1000 और 500 के नोट बंद होने पर क्या है छपरा की जनता की राय, यहाँ देखे

1000 और 500 के नोट बंद होने पर क्या है छपरा की जनता की राय, यहाँ देखे

छपरा: केंद्र सरकार के द्वारा काला धन के खिलाफ बड़ा निर्णय लिए जाने और एक हज़ार और 500 के करेंसी नोटों को बंद किये जाने के बाद लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है. इस निर्णय से देश को आर्थिक लाभ जरुर मिलेगा. ऐसे में जनता क्या सोचती है, यह जानना जरुरी है.

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने छपरा के कुछ प्रबुद्ध लोगों से जानना चाहा की उनकी इस मामले पर क्या राय है.    

6ae8b497-460f-4a51-8cbe-1d0a2d64bfb4

 

पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उधोग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि काला धन रखने वालों पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. इस फैसले से काला धन को निकालने में मदद मिलेगी. आम जनता को थोड़ी तकलीफ का सामना फिलहाल करना पड़ सकता है पर यह फैसला देश की भविष्य के लिए अच्छा है.

 

 

 

ff79444b-c713-4db7-9bc0-2af89bf2aa48

होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन ने कहा कि सरकार की प्रक्रिया बिलकुल सही है. इससे चोर बाजारी करने वालों पर लगाम लगेगी. आमजन को तात्कालिक परेशानी जरुर हो रही है पर इसके दूरगामी परिणाम होंगे और देश का भविष्य उज्जवल होगा.

 

 

pp

 

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सरकार के इस कदम से बल मिलेगा. यह नकली और काला धन को उजागर करने में बड़ा प्रयास साबित होगा. उन्होंने कहा कि विमुद्रिक्ररण की प्रक्रिया अपनाई गयी है. अब बैंकों के माध्यम से सही नोट बाज़ार तक पहुंचेगे. सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है.

 

 

shayam-bihari-agrawalवस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि  जब काला धन बढ़ जाता है और अर्थ व्यवस्था के लिए खतरा बन जाता है तो इसे दूर करने के लिए विमुद्रीकरण की विधि अपनाई जाती है. इसके अन्तर्गत सरकार पुरानी मुद्रा को समाप्त कर देती है और नई मुद्रा चालू कर देती है. जिनके पास काला धन होता है वह उसके बदले में नई मुद्रा लेने का साहस नहीं जुटा पाते है और काला धन स्वयं ही नष्ट हो जाता है. 500 और 1000 के नोटों को रद्द करने के निर्णय का मैं हृदय से अभिनन्दन करता हूँ. मोदी जी का यह निर्णय देश को काले धन के अभिशाप से मुक्ति दिलाने में एक मजबूत एवं निर्णायक कदम है.

 

ramdyal-sharma

विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि  मोदी सरकार से काला धन विदेशों से लाने की मांग की जा रही थी पर उन्होंने तो देश के ही काला धन को उजागर करने के लिए बढ़िया और स्वागतयोग्य कदम उठाया है. उन्होंने बिना कोई कानून बनाये एक तीर से दो निशाना लगा दिया है. एक ओर काला धन पर लगाम लगेगा वही दूसरी ओर नकली नोट के जंजाल से देश बाहर निकलेगा. इस फैसले से निश्चित रूप से देश बड़े बदलाव की ओर अग्रसर होगा.

 

CA अभिमन्यु कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने इनकम Income Declaration Scheme के जरिये काला धन रखने  वालों को अपने घन को घोषित करने का मौका दिया था. बावजूद इसके जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया था उनके लिए यह कदम सही है.

 

759aed40-47ef-4899-b96e-141a0c9e1d86

 

कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने इस फैसले को ब्लैक मनी के खिलाफ सार्थक पहल बताया.

सभापति बैठा ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताते हुए सरकार की प्रशंसा की

 

 

 

chandel

 

छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए यह जरुरी कदम है. उच्च शिक्षा के नाम पर डोनेशन का खेल चलता है. जो अब बैंकों की नज़र के बाद बंद होने की सम्भावना है.  मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत के योग्य है.    

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें