अमनौर: सोनहो-अमनौर मुख्य मार्ग के समीप सोना चौक के पास बाइक सवार के बचाने के प्रयास में गोपालगंज से पटना की तरफ जा रही बस अचानक असन्तुलित हो गई और रोड से उतरकर पलट गई. जिसमे सैकड़ो यात्री खचा खच भरी हुई थी. अचानक चीख पुकार शुरू हो गई. आस-पास के ग्रामीण दौड़कर बीच बचाव प्रारम्भ कर दी. गाड़ी से आनन फानन के साथ लोगो को निकाल स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

अमनौर पुलिस घायलो को ग्रामीणों के प्रयास से पीएचसी अमनौर पहुंचाया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि सोना चौक के पास चौमुखी रास्ता है लच्छि गांव से बाइक सवार अचानक मुख्य मार्ग पर चढा, विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही बस के आमने सामने होने से चालक बाइक सवार के बीच बचाव करना चाहा. जिससे असंतुलित हो गया और बस सड़क से उतरकर खेतो में जा पलटी.

0Shares

गड़खा: थाना क्षेत्र के अखितायरपुर केवानी के समीप नदी किनारे एक सिर कटी लाश मिली. यह लाश महिला की बताई जाती है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अखितरपुर गाँव के एक व्यक्ति ने शौच करने जाने के कर्म में लाश की बदबू मिली है तब वह आगे जाकर देखा तब उसको सिर कटी लाश दिखाई दी, लाश देखकर वह चिल्लाया और उस व्यक्ति कि आवाज सुनकर वहा पर ग्रामीण जुटे और गड़खा थाना को सूचना दी.

गड़खा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

एकमा: थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग गांव से चोरी के पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि एक भागने में सफल रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में पुलिस ने छापामारी कर दो मोटरसाइकिल के साथ धीरन मिश्रा को दबोचा. चोरी की मोटरसाइकिल में एक हीरो हौंडा स ऐस्प्लेंडर प्लस, दूसरा बजाज डिस्कवर है. वही नरहनि गांव से आकाश कुमार के घर से एक मोटर साईकिल बरामद किया. पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के बाद अपराधियो के निशानदेही पर मांझी थाना क्षेत्र में छापामारी कर धुमन गिरी के मठिया गांव निवासी सूरज कुमार गिरी को गिरफ्तार कर एक चोरी के प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद किया. वही मांझी के घोरहट गांव चन्दन यादव के घर से एक टीभीएस मोटरसाइकिल बरामद किया.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आये दिन थाना क्षेत्रो में मोटर साईकिल की चोरी का धंधा बेख़ौफ़ बढ़ते देख आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिसको लेकर पुलिस सघन छापामारी शुरू किया है उन्होंने बताया कि 5 मोटर साईकिल के साथ तीन अपराधियो को पकड़ा गया है जबकि एक घोरहट गांव का चन्दन यादव पुलिस की आने की भनक से फरार हो गया.

0Shares

नगरा: एम्बुलेंस के हड़ताल का खामियाजा शनिवार को एक महिला को भुगतना पड़ गया. बार-बार कॉल करने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आने के कारण अस्पताल पहुँचने में हुई देरी से प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन बच्चा गर्भ में ही मर चूका था. दर्द और चीखें कानों को चीर रही थीं. एक मां कभी अपने भाग्य तो कभी भगवान को कोस रही थी. उसकी गोद भरने से पहले ही उजड़ गई थी.

इतना सब होने के बाद एम्बुलेंस उनके पास नही पहुंची और महिला के परिजन को आनन फानन में वाहनों का बंदोबस्त किया और भागते भागते अस्पताल पहुंचे.

बताते चले की घटना नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाली 25 वर्षीय सोनाली देवी को शाम 5:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. उसके पति दिलीप महतो ने 102 एम्बुलेंस को लगातार फोन किया. कॉल सेंटर से बताया गया कि सभी एम्बुलेंस हड़ताल पर है. जब प्रसव पीड़ा तेज होने लगी तो परिजन ने किसी भी तरह ऑटो से अस्पताल पहुंचने का निर्णय लिया. शनिवार की रात समय से इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला के नवजात ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण मासूम की जान गई है. उनका कहना है कि प्रसूता और नवजात को समय पर इलाज नहीं मिलने से यह घटना हुई है.

