Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जिले के सात थानाध्यक्षों का तबादला किया है।

सारण पुलिस द्वारा बताया गया है कि जिलान्तर्गत कई थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में विफलता के साथ ही कई अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर तबादला और पदस्थापना किया गया है।

पु०अ०नि० सुरज कुमार थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० लक्ष्मी कुमारी थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० अशोक कुमार थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० प्रिती राज थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष, डेरनी थाना को पुलिस केन्द्र और पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष, मकेर थाना में पुलिस केन्द्र में पदस्थापित किया गया है।

इनकी जगह पु०अ०नि० राहुल रंजन, नगर थाना को थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० शशिरंजन, मकेर थाना को थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन अभियोजन शाखा को थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, पु०अ०नि० निर्मला सुमन, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी दाउदपुर थाना को

थानाध्यक्ष डेरनी थाना और पु०अ०नि० रवि रंजन, दिघवारा थाना को मकेर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पहलेजा थानान्तर्गत दो अपराधी को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक-23.06.2024 को पहलेजा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी कम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कसमर बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है तथा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

प्राप्त गुप्त सूचना पर पहलेजा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों सुबोध कुमार, सुबोध कुमार यादव को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में पहलेजा थाना कांड संख्या-78/24, दिनांक-23.06.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पताः-

1. सुबोध कुमार, पिता सियाराम राय, सा० कसमर, थाना पहलेजा, जिला-सारण।

2. सुबोध कुमार यादव, पिता भरथ प्रसाद राय, सा० कसमर, थाना पहलेजा, जिला-सारण।

अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

पु०अ०नि० संतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष, पहलेजा थाना, प्र०पु०अ०नि० चंदन कुमार, एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अपहर में हुई लूट की घटना में एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को लूट की राशि व मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.06.2024 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल व एस०टी०एफ० टीम द्वारा दिनांक-06.06.2024 को कांड का उद्‌भेदन कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त सुल्तान अली उर्फ मुहर्रम, पिता स्व० मुस्तफा अली, सा० परसा शंकरडीह, थाना परसा, जिला-सारण को लूटी गई राशि- 68,300 रू, एक मोटरसाईकिल, एक  हेलमेट, एक मोबाईल तथा घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया।

0Shares

दस दिनों से गायब युवक को लेकर परिजन परेशान, कर रहे खोजबीन

Jalalpur: कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव निवासी स्व. मुनिलाल सिंह का पुत्र संजय कुमार विगत 10 दिनों से गायब है। जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं और उनकी तलाश में दर- दर भटक रहे हैं। लापता युवक संजय कुमार सिंह के बड़े भाई सुशील कुमार सिंह, होशील कुमार सिंह एवं अरुण कुमार सिंह ने बताया कि छोटा भाई विगत 13 जून को कोपा के तरफ गया था।

देर शाम तक जब वह घर नही पहुंचा तो चिंता होने लगी।उसके बाद से हमलोग खोजबीन में जुट गए। हम लोग विगत दस दिनों से खोजबीन कर रहे हैं। कोपा, जलालपुर, रिविलगंज, मांझी, ताजपुर समेत कई हिस्सों में उसकी लगातार खोजबीन तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नही मिली है। सुशील कुमार सिंह ने बताया कि लापता संजय थोड़ी मंदबुद्धि का है और उसकी आवाज थोड़ी स्पष्ट नही है। उसके हाथ पर गोदना से नाम लिखा हुआ है।

उसके अभी तक घर नही पहुंचने पर माँ समेत पूरे परिवार को अनहोनी की चिंता सता रही है। उन्होंने बताया कि संजय के अचानक लापता होने के बाद कोपा थाने में लिखित आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई है।

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को छपरा पहुंचें।

यहां उन्होंने विगत दिनों चुनावी रंजिश में हुए गोलीकांड मेंं मृतक चंदन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। जो भी अपराधी हैं बाहर हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन दवाब में कार्य कर रही है। राज्य में रोज हत्याएं हो रहीं हैं। सरकार चुप है। जनता इन सब का हिसाब लेगी।

इसके बाद उन्होंने घटना में घायल हुए युवकों से भी मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव के परिजनों से भी की मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

