लहलादपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के बनपुरा गांव में ग्रामीणों ने सुबह के वक्त तत्परता दिखाते हुए पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पशु तस्कर द्वारा पशु को बनपुरा होते हुए तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी ग्रामीणों की नजर इस गिरोह पर पड़ी फिर ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर सात पशु तस्कर सहित दस पशु को पकड़ लिया.

उसके बाद थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर मिथलेश कुमार और राम दुबे ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तब ग्रामीणों ने पशु सहित पशु तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया. पशु में छः गाय, तीन बछड़ा और एक साढ़ था.

पशु तस्कर में एकमा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मोख्तार नट एव फूल महमद नट, विशुनपुरा गांव के पप्पू नट एव अनिल नट, तथा सफरी गांव के जितेंदर नट, और जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गाँव के गुड्डू नट तथा नवादा मठिया गांव के शम्भु नट बताये जाते है.

0Shares

मढ़ौरा: थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा लिफ्ट देने के नाम पर सुनसान जगह ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे गुस्से में आकर महिला अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र जाने के लिए घर से निकल पड़ी. रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने उसे घर पहुँचाने का विश्वास दिला कर अपने मोटर साइकिल पर बैठा लिया. बीच रास्ते में ही भुआलपुर चंवर के पास सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए दोनों युवको ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की गयी.

महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे जिसके बाद एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया वही दूसरा भागने में सफल रहा. जिसे बाद में पुलिस ने उसके साथी के निशानदेही पर उसके घर से गिरफ्तार किया. उक्त दोनों आरोपी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी पंकज कुमार और संतोष कुमार बताये जाते है.

इस मामले में आरोपी दोनों युवकों ने अपने आपको निर्दोष बताया है. वहीँ मढ़ौरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय, छपरा के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. जबकि पीड़ित महिला का छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेडिकल जाँच किया.

0Shares

नगरा: सीमावर्ती प्रखण्ड के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर-मझवलिया पथ पर बहुआरा स्थित विवाह भवन के समीप डंम्पर से धक्का लगने से एक 15 वर्षीय किशोर बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे अचेता अवस्था में ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया. उक्त किशोर मढ़ौरा थाना के रेपुरा बिन्द टोली गांव के लावन महतो का सुरेश महतो बताया जाता है. वह मैंट्रिक का छात्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साईकिल से किराशन तेल लाने के लिए डीलर के घर जा रहा था. उसी वक्त एक डंम्पर से धक्का लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया. चालक डंम्पर लेकर भाग रहा था कि तब तक ग्रामीणों ने शोर गुल किया और वह रेपुरा गांव के समीप सड़क के किनारे डंम्पर खड़ा कर फरार हो गया. मौके पर मढ़ौरा पुलिस डंम्पर को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. समाचार प्रेषण तक प्रथमिकी दर्ज नही हुई थी.

0Shares

नगरा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वीं वर्षगांठ समारोह नगरा चौक स्थित जियाउल हक मार्केट में रविवार को किया गया. जिसमें भाकपा के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हित में सरकार फेल हो चुकी है. सभी दल फरेब की राजनीति करते है. चुनाव आते ही सभी दल अपने पक्ष में वोट बैंक बनाने की चाह में लग जाती है, पर जितने के बाद कोई नेता पूछने तक नही आता है. जिन गरीबो का कार्ड होता है उसे अनाज नही मिल रहा है. सरकार का पीडीएस सिस्टम पूरी तरह फेल हो चूका है. जिससे गरीब भूख से मरने को विवश है. वही भाकपा के पूर्व जिला सचिव चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा की जिस प्रकार से क्षेत्र में माहौल बिगड़ रही है. नई पीढ़ी की भी यह मालूम होना चाहिए की किस तरह देश में कितने लंबे और कठिन सघर्ष के बाद आज़ादी मिली.

नगरा प्रखण्ड के माकपा सचिव मो शहाबुद्दीन ने व्यप्त भृष्टाचार पर चर्चा करते हुए सभी लोगो को सघर्ष करने की बात कही. सभा की अध्यक्षता प्रो रज़ाक हुसैन तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रेम सुंदर मांझी, महन्थ प्रसाद, सतन सिह, मो अताउल्लाह, डॉ आलमगीर अनवर, कृष्णा कुमार पाण्डेय, भरत राय आदि लोग ने अपनी विचार रखी.

0Shares

एकमा: थाना क्षेत्र के छपिया गांव में पशु खरीद कर ले जा रहे पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. पकडे गए तस्करों में जनता बाजार थाना के सिरिस्तापुर गांव निवासी देवा नटतथा बनपुरा गांव निवासी शैलेश कुमार को ग्रामीणों ने पशु के साथ रंगे हाँथ पकड़कर थाने के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार दो पशु तस्कर शुक्रवार को तीन पशु को खरीद कर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई किया उसके बाद सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पशु तस्कर बहुत दिनों से तस्करी का काम करते है. जिन्हें पकड़कर पूछताछ किया जा रहा है.

