छपरा ग्रामीण: नोट बंदी का असर ग्रामीण इलाकों में साफ़ दिख रहा है. आमतौर पर भीड़ से भरी दिखने वाली दुकानें आजकल सन्नाटे से भरी दिख रही है. हालांकि यह भीड़ अब बैंक की शाखाओं में दिख रही है. वो भी नोट बदलने और पैसो की निकासी के लिए.

इसके बावजूद शादी के मौसम में खरीददारी को लेकर इक्का दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिख रही है.

सामान्य दुकानों पर लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार ही खरीददारी कर रहे है.

500 और 1000 के नोट बंदी का असर सीधे तौर पर सब्जी दुकानों पर दिख रहा है. जहाँ शहर की अपेक्षा आधी कीमतों पर सब्जी बेचने को किसान मजबूर है. पैसो की कमी के कारण खरीदार ही नही आ रहे है.

मसलन किसी तरह किसान भी रुपये की खतिर कम दाम में सब्जी बेच रहे है. जिससे की सब्जियों की लागत निकल सकें.

सब्जियों के दाम

                शहरी इलाकों में—–ग्रामीण इलाकों में

1. लौकी-30 से 40—–15 से 30 रुपये

2. बैगन-15 से 20—–8 से 10 रुपये

3. फूलगोभी-15 से 20—–8 से 12 रुपये

4. आलू-20 से 22—–15 से 18 रुपये

5. प्याज-12 से 15—–10 से 12 रुपये

 

फाइल फोटो

0Shares

गड़खा: महर्षि श्रीधर बाबा स्वाथ्य एवं जन कल्याण केंद्र सराय बॉक्स द्वारा सोनपुर मेला में पांच दिवसीय भंडारा का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी हरिहर नाथ मंदिर में जल चढाने आए भक्तो एवं दूर-दराज़ से मेला घूमने आए हुए लोगो को लिए भोजन की व्यस्था की गई है. भोजन में पूरी-सब्जी-बुनिया, दाल-चावल सब्जी और दही-चुरा की भण्डारा भी हो रही है.

इसी क्रम में बुधवार को शिविर के समापन के मौके पर मेले में आए गरीब असहाय एवं साधू-संतो के बीच संस्था के संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज द्वारा 75 कम्बल वितरण किया. इस दौरान सन्त श्रीधर बाबा ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है. भूखे को भोजन और प्यासों को जल देना ही सबसे बड़ा धर्म है.

मुरारी स्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब और विकलांको के बीच आगे भी कम्बल वितरण किया जाएगा. मौके पर विजय बाबा, शांति बाबा, मेघनाथ प्रसाद डॉ जगेश्वर पासवान  डॉ उमा शंकर सिंह, हेमन्त मधुकर, शिवजी राम, सुरेन्द्र राम, रमेश चंद मांझी प्रो जवाहर प्रसाद राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लगुनी टोला में कथित अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया एवं विद्यालय के एचएम का पुतला दहन किया. इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की अविलम्ब जांच करने की मांग की थी.

बीडीओ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय में 2013 के बाद से छात्रवृति का वितरण नही हुआ है. एमडीएम नही बनता है. शौचालय एवं दो मंजिले भवन का काम अभी तक अधूरा है. ग्रामीणों ने विद्यालय के एचएम पर आरोप लगाया है कि वे कभी कभार विद्यालय आते है एवं बीआरसी में ही बैठकर सरकारी योजनाओ की राशि का बन्दरबांट कर लेते है. ग्रामीणों ने बीडीओ से एचएम एवं विद्यालय की सचिव को अविलम्ब बदलने की मांग की है ताकि विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त हो सके.

हंगामे एवं पुतला दहन की खबर सुनकर संकुल समन्वयक धनंजय सिंह मौके पर पहुँचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण टस से मस नही हुए. खबर लिखे जाने तक तालाबन्दी जारी है .