0Shares

Chhapra: सारण साइबर थाना ने आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष अमन ने बताया कि विगत 11 मई 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि दिलीप कुमार, पिता- सदन चौधरी, सा०- मांझी थाना बाज़ार, थाना- मांझी, जिला- सारण द्वारा अपने पडोसी सचिन कुमार चौधरी, पिता- कंचन चौधरी को प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत लाभ दिलवाने का झांसा देकर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, छपरा में खाता खोलवाकर उनके अकाउंट से करोड़ो रुपया का लेनदेन किया गया, जो एक प्रकार का आर्थिक धोखाधड़ी है।

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या -151/24, दिनांक- 11.05.24, धारा- 419/420 भा0द0वि0 एवं 66(C)/ 66(D) IT एक्ट दर्ज किया गया था।

दिनांक- 21.06.24 को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त दिलीप कुमार, पिता- सदन चौधरी, सा०- मांझी थाना बाज़ार, थाना- मांझी, जिला- सारण सहित इस फ्रॉड कांड में संलिप्त तीन अन्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप कुमार, उम्र- 22 वर्ष, पिता- सदन चौधरी, सा०- मांझी थाना बाज़ार ( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण, कृष्णा राम, उम्र-38 वर्ष, पिता-स्व० गणेश राम, सा०- मांझी थाना बाज़ार( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण, विकाश कुमार दास , उम्र-37 वर्ष, पिता-स्व० हीरालाल राम, सा०- मांझी थाना बाज़ार ( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण और सुनील कुमार राम, उम्र-38 वर्ष, पिता-स्व० सीताराम दास, सा०- मांझी थाना बाज़ार( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण शामिल हैं।

इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले छापामारी दल में अमन पुलिस उपाधीक्षक -सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साईबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

निर्वाण संघ के तत्वावधान में बाबा लालदास के मठिया पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन

Isuapur: निर्वाण संघ के तत्वावधान में बाबा लालदास के मठिया पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गया. जिसमें संघ के सदस्यों, इसुआपुर बाजार के व्यवसायियों तथा नगर के निवासियों ने भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों ने मठिया परिसर में इकट्ठा होकर योगासनों का अभ्यास किया। योगाभ्यास के उपरांत प्रतिभागियों के लिए जलपान का प्रबंध भी किया गया था। विदित हो कि निर्वाण संघ आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार द्वारा गठित एक पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थान है जिसका मुख्य उद्देश्य धर्म, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है।

आज के आयोजन में भाग लेने वाले मुख्य रूप से राजेश प्रसाद, पप्पु प्रसाद, अमीर साह, त्रिभुवन चतुर्वेदी, सुनिल सिंह, श्याम प्रसाद, अनिल, नवल किशोर चौबे (पुजारी जी) ब्रजभूषण पंडित, रविंद्र कुमार सोनी, सोनू कुमार उपस्थित थे।

0Shares

वाराणसी 21 जून, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05184 गोरखपुर-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन से 22 जून, 2024 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।

05184 गोरखपुर-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22 जून, 2024 को गोरखपुर से 11.15 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे, छपरा से 14.25 बजे, हाजीपुर से 15.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.25 बजे, समस्तीपुर से 17.25 बजे, बरौनी से 19.00 बजे, झाझा से 21.35 बजे, जसीडीह से 22.09 बजे, चितरंजन से 23.05 बजे, आसनसोल से 23.45 बजे, दूसरे दिन दुर्गापुर से 00.20 बजे तथा बर्द्धमान से 01.20 बजे छूटकर कोलकता 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: विश्व योगा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर का योग उत्सव एवं कार्यशाला में स्काउट गाइड ने योग किया।

योग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। योग शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है।

स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। शारीरिक और मानसिक रूप से न केवल हम स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास भी इससे होगा, जिससे किसी भी तरह की बीमारी नहीं होगी।

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)अमन राज ने बताया कि सोनपुर स्थित स्काउट डेन में लगभग 120 स्काउट और गाइड ने योग शिविर में भाग लिया।जिसमें सारण के 6 स्काउट गाइड ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया।

इस योग शिविर में सारण से स्काउट सोनू,आदित्य,अरमान,सक्षम तथा गाइड खुशी और माही शामिल हुई।

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजेंद्र कॉलेज में सेहत केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवम एनसीसी तथा नेहरू युवा केंद्र छपरा के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर आयोजित किया गया।

प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए योग को जीवनशैली के रूप में परिभाषित किया।

उन्होंने कहा कि योग एवम प्राणायाम, चरित्र-निर्माण की पूँजी है। चरित्र निर्माण, व्यक्ति के,क्षमता निर्माण और उत्पादकता का आधार है ।