0Shares

छपरा: शादी समारोह में शराब पीने से मना करना पुलिस वालों को भारी पड़ गया. बरात में शामिल लोगों ने पुलिस को अपना निशाना बनाते हुए पिटाई कर दी. जिससे दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए. उधर घटना के बाद घायल दारोगा ने 6 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

घटना की जानकारी देते हुए कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र के हसुलाही में आयी बारात में आर्केष्ट्रा के दौरान बाराती शराब पी रहे थे. जिस पर गस्ती दल ने वहा पहुँच उन्हें मना किया. लेकिन उन्होंने उल्टे पुलिस बलों पर ही हमला कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोपा, दाउदपुर, रिविलगंज पुलिस के संयुक्त प्रयास से इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त सारण सुनील कुमार ने किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में दिव्यांग बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

प्रतियोगिता में ट्राईसाइकिल दौड़, संगीत एवं नृत्य, म्यूजिकल चेयर,जलेबी दौड़, चित्रकला आदि का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ों दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. सभी प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में किया गया. इससे पहले दर्जनों स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाली.

0Shares

नगरा: बी.बी.राम हाई स्कूल परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर शनिवार को विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं छात्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने निबंध और पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया कि हमें समाज में विकलांगता के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए और न ही ऐसा व्यवहार करना चाहिए जिससे उनमें हीन भावना आए. विकलांग भी समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें भी बराबरी का अवसर मिलना चाहिए.

इस अवसर बी.बी.राम हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मो शबिब अंसारी ने यह संदेश दिया कि विकलांग भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है. विकलांगता से लड़ा जा सकता है. उदाहरण पोलियो है, जिसके निराकरण के लिए आज लोगों को अपने बच्चों को इसकी दवा समय से पिलानी चाहिये जिससे कि इस रोग से बचा जा सके. शबिब अंसारी ने विकलांगों के प्रति सकारात्मक सोच रख उन्हें शिक्षा से जोड़कर आत्मविश्वास बढ़ाने की बात कही. शबिब अंसारी ने अपील की कि सरकार और प्रशासन को सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य जगहों पर विकलांग लोगों के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और विकलांगता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विश्वभर में 3 दिसंबर को अंर्तराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है. यह दिवस शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को देश की मुख्य धारा में लाने के लिए मनाया जाता है. इसका मुख्य उदे्दश्य आधुनिक समाज में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के साथ हो रहे भेद-भाव को समाप्त किया जाना है. इस भेद-भाव में समाज और व्यक्ति दोनों की भूमिका रेखांकित होती रही है. सरकार द्वारा किये गए प्रयास में सरकारी सेवा में आरक्षण देना योजनाओं में विकलांगों की भागीदारी को प्रमुखता देना आदि को शामिल किया जाता रहा है.

इस मौके पर नसीम अख्तर अंसारी, मानवेन्द्र प्रसाद सुमन, प्रवीण कुमार, विष्णु कुमार, शालिनी, आशा चौहान, पूनम देवी, प्रशांत कुमार गोलू आदि शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

परसा: देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 133 वीं जयंती के अवसर पर उच्चतर विद्यालय परसा के प्रांगण में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा सह मौखिक परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. 

प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा में ग्रुप ए, बी, सी तथा डी के सभी टॉप टेन में जगह बना पाए सभी चालीस छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. इन ग्रुपो को गंगा यमुना सरस्वती सहित दस नदियो के नाम रखते हुए विभिन्न विषयों में समाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा तथा समसामयिक प्रश्न पूछे गए. प्रश्न मंच का संचालन पप्पू कुमार सिंह व नवीन कुमार पूरी ने किया. ग्रुप बी से निखिल कुमार को प्रथम, विनय कुमार को द्वितीय तथा रितु सिंह को तृतीय स्थान के लिये चयनित किया गया तथा ग्रुप सी से पियुश कुमार को प्रथम, धीरज कुमार शर्मा को द्वितीय तथा अंजली गुप्ता को तृतीय पुरस्कार के रूप में चयनित किया गया. इसके साथ ग्रुप डी के सभी टॉप टेन में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गयी.

इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ विजय ए सिंह तथा डॉ प्रमेन्द्र रंजन तथा अमनोर बीडीओ वैभव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि वैज्ञानिक विजय ए सिंह ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की उपलब्धियों को बताते हुए छात्रो को शिक्षा के लिये प्रेरित किया. वहीँ नारायण कॉलेज गोरया कोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने छात्रो को नई तकनीक पर आधारित शिक्षा के साथ साथ वैज्ञानिक पद्धतियो व तर्कों को उदहारण स्वरुप समझाते हुए विज्ञान विषयों के लिये छात्रो को प्रेरित किया.

0Shares

छपरा: RSA के कार्यकर्ताओं के द्वारा 2 दिसम्बर शुक्रवार को भष्टाचार मुक्त दिवस मनाया गया. संगठन ने पूर्व कुलपति के बर्खास्तगी के एक साल पुरा होने पर विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों को लड्डू खिलाकर ख़ुशी मनाई गयी.

संगठन के सह-संयोजक मनीष पाण्डेय ने कहा कि लड़ाई तभी पूर्ण होगी जब विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार से मुक्त होगा. महासचिव विशाल कुमार सिंह ने कहा कि उस लड़ाई करने पर संघर्ष की क्षमता बढती है.

 

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के मकशुसपुर  गांव में सोमवार की देर रात्रि चुनावी रंजिश को लेकर घर से बुलाकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने आठ लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेन्द्र महतो नवनिर्मित दालान में सोया था. देर रात्री में पड़ोसी चुनावी रंजिश को लेकर 20 वर्षीय नागेन्द्र महतो को अकेला पाकर जबरदस्त पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पडोसी कृष्णा महतो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई शैलेन्द्र महतो ने पडोसी मड़ई महतो, कृष्णा महतो, बलिराम महतो, निकास महतो, करन महतो, पवन महतो, चुनचुन देवी, प्रीती कुमारी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि उनकी माँ शैल देवी चुनाव लड़ी थी तथा पडोसी मड़ई महतो पंच से चुनाव लड़े थे. जिसमे शैल देवी वार्ड सदस्य पद पर जित गई और वो मड़ई महतो हार गये. जिसको लेकर रंजिश चल रहा था. जिस पर चुनावी रंजिस को लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी है फिर भी वे लोग मेरा भाई को अकेला पा कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में एंटी रेबिज की सुई उपलब्ध नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुत्ता काटने के बाद लोग भागे-भागे एंटी रेबिज का टीका लगाने अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन, अस्पताल में टीका उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है. ऐसे में गरीब मरीजों को छपरा सदर अस्तपताल व अन्य जगह तक की दौड़ लगानी पड़ती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते लगभग दो माह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबिज के टीके उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण रोगियों को लौटना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य नगरा पहुंचने पर सुई उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है. अस्पताल में दवा का घोर अभाव है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

0Shares

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में रविवार को दस दिन पूर्व हुए विवाद के कारण चाकू मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मौत के बाद उग्र परिजनों द्वारा रोड जाम भी किया गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेजुआर गांव छोटन महतो को गांव ही के विक्की तिवारी, मनीष तिवारी ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. बताया जाता है दस दिन पूर्व मृतक के भतीजा (फुलेना महतो का पुत्र विकाश कुमार) को कुदाल से मार कर जख्मी कर दिया गया था. जिसका उपचार पटना अस्पताल में चल रहा है.

इस मामले में घायल के बयान पर कांड संख्या 162/16 में दाउदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. ग्रामीणों ने मृतक छोटन के शव को समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में रखा है.

0Shares