वही गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि बवाली कुरैसी तथा भोला कुरैसी ने खरीदारी कर गांव पार करने के लिए बोला था इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया.

0Shares

रिविलगंज/छपरा:  रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षो मे हिंसक झड़प हो गयी. मुकड़ेरा और इनई गाँव में अर्केष्ट्रा को लेकर झड़प हो गयी. विवाद में एक की मौत की खबर है. वहीँ आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है.

मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुकड़ेरा  निवासी बिरेन्द्र सिंह का  35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह बताया जाता है, जिसकी मौत सिर पर  चोट लगने से हो गई.20151029182037

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. सारण  के डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह मौके पर कैम्प किये हुए है. स्थिति अब नियंत्रण में है.

0Shares

छपरा: चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर आप अपने निजी वाहन से जा सकेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के परिचालन को चुनाव के दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया है. इस के लिए आप को वाहन के जरुरी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस पास में रखना होगा.

 

निम्न वाहनों के परिचालन की होगी अनुमति:-

  1. निजी कार्य के प्रयोजनार्थ वहां मालिक द्वारा अपने निजी वाहन का उपयोग
  2. वाहन मालिक द्वारा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदान केंद्र पर जाने के लिए. इस कार्य में लाये जाने वाले वाहन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं करेंगे.
  3. आवश्यक सेवाएँ जैसे-अस्पताल की गाड़ी, एम्बुलेंस, डेयरी, पानी का टैंकर, आपातकालीन विद्युत् सम्बन्धी वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिस वाहन तहत चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी सेवक की गाड़ी.
  4. यात्रियों के आवागमन के लिए एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक जाने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जाने वाली गाड़ियां.   

 

निजी वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के जरुरी कागजात रखने आवश्यक है.

 

0Shares

छपरा/नगरा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को छपरा के रामजयपाल कॉलेज में राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह और खैरा भट्ठी मोड़ के समीप मढ़ौरा से राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय के चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा कि लड़ाई ठनक गइल बा और महाभारत का बिगुल बज चुकल बा।
उन्होंने कहा की भाजपा दलित व अल्पसंख्यक विरोधी है। भाजपा आरक्षण समाप्त करके दलितों एव पिछड़ो का हक मारना चाहती है। जो मेरे जीते जी संभव नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता बिहार में चील-कौवे की तरह दौड़ रहे है। चुनावी सभा में भीड़ एकत्रित करने के लिए 70 साल की हेमा मालिनी को बुला रही है, लेकिन लालू यादव के सामने भाजपा के सभी नेता फीका है। उन्होंने कहा कि बिहार में मात्र एक ही आवाज है क़ि आधा रोटी तवा में मोदी गईल हवा में। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के जनता के बीच किये वादे को जुमलेबाजी व हवाबाजी बताया।

0Shares

रसूलपुर: परसा विधान सभा क्षेत्र के आर.एन.उच्च विधालय, गढ़ बाज़ार  के खेल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी अभी बिहार पिछड़ा हुआ है यहाँ आज भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध नही है. सडक और पानी की स्थिति सही नही है. नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे है.

सोनिया गाँधी ने लालू प्रसाद यादव को दिल्ली बुलाया और अपमान किया फिर लालू प्रसाद यादव ने सोनिया गाँधी को स्वाभिमान रैली में अपमानित किया अगर इसी तरह से एक नेता दुसरे नेता को अपमानित करते रहे तो देश का क्या होगा. वही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहाँ कि  वादा करते है की जिस गाँव में बिजली नही वहां वोट मागने नही जायेगे अभी भी बहुत ऐसा गावं है जहाँ बिजली नहीं है. यह ऐसा नेता है जो केवल चुनाव में ही जनता का हाल पूछने आते है और चुनाव ख़त्म होते ही गायब हो जाते है. इसका जीता जागता सबूत है बगहा में मारे गये आदिवासी , गंडमान में मारे गये बच्चे, इतना ही नहीं जो फौजी हमारे देश की रक्षा करते है पटना में मारे गये फौजी तक को भी देखने नही गये. अगर मेरी सरकार बनी तो प्रत्येक नौजवान को 15 वर्ष से 20 वर्ष तक पढने का, 20 वर्ष से 25 वर्ष तक रोजगार और 30 वर्ष तक की गृहस्त जीवन की व्यवस्था कराएगी. केवल NDA गठबंधन ही ऐसी सरकार है जो बिहार को विकास की राह पर ले जाएगी इसके लिए भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की. अध्यक्षता अनिल राय और संचालन रामबिचार मांझी ने किया.