योग प्रशिक्षक अनामिका कुमारी एवम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षक, छात्र छात्राएं एवम शिक्षकेतर कर्मियों ने योग एवम प्राणायाम के विविध आसनों को किया। इसके साथ ही इस वर्ष की थीम – स्वयं एवम समाज के लिए योग विषय पर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रो संजय कुमार, एनसीसी कंपनी कमांडर, सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन, डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ रांकेश जायसवाल, जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम, सत्यनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।

0Shares

Chhapra: सारण जिला अंतर्गत निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च पथ 19 के कार्य प्रगति की जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को समीक्षा की।

हाजीपुर से छपरा तक 66.74 किलोमीटर लंबाई के इस पथान्श का 3.10 किलोमीटर अंश वैशाली जिला में तथा 63.64 किलोमीटर अंश सारण जिला में निर्माणाधीन है।

इस पथ के एक एक खंड के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक के खंड के लिये शेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु समय सीमा का निर्धारण किया गया।

संवेदक द्वारा बताया गया कि हाजीपुर से यदुवंशी चौक के बीच दोनों लेन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस खंड में गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य 6 महीने में पूरा किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अतिरिक्त संसाधन की व्यवस्था कर पुल निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया।

यदुवंशी चौक से विजय ढाबा के बीच दोनों लेन को 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा। विजय ढाबा से पट्टी पुल तक के दोनों लेन के शेष कार्यों को भी 31 जुलाई तक पूरा करने का निदेश दिया गया।

पट्टीपुल से आगे आमी आरओबी तक का कार्य भी जुलाई माह के अंत तक पूरा करने को कहा गया। निर्माणधीन आरओबी के एप्रोच पथ को भी जुलाई माह में पूरा करने का निदेश दिया गया।

आमी आरओबी से बिशनपुरा तक के भाग के शेष कार्य को 20 जुलाई तक पूरा किया जायेगा।बिशनपुरा के पुराने आरओबी की मरम्मती या इसकी जगह नये आरओबी के निर्माण हेतु रेलवे प्रशासन से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर आगे की कार्रवाई तेजी से सुनिश्चित करने का निदेश एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिया गया।

बिशनपुरा से मेथवलिया चौक तक के खंड को 15 जुलाई तक दुरुस्त करने को कहा गया।

इस पथ के लिये किये गये भू-अर्जन में अद्यतन 42 रैयतों द्वारा भुगतान नहीं लिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर सभी रैयतों को भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

कुछ जगहों पर जमीन से संबंधित स्थानीय व्यवधान के कारण कार्य बाधित होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को 10 दिनों के अंतर्गत इन सभी स्थलों पर स्थानीय समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

साथ ही कार्यकारी एजेंसी एनएचएआई के पी डी एवं संवेदक मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रतिनिधि को तय की गई समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा करने का स्पष्ट निदेश दिया।

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजू कुमार, संवेदक प्रतिनिधि सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जीवन की आपाधापी के बीच बच्चों की आकांक्षा पाले दो दंपति जोड़ों के लिए गुरुवार का दिन खुशियां देने वाला रहा.

सारण जिला प्रशासन ने दो बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई पूरी की. डीएम अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में दोनों बच्चों को उनके परिजनों को अंतिम रूप से सौंप दिया.

अडॉप्शन की प्रक्रिया पूरी होते ही दोनो बच्चे अपने नए माता पिता को सुपुर्द कर दिए गए, इस दौरान दंपति जोड़ों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भावविह्वल होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया.

जिन बच्चों को दत्तक ग्रहण कराया गया उनमें पायल उम्र 2 वर्ष तथा शिवांश उम्र 7 महीना शामिल रहे. पायल को जहां बंगलोर के निवासी दंपत्ति ने गोद लिया।

वहीं शिवांश को तमिलनाडु चेन्नई के दंपत्ति ने गोद लिया. इन्होंने 2015 में बच्चा गोद लेने के लिए CARA पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था.

इनका नबर आने और सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन्हें चिन्हित बच्चों का प्री अडॉप्शन कराया गया था. गुरुवार को फाइनल अडॉप्शन की प्रक्रिया पूर्ण की गई.

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, रवि प्रकाश, बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशां रशीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित रहे.

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई की जाती है. संस्थान में अनाथ बच्चों को पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रख कर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है. सारण जिला में 2015 से अब तक कुल 95 बच्चों को गोद दिया जा चुका है.

0Shares