नगरा: नगरा ओपी के अफौर गाँव में शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर एक कुआं से 67 बोतल शराब पुलिस ने बरामद किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखे कुँए में जब ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो उसमे शराब की बोतले दिखीं. बोतले देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की. ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय ने वहां पहुँच कर कुआं से सभी बोतलों को निकलवाया. ओपी प्रभारी ने कहा कि इसकी जाँच की जा रही है.

जल्द ही अवैध शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

0Shares

छपरा/डोरीगंज: गंगा, सरयू और सोन के संगम पर स्थित पुरातात्विक स्थल चिरांद में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. नदी तट पर आयोजित ‘गंगा महाआरती’ के विहंगम दृश्य को देखकर लोगों का मन चिर-आनंदित हो गया.

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद ने सारण के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों का सम्मान किया. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान हेतु डॉ एस.के पाण्डेय तथा डॉ आर.बी सिंह को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. वहीं कला क्षेत्र में संगीतज्ञ धनंजय मिश्र तथा कृषि विकास में सार्थक योगदान हेतु सुनील कुमार को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज रमेश तिवारी ने सभी प्रबुद्धजनों को शॉल एवं मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. उन्होंने चिरांद विकास परिषद के इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए इस भव्य आयोजन की सफलता हेतु बधाई दी.

0Shares

जलालपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जलालपुर के कोठियां में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6वीं वाहिनी के कैंप में जवानों द्वारा योग किया गिया. इस अवसर पर 600 पदाधिकारियों और जवानों ने योग किया.

13499771_1162585093772984_909905023_o
कैंप में योग करते ITBP के जवान फोटो: धर्मेन्द्र रस्तोगी

योग शिविर का शुभारंभ द्वितीय कमान देवेन्द्र सिंह परमार ने किया. इस अवसर पर जवानों को योग दिवस की बधाई देते हुए योग से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. उन्होंने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की गयी. 

सभी को सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य की परिभाषा से अवगत कराते हुए बताया गया कि वही व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ है जो कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होता है तथा नियमित योगाभ्यास के द्वारा सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ रहकर अपने परिवार, समाज की सही अर्थों में सेवा करता है.

इस अवसर पर प्रशिक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में आसपास के गाँवों के ग्रामीणों ने भी भाग लिया.

0Shares

पानापुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में चिकित्सकों के आभाव में चपरासी ही मरीजों का इलाज करते नजर आते हैं. रविवार की शाम मारपीट में घायल कुछ लोगों का ईलाज पीएचसी के चपरासी विनोद राम ने सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उस वक्त केंद्र में कोई डॉक्टर मौजूद नही थे.

इस सम्बन्ध में जब पीएचसी प्रभारी जे ए गोस्वामी से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज डॉक्टर रविशंकर भारती की ड्यूटी थी पर डॉक्टर साहब ड्यूटी के दौरान गायब दिखे.

विदित हो कि पानापुर थानाक्षेत्र के जीपुरा गांव में रविवार की दोपहर हुए विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षो के आधे दर्जन लोग घायल हो गए. घायलो में चिन्ता देवी, सुरेन्द्र नट, अनीता देवी, उषा देवी, थोथा नट और मालती देवी शामिल है. दोनों पक्षों के घायलों को जब उनके परिजन ईलाज के लिये पीएचसी पानापुर लेकर आये तब चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले जिस कारण वहाँ मौजूद स्वास्थ्य केंद्र के चपरासी ने ही सभी घायलों का ईलाज किया.

0Shares

मांझी: सेना के जवान हम सब के लिए सीमा पर ढाल बनकर खड़े रहते हैं, पर सरहदों पर खड़े वही जवान जब शहीद हो जाते हैं तो दर्द और करुणा हर किसी के आँखों से अश्रु बनकर निकलते हैं.

चीख और चित्कार के बीच मातम का एक ऐसा ही अश्रुपूर्ण दृश्य मांझी प्रखंड के कौरु-धौरु में देखने को मिला जब श्री नगर के ओल्ड एयर फील्ड में तैनात सेना के जवान सुरेन्द्र कुमार यादव का शव उनके गांव पहुंचा.कौरु धौरु निवासी राज बंशी यादव के पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव की मृत्यु बुधवार की देर शाम पेड़ से दबकर हो गई थी. मृतक 2008 में बिहार रेजिमेंट के ई एम ई कोर में बहाल हुआ हुए थे. ड्यूटी के दौरान आई आंधी-पानी में पेड़ गिरने से उसमे दबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. शव के शुक्रवार की देर शाम तक उनके गांव पहुँचने की संभावना थी,लेकिन देर से पटना पहुँचने के कारण शनिवार की सुबह गांव के लोग ने शव को प्राप्त किया.

मृतक जवान सुरेन्द्र यादव के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे. घाट पर पहुँचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.अंतिम यात्रा में सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक सहित दानापुर हेडक्वाटर के कर्नल दीपक कुमार एवं फौज के कई जवान मौजूद थे.

मृतक के पिता एक गृहस्थ है. सुरेन्द्र यादव की शादी वर्ष 2011 में खैरा गोबिन्दपुर निवासी मधु देवी से हुई थी, सुरेन्द्र अपने पीछे 3 साल की एक पुत्री तथ 11 माह का पुत्र छोड़ गए. उनकी पत्नी और बच्चों की हालात देख सबके आँखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ आया है.