0Shares

मढ़ौरा: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नौतन बहेरा गाछी के समीप मंगलवार दो बसों की सीधी टक्कर में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का ईलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा से अमनौर जा रही एक सीटी राइड बस और पटना से सिवान जा रही बस अमन राज नौतन गांव के समीप पूर्व से खड़े एक ट्रक को पार करने के दौरान दोनों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये.

घटना के बाद दोनों बसों के चालक एवं खलासी फरार हो गए. मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस ने बस को कब्जे में कर लिया.
 

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के बेलहरी गाँव में तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर तेजी से आती हुई बोलेरो ने सात वर्षीय छात्रा को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतिका कृष्णा राय की सात वर्षीय पुत्री अणु कुमारी है. जो प्राथमिक विद्यालय बेलहरी में दूसरे वर्ग की छात्रा है. बच्ची अपने ही गाँव के सिपाही राय के घर श्राद्ध कर्म के भोज में अपने परिजनों के साथ खाना खाकर आ रही थी तभी अमनौर के तरफ से आती हुई बेलोरो ने बच्ची को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी और बेलोरो चालक फरार हो गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. लेकिन घटना स्थल पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने पहुँचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

0Shares

छपरा: रिविलगंज में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गोदना-सेमरिया मेला का उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ मनीष, रिविलगंज नगर पंचायत की अध्यक्षा इंदु देवी, श्याम बिहारी अग्रवाल, बीडीओ अंजू कुमारी, अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत गण मान्य लोग उपस्थित थे. मंच सञ्चालन उदय नारायण सिंह ने किया.  

कार्तिक पूर्णिमा में स्नान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोदना-सेमरिया पहुँच चुके है. सोमवार को सुबह से नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी जाएगी.      

इसे भी पढ़े   गोदना-सेमरिया मेला का 13 नवम्बर को होगा उद्घाटन 

वीडियो

0Shares

छपरा/सोनपुर: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन के अवसर पर मशहूर पार्श्वगायिका अलका याग्निक ने अपने गीतों से समां बांध दिया.

अलका याग्निक ने कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म कुछ-कुछ होता है के गीत तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये से की. उनकी मखमली आवाज सुनते ही दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. उन्होंने दर्शकों से भोजपुरी में पूछा ‘कईसन बानी लोग’.

पार्श्वगायिका अलका याग्निक की गीतों पर झूमते श्रोता
पार्श्वगायिका अलका याग्निक की गीतों पर झूमते श्रोता

लगभग दो घंटे की अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने कई फिल्मों के लोकप्रिय गीतों को गाया. लाल दुपट्टा गिर गया रे, गजब का है दिन, किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी आदि गीतों को गया. उन्होंने जैसे ही जख्म फिल्म का गाना, तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चाँद निकला गाया दर्शक झुमने लगे. सभी उनकी आवाज की तारीफ करते सुने गए.

वीडियो देखे

अपने मोबाइल में यादगार पल को कैद करते लोग
अपने मोबाइल में यादगार पल को कैद करते लोग

पर्यटन विभाग के द्वारा सोनपुर मेला को लोकप्रिय बनाने के लिए इस बार कई बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जिनमे लोक गायिका तृप्ति शाक्या, पार्श्वगायिका कविता पौडवाल, कुमार विशु, अमित पॉल, मनोरंजन ओझा, अभिजीत सावंत, जावेद अली आदि शामिल है.

0Shares

जलालपुर: जलालपुर प्रखंड के पचरूखिया गांव जहां ज्यादा से ज्यादा साधन विहीन तथा वंचित समाज के लोग के बीच रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा महिलाओ को वस्त्र वितरण एवं जनसभा किया गया. उक्त सभा को रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि जीव सेवा से ही शिव ज्ञान प्राप्त कर किया जा सकता है. उन्होंने समाज के सम्पन्न वर्गों से आह्वान किया कि वैसे लोग जो गरीब या बीमार हैं उनकी मदद करना ही वास्तविक धर्म है.

