ग्रामीण इलाकों में सब्जियों के दाम सुन उड़ जाएंगे होश

ग्रामीण इलाकों में सब्जियों के दाम सुन उड़ जाएंगे होश

छपरा ग्रामीण: नोट बंदी का असर ग्रामीण इलाकों में साफ़ दिख रहा है. आमतौर पर भीड़ से भरी दिखने वाली दुकानें आजकल सन्नाटे से भरी दिख रही है. हालांकि यह भीड़ अब बैंक की शाखाओं में दिख रही है. वो भी नोट बदलने और पैसो की निकासी के लिए.

इसके बावजूद शादी के मौसम में खरीददारी को लेकर इक्का दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिख रही है.

सामान्य दुकानों पर लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार ही खरीददारी कर रहे है.

500 और 1000 के नोट बंदी का असर सीधे तौर पर सब्जी दुकानों पर दिख रहा है. जहाँ शहर की अपेक्षा आधी कीमतों पर सब्जी बेचने को किसान मजबूर है. पैसो की कमी के कारण खरीदार ही नही आ रहे है.

मसलन किसी तरह किसान भी रुपये की खतिर कम दाम में सब्जी बेच रहे है. जिससे की सब्जियों की लागत निकल सकें.

सब्जियों के दाम

                शहरी इलाकों में—–ग्रामीण इलाकों में

1. लौकी-30 से 40—–15 से 30 रुपये

2. बैगन-15 से 20—–8 से 10 रुपये

3. फूलगोभी-15 से 20—–8 से 12 रुपये

4. आलू-20 से 22—–15 से 18 रुपये

5. प्याज-12 से 15—–10 से 12 रुपये

 

फाइल फोटो

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें