पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो घरो में घुसकर लाखों रूपये मूल्य के गहने, कपड़े एवं अन्य सामान चुरा लिए.

चोरी की पहली घटना सतजोड़ा ब्राह्मण टोली के हरेन्द्र तिवारी के घर हुई. जहाँ चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए. चोरों ने घर में रखे 20 हजार रूपये नकद सहित लाखो रूपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन आदि सामान चुरा लिए. घटना के समय गर्मी के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. चोरो ने घर के पीछे मक्के के खेत में बक्से को तोड़कर कीमती सामान निकाल खाली बक्सों को फेक दिया.

वही चोरी की एक दूसरी घटना गाई टोला के सत्येंद्र सिंह के घर हुई. यहाँ भी चोरों ने सामान की चोरी कर ली. पीड़ित परिजनों के अनुसार आधी रात के बाद बिजली गुल होने पर परिवार के सदस्य छत पर सोने चले गए थे. चोर घर के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए एव कीमती सामानों से भरे बक्से एवं अटैची लेकर फरार हो गए. चोरो ने गांव के पश्चिम चंवर में बक्से एवं अटैची तोड़कर फेक दिया.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन शुरू की.

0Shares

छपरा/शीतलपुर: लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल युवक की ईलाज के क्रम में मौत हो गयी है. घायल हरेन्द्र पंडित का ईलाज PMCH पटना में चल रहा था.

मौत की सूचना मिलते ही लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को दिघवारा थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. लोगो का कहना था कि पुलिस द्वारा अभी तक इस घटना में कोई कार्रवाई नही की गई है. वही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच लोगोमं को समझाने का प्रयास किया.

बता दें कि गत 26 जुलाई को स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने लूट के दौरान उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी. लूट के दौरान बहादुरी दिखाते हुए हरेंद्र पंडित ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की थी. इस घटना में हरेन्द्र घायल हो गए थे. जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था.

0Shares

नगरा: नगरा थानाध्यक्ष पर एक समाचार पत्र के संवाददाता ने बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए आरक्षी अधीक्षक से जाँच की गुहार लगाई है.

आरक्षी अधीक्षक को दिये गये आवेदन पत्र में पत्रकार अबूल हसन ने कहा है कि गुरुवार को बिना वजह नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने उसे जबरन घर से पकड़कर जीप में बैठाकर थाना लाया गया. करीब आठ घंटे तक उसे जबरन बैठाकर बदसलूकी की गई और प्रताड़ित किया गया. साथ ही उसे जेल भेजने की धमकी भी दी.

अबूल ने लिखा है कि विगत चुनाव में पुलिस द्वारा एक मतदाता की पिटाई की खबर छपने के बाद से ही पुलिस उसे फसाने के प्रयास में थी. अबुल का अपने मामा से जमीनी विवाद चलता है. मामा के घर पर किसी ने पत्थर फेक दिया और अबूल को फंसाने के लिए झूठा इल्जाम लगाकर मामा ने थाने में शिकायत की. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरा ओपी थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुँच कर अबूल को जबरन घर से पकड़ कर थाने ले गए.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारण जिला पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित पत्रकार के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और थानाध्यक्ष की शिकायत की.

0Shares

मकेर: स्वर्णकार संघ की एक बैठक शुक्रवार को मकेर बाजार में हुई. बैठक में विगत दिनों अपराधियो द्वारा मारे गए शीतलपुर के स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद सोनी के प्रति दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया गया.

बैठक में व्यवसायियों पर बढ़ते अपराध पर चिंता प्रकट किया गया. शोक सभा में मुनीन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद, राजकिशोर साह, संजय कुमार गुप्ता, विनोद कुमार साह सहित दर्जनों लोग थे.

0Shares

छपरा: सारण जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तटबंधों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने पानापुर, मकेर, तरैया, परसा, दरियापुर, अमनौर एवं सोनपुर में स्थित 80 किलोमीटर तटबंध का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव के लिए सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. बचाव के लिए किये जा रहे एसबी, गेबियोन, नाइलोन, क्रेट, बीए, वायर, एम्प्टी सीमेंट बैग, का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाल्मीकि नगर बराज से गंडक नदी में 3.60 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे निचले स्थानों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

जिलाधिकारी ने निचले इलाकों के लोगों से संभावित बाढ़ के मद्देनजर घर खाली कर चिन्हित शरणस्थलों पर शरण लेने की अपील की.

0Shares

छपरा: छपरा रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने मंदिर को रेल प्रशासन के द्वारा कथित रूप से तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. रेल प्रशासन के द्वारा मंदिर तोड़े जाने से नाराज लोगों ने छपरा रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार पर टायर जलाए और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि बढ़ते हंगामे को देख कर छपरा रेल प्रशासन ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों से बातचीत कर मंदिर के लिए एक अलग स्थान सुनिश्चित करा दिया. रेलवे द्वारा नया जगह मिलने के बाद मामला शांत हुआ.