जनसभा को जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मानव ने संबोधित करते हुए कहा कि अमीरी और गरीबी ईश्वरकृत नहीं बल्कि मनुष्यकृत है. इसलिए अपने भाग्य को भगवान भरोसे छोड़ देना कायरता होगी. हम परिश्रम तथा अहिंसक संघर्ष के बदौलत समतामूलक समाज की स्थापना कर सकते है. यह तब संभव है जब वंचित लोग अपने अधिकारों को तथा कर्तव्यों को समझेंगे. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें तथा स्वच्छता के मूल मंत्र को समझते हुए अपने घर गांव में साफ सफाई रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके. इस देश में गरीबी से भी अगर ज्यादा कुछ समस्या है तो वह है अज्ञानता और अशिक्षा. इसलिए आइए मिलकर अज्ञानता मिटाकर शिक्षा का मशाल जलाएं. महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि शराब और अन्य मादक पदार्थ जो पुरुष लोग सेवन कर रहे हैं उसे दूर भगाने में सहयोग दे ताकि हम नशामुक्त तथा हिंसा मुक्त समाज की ओर आगे बढ़ सके.

उक्त कार्यक्रम में पंचदेव सिंह, पंकज सिंह, अंशु कुमार, रिंकू कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा बुधवार को नबीगंज बिंदटोली में रिलीफ़ कैंप लगाया गया. जिसमें आश्रम प्रतिष्ठान के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज एवं शराबबंदी आंदोलन के प्रणेता मनोहर मानव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रो वाल्मीकि स्वामी ने मिलकर उक्त वंचित समूह को वस्त्र वितरण किया.

सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोहर मानव ने बतया कि उक्त स्थान पर पूर्व में विविध तरह के रचनात्मक प्रयास हो चुके हैं. यहां का ज्ञानोदय पाठशाला शराब पीने वाले तथा शराब बेचने वाले पूर्ववर्ती परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ रहा है. नबीगंज बिंद टोली शराब बंदी आंदोलन का गढ रहा है. बाढ़ के दौरान यह क्षेत्र काफी प्रभावित रहा था. यहां के लोगों को भोजन और वस्त्र बमुश्किल ही उपलब्ध हो रहा था.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के द्वारा काला धन के खिलाफ बड़ा निर्णय लिए जाने और एक हज़ार और 500 के करेंसी नोटों को बंद किये जाने के बाद लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है. इस निर्णय से देश को आर्थिक लाभ जरुर मिलेगा. ऐसे में जनता क्या सोचती है, यह जानना जरुरी है.

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने छपरा के कुछ प्रबुद्ध लोगों से जानना चाहा की उनकी इस मामले पर क्या राय है.    

6ae8b497-460f-4a51-8cbe-1d0a2d64bfb4

 

पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उधोग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि काला धन रखने वालों पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. इस फैसले से काला धन को निकालने में मदद मिलेगी. आम जनता को थोड़ी तकलीफ का सामना फिलहाल करना पड़ सकता है पर यह फैसला देश की भविष्य के लिए अच्छा है.

 

 

 

ff79444b-c713-4db7-9bc0-2af89bf2aa48

होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन ने कहा कि सरकार की प्रक्रिया बिलकुल सही है. इससे चोर बाजारी करने वालों पर लगाम लगेगी. आमजन को तात्कालिक परेशानी जरुर हो रही है पर इसके दूरगामी परिणाम होंगे और देश का भविष्य उज्जवल होगा.

 

 

pp

 

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सरकार के इस कदम से बल मिलेगा. यह नकली और काला धन को उजागर करने में बड़ा प्रयास साबित होगा. उन्होंने कहा कि विमुद्रिक्ररण की प्रक्रिया अपनाई गयी है. अब बैंकों के माध्यम से सही नोट बाज़ार तक पहुंचेगे. सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है.

