया रेलवे का विस्तार किसान सम्मान में किसान भवन शहीदों के सम्मान में सहित स्मारक का भवन का निर्माण कराया गया। 

इस प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता राकेश पोद्दार ने मोदी की सभी योजनाओं की चर्चा की। महाराजगंज लोकसभा प्रभारी शशि रंजन ने  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। 

प्रेस वार्ता में लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,  हम के अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, रामदयाल शर्मा, लग्न देव तिवारी, वीरेंद्र ओझा, उमेश तिवारी, वीरेंद्र ओझा, बृजमोहन सिंह, हेम नारायण सिंह, गुड्डू चौधरी, चैैतननाथ सिंह, शांतनु कुमार, प्रकाश रंजन निक्कू, मधुसूदन दुबे, सकलदीप सिंह, एनडीए के प्रमुख नेता उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: ऑनलाइन फेक कस्टमर रैकेट काण्ड में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सामना बरामद किए गए हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.03.2024 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित अमेज़ सल्यूसन कूरियर कंपनी है, जिसका काम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न से आये पार्सल को ग्राहक के घर पर डिलीवरी देना होता है। पिछले कुछ महीनों से कुछ ग्राहक अपना नाम बदलकर ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं, और हमारे कंपनी के डिलीवरी बॉय से सांठ- गाँठ करके पार्सल से सामान निकालकर उसके बदले उसमे डम्मी या स्क्रैप भरकर पार्सल को वापस कर रहे हैं, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना दल द्वारा सारण साइबर थाना कांड संख्या 68/24, दिनांक 21.03.24, धारा 379/420/419/406 भा0द०वि० एवं 66C/66D IT Act दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।

अनुसन्धान के क्रम में दो डिलीवरी बॉय व एक फेक कस्टमर को फ्रॉड किये गए सामानों के साथ मढ़ौरा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सतेन्द्र कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- रविन्द्र प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, मुन्ना कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- चंचल प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और सुमंत कुमार कुमार, उम्र-38 वर्ष, पिता- अनिल कुमार प्रसाद, सा० शिल्हौडी, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से सोनी कंपनी का कैमरा: 01, सोनी कंपनी का कैमरा लेंसः 01और Air Pods Pro:- 01 बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares