छपरा: रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा बुधवार को नबीगंज बिंदटोली में रिलीफ़ कैंप लगाया गया. जिसमें आश्रम प्रतिष्ठान के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज एवं शराबबंदी आंदोलन के प्रणेता मनोहर मानव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रो वाल्मीकि स्वामी ने मिलकर उक्त वंचित समूह को वस्त्र वितरण किया.
सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोहर मानव ने बतया कि उक्त स्थान पर पूर्व में विविध तरह के रचनात्मक प्रयास हो चुके हैं. यहां का ज्ञानोदय पाठशाला शराब पीने वाले तथा शराब बेचने वाले पूर्ववर्ती परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ रहा है. नबीगंज बिंद टोली शराब बंदी आंदोलन का गढ रहा है. बाढ़ के दौरान यह क्षेत्र काफी प्रभावित रहा था. यहां के लोगों को भोजन और वस्त्र बमुश्किल ही उपलब्ध हो रहा था.