अमनौर: बुधवार की अहले सुबह सोनहो NH 73 पर खोडीपाकड सड़क के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कई यात्रियों को हलकी चोट आई है. इस दुर्घटना के बाद कुछ देर तक इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर वाहनों को अपने कब्जे में लिया. चश्मदीदों के मुताबिक पूर्व से एक हाईवे पर डम्पर सड़क के किनारे टायर बदल रहा था. उसी बीच सोनहो की तरफ से अमनौर आ रही ट्रक ने सिवान से जा रही पटना यात्री बस मे टक्कर हो गई.