0Shares

मढ़ौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईटीआई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के बाद बिहार की जनता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य एक बार फिर मिला है। उन्होंने रैली में भीड़ को देखते हुए कहा कि यह चुनावी रैली नही, रेला भी नही परिवर्तन के संकल्प का मेला लग रहा है. उन्होंने कहा कि यहाँ दिख रहा है कि 8 नवम्बर को बिहार की दिवाली कैसी मनेगी। यह चुनाव बिहार के लिए दो-दो दिवाली लेकर आया है और छोटी दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने लद्दाख में हुए स्थानीय निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक और बहुमत बीजेपी को मिली। कांग्रेस के 22 सदस्य थे जनता ने उन्हें साफ़ कर दिया और वह अब 5 पर आ गए। उन्होंने कहा कि जब लद्दाख में बर्फ गिरता है तो बिहार में ठण्ड शुरू हो जाती है उसी तरह लद्दाख की हवा बिहार का माहौल बना रही है एनडीए की जीत पक्की है। मोदी ने कहा कि आपके इस प्रेम ने मुझे जीत लिया है, अपना बना लिया है,  इस प्यार को ब्याज  समेत विकास करके लौटाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने नौजवानों से कहा कि जब मै 2019 में वोट मांगने आऊंगा तो मुझे पांच सालों का हिसाब देना होगा। ठीक उसी तरह आपको भी महागठबंधन के लोगों से उनके किये गये कार्यों का जबाब मांगना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और जय प्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, भिखारी ठाकुर को याद किया। गढ़ देवी को नमन किया।

‘महागठबंधन’ को ‘महास्वार्थबंधन’ बताया

मोदी ने कहा कि  ‘महास्वार्थबंधन’में  पहले तीन लोग थे, बड़े भाई, छोटे भाई और मैडम पर अब चार हो गए है।  बड़े भाई, छोटे भाई, मैडम और तांत्रिक। उन्होंने RJD को राष्ट्रीय जादू टोना दल बताया।

लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास की बात करते है वो केवल मोदी की बात करते है। सीवान और बगल के इलाकों की टिकट जेल में से बांटी जाती है। प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश को छोटा भाई और बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने मिलाकर 25 साल राज किया उनको काम का हिसाब देना चाहिए। आधा चुनाव ख़त्म हो चूका है उन्होंने क्या हिसाब दिया है, यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा की लालू और नीतीश  के दिन समाप्त हो चुके है। वह दिन गया जब आप भावना भड़काते थे। बिहार का नौजवान और उसका ज़मीर जाग चूका है। अब नौजवानों के भविष्य को कुचल नहीं पाएंगे। उन्होंने व्यंग के अंदाज में कहा कि माननीय नीतीश और सबसे बड़े तांत्रिक लालू यादव ने बिहार के नौजवानों को बाहर जाने को मजबूर किया। बिहार में पलायन बढ़ा है कोई नौजवान अपने यार-दोस्त, बूढ़े माँ-बाप को छोड़ के घर से दूर काम करने नहीं जाना चाहता। लेकिन पेट के लिए जाना पड़ता है। modi ने कहा कि दोनों भाई ने मिलकर 25 साल में दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। एक समय था जब बिहार को औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता था। यहाँ का चॉकलेट हिन्दुस्तान भर के लोग खाते थे। इसको किसने बंद किया। उन्होंने कहा कि यदि 25 सैलून में यहाँ बिजली पहुंचती  तो कारखाना बंद नही होता। इनको सिर्फ परिवार की चिंता है जनता की नहीं। बिहार के सबसे ज्यादा गाँव में बड़े भाई-छोटे भाई के कुशासन के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हम बिजली पहुँचाना चाहते है। जिसके लिए भूटान से जल बिजली के लिए समझौता भी हुआ है।

बिहार के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है विकास, विकास और सिर्फ विकास। हर समस्या की एक दवा विकास  ही है। उन्होंने  छः बातों पर विशेष बल देने की बात करते हुए कहा कि नौजवानों को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों को दवाई। भारत का मार्ग दर्शन करने वाले प्रदेश बिहार के लिए बिजली, सड़क और पानी। नई सरकार के बनते ही कमेटी गठन कर यहाँ कारखानों को शुरू करने की पहल की जायेगी।

भारत को आगे बढ़ना है तो पूर्वी भाग को आगे बढ़ाना होगा। पश्चिम के राज्य आगे बढ़ रहे है वैसे ही बिहार, बंगाल, झारखण्ड को आगे बढ़ाना होगा। भारत की दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी। मढ़ौरा में बनने वाले डीजल लोकोमोटिव से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री व् छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमे चीनी मिल का सायरन वापस चाहिए। यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार देने वाले फैक्टरी को आप पुनः खुलवाएंगे ऐसी यहाँ के लोगों की अपेक्षा है।  लाखों नौजवानों का आप पर विश्वास है। जिस तरह पश्चिम में सूरज का डूबना तय है वैसे ही महागठबंधन का ढलना तय है और  सूरज जैसे उगता है वैसे ही एनडीए का बिहार में उगेगा।

सभा को सारण जिले के दस विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया।

पीएम मोदी को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे कार्यकर्त्ता

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक झलक देखने के लिए कार्यकर्त्ता आसपास के बिल्डिंगों, पेड़ यहाँ तक कि होर्डिंग के लिए लगायी गयी बांस पर चढ़ गए। हालाँकि कई बार मंच से इन्हें नीचे उतरने का निवेदन किया गया, यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा। पर कार्यकर्त्ता मानने को तैयार नहीं थे।

पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता
पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता

 

 

बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता
बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

रैली में सुरक्षा को लेकर जगह जगह बेरिकेडिंग की गयी थी। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही थी। आने जाने वाले एक-एक लोगों पर नज़र रखी जा रही थी।

वीडियो देखने के लिए यहाँ देखे

 

 

 

0Shares

मढ़ौरा/छपरा: बिहार विधान सभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुँच चूका है. स्टार प्रचारकों का धुँआधार चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में रविवार 25 अक्टूबर को सारण के मढ़ौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रशासन की माने तो शनिवार शाम से ही मढ़ौरा को अभेद् किले में तब्दील कर दिया जायेगा. कई जगहों पर बैरिकेटिंग बनाये गए है. सभा स्थल पर अभी से ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. अनेकों स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल मढ़ौरा आईआईटी मैदान के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौपा गया है जबकि मंच के चारों तरफ की सुरक्षा एसपीजी के हवाले की गयी है. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मैदानों को चिन्हित किया गया है.

यहाँ देखे कहाँ होगी पार्किंग!
*अमनौर, मकेर, परसा तथा भेल्दी के तरफ से आने वाले वाहन मढ़ौरा थाना के पीछे के मैदान में पार्क होंगे.

*तरैया, मशरक, पानापुर तथा बनियापुर के तरफ से आने वाले वाहनों को चीनी मिल के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा.

*इसुआपुर तथा नगरा से आने वाली वाहनों की पार्किंग मढ़ौरा हाई स्कूल के मैदान में बनायीं गयी  है.

*दक्षिण की तरफ से आने वाली वाहनों को बाबूलाल इंटर कॉलेज में  खड़ा किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर क्षेत्र में सभी प्रमुख मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग दल को भी नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही दर्जनों चेक पॉइंट बनाये जा रहे है. वहीं रैली के कारण आम यातायात बाधित ना हो इसे लेकर बड़े वाहनों के रुट में भी परिवर्तन किया जाएगा.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में बुधवार को मामूली विवाद में गोली चलने से एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जख्‍मी हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज रेफरल अस्‍पताल में कराया गया. तथा मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौली गांव निवासी 44 वर्षीय सवलिया राय की हत्या मामूली विवाद को लेकर कर डी गयी जिसे लेकर मृतक के पुत्र जमुना राय के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे छ: लोगों को नामजद किया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार की रात्रि में रामधनाव बाज़ार पर नाटक का मंचन देखने गये थे. जहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद को स्‍थानीय निवासी विक्रमा राय के द्वारा बीच बचाव कर निपटा दिया गया. विवाद के बाद पूर्व मुखिया राजा राय, वर्तमान मुखिया अशोक राय, रंजीत राय, बिटु राय, वकिल राय, जेपी राय हथियार से लैश हो कर एक उजला रंग की बोलेरो गारी से वहां पहुंच गये. ज‍हां पहुंचते ही रंजीत राय ने कटा से गोली चला दी. जिससे इनके पिता की मौत हो गयी. वही दूसरे तरफ राजा राय ने गोली चलायी जिससे संदिप राय जख्‍मी हो गये. जिसके बाद दोनों को रेफरल अस्‍पताल लाया गया. जहां चिकित्‍सकों ने सवलिया राय को मृत घोषित कर दिया. जिस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करने को भेजा. सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जिसके संबंध में थाना अध्‍यक्ष चन्‍द्रप्रकाश ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर यह घटना हुई है. अभयुक्‍तों के गिरफ़्तारी के लिये छापामारी किया जा रहा है.

0Shares