 

 

shayam-bihari-agrawalवस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि  जब काला धन बढ़ जाता है और अर्थ व्यवस्था के लिए खतरा बन जाता है तो इसे दूर करने के लिए विमुद्रीकरण की विधि अपनाई जाती है. इसके अन्तर्गत सरकार पुरानी मुद्रा को समाप्त कर देती है और नई मुद्रा चालू कर देती है. जिनके पास काला धन होता है वह उसके बदले में नई मुद्रा लेने का साहस नहीं जुटा पाते है और काला धन स्वयं ही नष्ट हो जाता है. 500 और 1000 के नोटों को रद्द करने के निर्णय का मैं हृदय से अभिनन्दन करता हूँ. मोदी जी का यह निर्णय देश को काले धन के अभिशाप से मुक्ति दिलाने में एक मजबूत एवं निर्णायक कदम है.

 

ramdyal-sharma

विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि  मोदी सरकार से काला धन विदेशों से लाने की मांग की जा रही थी पर उन्होंने तो देश के ही काला धन को उजागर करने के लिए बढ़िया और स्वागतयोग्य कदम उठाया है. उन्होंने बिना कोई कानून बनाये एक तीर से दो निशाना लगा दिया है. एक ओर काला धन पर लगाम लगेगा वही दूसरी ओर नकली नोट के जंजाल से देश बाहर निकलेगा. इस फैसले से निश्चित रूप से देश बड़े बदलाव की ओर अग्रसर होगा.

 

CA अभिमन्यु कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने इनकम Income Declaration Scheme के जरिये काला धन रखने  वालों को अपने घन को घोषित करने का मौका दिया था. बावजूद इसके जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया था उनके लिए यह कदम सही है.

 

759aed40-47ef-4899-b96e-141a0c9e1d86

 

कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने इस फैसले को ब्लैक मनी के खिलाफ सार्थक पहल बताया.

सभापति बैठा ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताते हुए सरकार की प्रशंसा की

 

 

 

chandel

 

छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए यह जरुरी कदम है. उच्च शिक्षा के नाम पर डोनेशन का खेल चलता है. जो अब बैंकों की नज़र के बाद बंद होने की सम्भावना है.  मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत के योग्य है.    

 

 

 

0Shares

छपरा: RSA के  कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला राजेंद्र महाविद्यालय में फूंका. RSA के संयोजक विवेक कुमार ने कहा कि कुलपति छात्रहित में कोई कार्य नही कर रहे है. तीन साल से प्री पीएचडी टेस्ट नही हुआ. पीएचडी कोर्स वर्क प्रोग्राम में 2 वर्ष से एडमिशन नही हो रहा है. जबकि 6 माह पर एडमिशन होना है.

उन्होंने कहा कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट आय हुए 1 माह से ऊपर हो गया फोर्थ और सेकंड सेमेस्टर में नामांकन नही हो रहा है. पीजी में नामांकन के लिए आवेदन ले लिया गया है, अभी तक लिस्ट जारी नही हुआ है. स्नातक डिग्री प्रथकम सत्र 2014-15 का अभी तक एग्जाम नही हुआ और 2015-16 का फॉर्म नही भरा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. कुलपति की वजह से सारण प्रमंडल के छात्रों का करियर बर्बाद हो रहा है. संगठन की मांग है कुलपति तुरंत मांग पर फैसला लें अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे संगठन छात्रहित में कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है.

इस अवसर पर रवि कुमार, टिटेश कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, रवि प्रकाश, संजय कुमार समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार की रात्रि एक आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हो गये. मारपीट में 20 वर्षीय शुनील कुमार,अरविन्द कुमार, 45 वर्षीय लालती कुंवर, अर्जुन  कुमार मांझी, जवाहरलाल मांझी आदि घायल हुए है.

सभी घायलों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है. बताया जाता है कि ये मारपीट का मामला पुराने पंचायत चुनाव में वोट नही देने के लिए मारपीट हुआ है. इस सन्दर्भ में खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

0Shares