0Shares

पानापुर: प्रखंड में सघन वाहन जांच अभियान के तहत दर्जनों मोटरसाइकिल की जांच की गई, जांच में आधे-अधूरे कागजातों के आभाव में दर्जनों बाइक को पकड़ा गया और ऑन द स्पॉट चालान काट कर छोड़ दिया गया.

frakhandविदित हो कि सभी थानाध्यक्षों को जिला पुलिस कप्तान के द्वारा जांच के उपरांत पकड़े गए वाहनों का ऑन द स्पॉट चालान काटने का निर्देश दिया गया है. जांच अभियान पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह के नेतृत्व में चलाया गया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड में उस वक्त एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दो महिलायें पानापुर थाना के सामने ही एक दूसरे से उलझ गयीं.लोगों को माजरा जबतक समझ में आता उससे पहले ही थाने के कुछ स्टाफ ने आपस में झगड़ रही महिलाओं का बीच-बचाव किया.पूछताछ के बाद  मालूम हुआ कि आपस में झगड़ रही महिलाऐं सासऔर बहू हैं.

क्या है पूरा मामला

पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी गंगा नट की शादी 4 वर्ष पूर्व तरैया थाने के मंझोपुर गांव निवासी सकलदेव नट की पुत्री पिंकी के साथ हुई थी. शादी के बाद पति की प्रताड़ना से तंग पिंकी अपने 6 माह के बच्चे के साथ मायके में रह रही थी.

शुक्रवार को गंगा नट मंझोपुर पहुँचा एवं बच्चे को लेकर बसहिया भाग आया. तरैया थाने की पुलिस की सलाह पर शनिवार को पिंकी अपने परिजनों को साथ लेकर बसहिया पहुँची. सुलह कराने के उद्देश्य से दोनों पक्ष पानापुर थाने पहुँचे थे जहाँ किसी बात को लेकर पिंकी ने अपनी सास को पीट दिया.सास-बहु के बीच का ये मामला फिलहाल क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड के जनता बाजार स्थित ताजपुर गाँव के पास एक मतवाले हाथी ने अपने महावत पर ही हमला कर दिया. हाथी के हमले से  30 वर्षीय महावत अब्दुल साई की मृत्यु मौके पर ही हो गई. 

हाथी के उतावले होकर उत्पात मचाने की सूचना मिलते ही जनता बाजार पुलिस तथा स्थानीय वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पंहुच कर हाथी पर काबू पा लिया है.

0Shares

परसा: थाना क्षेत्र के परसा-मकेर मुख्य सड़क पर सिकटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों व परिजनों ने जख्मी महिला को ईलाज के लिये तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सको ने स्थिति को गंभीर देखते हुये बेहतर ईलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास परसा से मकेर जा रही एक अनियंत्रित मारुती कार ने सिकटी गांव निवासी राजदेव सहनी के 40 वर्षीय पत्नी इन्दु देवी को ठोकर मार बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे इन्दु देवी के सर में गंभीर चोटे आई और उसकी सर फट गयी तथा वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी. कार इतनी अनियंत्रित थी कि इन्दु को ठोकर मारते हुये सड़क किनारे लोहे के विधुत पोल में जबरदस्त टक्कर मारी दी. जिससे मारुती कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना के बाद ड्राइवर व अन्य सवार व्यक्ति कार छोड़ भागने में सफल रहे. ग्रामीणों के अनुसार गाड़ी में सवार ड्रार्इवर व दो अन्य भी घायल हो गए थे
0Shares

मशरक: थाना थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह बस के चपेट में आ जाने से एक बाईक सवार की मौत हो गयी.  वहीँ एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज़ रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
0Shares

मांझी: प्रखंड के पूर्वी पंचायत में बूथ संख्या 318 से लेकर 330 तक कुल 13 मतदान केंद्रों पर आज मतदान हो रहा है.

विदित हो कि धोखाधड़ी के मामले में मांझी पूर्वी पंचायत के सुकटी नामक मुखिया प्रत्याशी की उम्मीदवारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रद्द कर दिए जाने के कारण पंचायत में पुनर्मतदान हो रहा है. सुकटी की उम्मीदवारी रद्द हो जाने के बाद अब कुल 11 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं.

पुनर्मतदान के लिए पूर्वी पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट विशेष गश्ती दल समेत कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला स्तर पर पुनर्मतदान के दिन देखरेख हेतु कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

पुनर्मतदान सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक होगा, वहीं वोटों की गिनती 16 जून को सुबह 8 बजे से मांझी प्रखंड में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर होगी.

0Shares

एकमा: सारण में अपराधियों ने बैंक लूट की दुस्साहसपूर्ण घटना को अंजाम दिया है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ,छित्रवलिया(एकमा) ब्रांच में हथियारों से लैश अज्ञात अपराधियों ने लगभग 6 लाख रूपए लूट लिए हैं.

ब्रांच मैनेजर विमलेन्दु भूषण पांडेय ने बताया कि दिन के करीब 1 बजे 4-5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों को डराया-धमकाया और लगभग 6 लाख रूपए लूटकर चलते बने.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई और मामले की छानबीन शुरू की गई. लूट की इस घटना के बाद बैंक पंहुचे एएसपी मनीष कुमार ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए करवाई तेज कर दी है. एकमा और आसपास के थानक्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है.

0Shares