स्थानीय लोगों का आरोप था कि छपरा रेलवे ने जंक्शन के सामने स्थित प्राचीन मंदिर को बिना किसी नोटिस के ही तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही लोगों ने सैकड़ों की संख्या इकठ्ठा होकर घटना का विरोध किया. फिलहाल रेलवे द्वारा दी गई नयी जगह पर अस्थाई मंदिर बना दिया गया है. जल्द ही यहाँ विधिवत मंदिर की पुनर्स्थापना की जाएगी.

0Shares

छपरा: सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को वन महोत्सव के अंतर्गत शहर के छोटा तेलपा ‘तकिया’ कब्रिस्तान में पौधरोपण किया. इस पौधरोपण कार्यक्रम में 300 से ज्यादा पौधे लगाए गए.

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि शहर के विभिन्न जगहों पर वन महोत्सव के तहत पौधे लगाए जा रहे है. जिलाधिकारी ने सारण की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और वन महोत्सव का जो लक्ष्य है उसको पूरा करें.

0Shares

मशरक: मशरक पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से 2 देशी कट्टा, कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, नगद रूपए तथा फर्जी सिमकार्ड बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार लुटेरे रात में सुनसान जगहों पर राहगीरों को हथियार के बल पर डरा कर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देते थे. मशरक पुलिस के रात्रि गश्ती दल ने संदेह के आधार पर सोनू तिवारी और रूपेश पाण्डेय नामक युवकों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि ये दोनों शातिर लूटेरे हैं. गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर गिरोह के अन्य 3 सदस्य दीपक तिवारी, बूटन सिंह और मुकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

सारण एएसपी सत्यनारायण प्रसाद ने इस गिरफ्तारी के सन्दर्भ में बताया कि मोटरसाइकिल लूट को अंजाम देने वाले इस गिरोह पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है. पुलिस को इस गिरोह की काफी समय से तलाश थी.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के बसहियां गाँव में 25 वर्षीया विवाहित महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला संज्ञान में आया है. लापता महिला के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं.

बताया जा रहा है कि बसहियां गाँव की शब्या बीबी पिछले 21 जुलाई से ही लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं लग सका तो लापता महिला के ससुर हनीफ मियां ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

उक्त महिला के पति मनौवर हुसैन छपरा से बाहर काम करते हैं. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने लापता महिला की तालाश के लिये कारवाई शुरू कर दी है.

0Shares

नगरा: शिक्षक नियोजन संबंधी अभिलेखों के जमा नहीं करने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूर्व के सात पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. नगरा थाने में पूर्व के नगरा पंचायत के सचिव चुलन राम, धूपनगर धोबवल पंचायत के सचिव अशोक राम, डुमरी पंचायत के सचिव जयकृष्ण सिंह, खैरा पंचायत के सचिव उमेश साह, कोरेया पंचायत के सचिव सुशील सिंह व कृष्ण सिंह, तुजारपुर व तकिया पंचायत के सचिव बृजबिहारी प्रसाद यादव शामिल है.

बीईओ द्विजेन्द्र राय ने बताया कि यह सभी पूर्व के पंचायत सचिव है. इन सभी पर शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर उपलब्ध नही कराने के विरुद्ध में वरीय पदाधिकारी को जाँच रिपोर्ट भेज दी गई है.

0Shares

एकमा: झमाझम बारिश से रसूलपुर-चैनपुर पथ नरक मे तब्दील हो गया. रविवार को हुई बारिश के बाद थाना चौक से बैंक आॅफ इण्डिया तक सड़क झील मे तब्दील हो गया है.

रसूलपुर चैनपुर पथ की बदतर हालत को देख स्थानीय व्यवसायीयों ने सड़क पर धान की रोपनी कर अपने गुस्से को प्रकट किया. स्थानीय व्यवसायीयों का कहना है कि बाजार मे जल निकासी के लिए समूचित नाले का निर्माण नहीं होने के कारण ही जल जमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. व्यवसायीयों का कहना है कि नाले का निर्माण गलत ढंग से एक ही तरफ कराया गया है जो पूरे बाजार की जल निकासी के लिए समूचित नहीं है. जबतक सड़क के दोनों तरफ से नाले का निर्माण नहीं कराया जाता तब तक रसूलपुर चैनपुर पथ की नारकीय हालत मे सुधार नहीं हो पाएगा.

सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा खोदे गए गढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. इन गढों में लबालब जल जमाव से खरीदारों समेत दुकानदारों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

मढ़ौरा: मढ़ौरा थानाक्षेत्र के नौतन गाँव में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. घटना उस वक्त की है जब नौतन गाँव की अंजली कुमारी(10 वर्ष) और पुष्पा कुमारी(7 वर्ष) गाँव के एक तालाब के पास मिट्टी निकालने गई थी तभी तालाब के दलदल में गिर गई और उनकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बहनों ने डूबते देख आस-पास मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी और दोनों बच्चियों को बचाया नहीं जा सका.

0Shares