Chhapra: नगर थानान्तर्गत तेलपा के पास लोगों के बीच झड़प के दौरान मंगलवार को गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों को गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना संभवतः कल दिनांक-20.05.2024 को बुथ नं0-318, 319 के पास भाजपा एंव राजद कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी, गाली-गलौज एवं पत्थरबाजी की प्रतिक्रिया में होना प्रतीत होती है।
घायलों में से चंन्दन कुमार, पिता नागेन्द्र राय की मृत्यु हो गयी एवं दो अन्य 1. मनोज राय, पिता विदेशी राय, 2. गुड्डु राय, पिता शम्भू राय घायल है, ‘जो इलाजरत है एवं वर्तमान में खतरे से बाहर है। मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी भी की जा रही है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संभावित अभियुक्त 1. रामाकांत सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता-स्व० जयनारायण सिंह सोलंकी, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण, 2. रविकांत सिंह, उर्फ रामप्रताप सिंह, उम्र-47 वर्ष, पिता-देवेन्द्र सिंह, सा० बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना नगर, जिला-सारण को हिरासत में लिया गया है, एवं इनकी तलाशी से हथियार एवं गोली भी बरामद हुई है। एफ०एस०एल० की टीम द्वारा भी घटनास्थल की जाँच की गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई जारी है।
इस घटना के संबध में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाये जाने के संबंध में नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाईन हाजिर किया गया है, एवं इनके स्थान पर अन्य पदाधिकारी को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित करने हेतु चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजी गई है।
क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं पुरे जिला में बंद की गई है, आगामी स्थिति देखते हुए इसके संबध में अग्रतर निर्णय लिया जाएगा। घटना स्थल एवं आस-पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, एवं अर्धसैनिक बल भी क्षेत्र में लागातार फ्लैग मार्च कर रहा है। पुलिस ने बताया कि कानून हाथ में लेने वाले एवं शांति भंग करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।