पानापुर: गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने पकड़ी नरोत्तम गांव में छापेमारी कर 240 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी ध्रुव सिंह के यहाँ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह एवं एएसआई मोहनलाल पासवान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी की जहाँ कारोबारी के दालान में छुपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब  के (180 एमएल) के 240 बोतल बरामद किया वही मौके पर मौजूद धंधेबाज पकड़ा गया. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज को छपरा जेल भेज दिया.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में शनिवार की रात डकैतों ने रामबहादुर सिंह के घर धावा बोलकर नकद सहित लाखों रुपयो मूल्य के सामान लूट लिए. पीड़ित परिजनों के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे हथियारबन्द लगभग एक दर्जन अपराधी छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गए एवं पुरे परिवार को बंधक बना लिया.

डकैतो ने घर के सदस्यों के पास मौजूद सभी मोबाइलों को अपने कब्जे में ले लिया एवं घर के मुख्य दरवाजे को खोलवा दिया. पीड़ित परिजनों के अनुसार डकैतो ने एलआईसी एवं गाड़ी के किश्त जमा करने के लिए रखे गए एक लाख से ज्यादा की नकदी सहित दो लाख के गहने भी लूट लिए. डकैतो के चंगुल से बचकर एक युवक ने शोरगुल मचाया जिसके बाद डकैत हवाई फायर करते हुए फरार हो गए.

सूचना के बाद भी नही पहुँची पुलिस

डकैतो के जाने के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे रामबहादुर सिंह के पुत्र ने स्थानीय पुलिस को सुचना दी थी. लेकिन पुलिस ने दो चौकीदारों को भेजकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ ली. इसी कारण सुबह 9 बजे घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जिससे पुलिस बैरंग वापस लौट गई. ग्रामीणों का कहना था कि समय पर पुलिस पहुँच जाती तो डकैत पकड़े जा सकते थे.

0Shares

नगरा: भारतीय जनता पार्टी नगरा मंडल की बैठक बी एस गुरुकुल एकेडमी के प्रांगण में शैलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमे 6 फ़रवरी को जिला में किसानो की समस्या को लेकर जिला द्वारा आहूत विशाल प्रदर्शन में नगरा मंडल की अधिक से अधिक भगेदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया तथा मण्डल कार्य समिति का विस्तार भी किया गया.

जिसमे दो महामंत्री राकेश तिवारी, नगीना राय को बनाया गया. उपाध्यक्ष संतोष बाबा, चन्द्रशेन कुँवर, उषा देवी, अमरेंद्र प्रसाद, नीलम देवी , गामा राय को मनोनीत किया गया. मंत्री पप्पू कुमार, हरनाथ सिंह उर्फ़ कवि , ओमप्रकाश प्रसाद, मीना देवी, सोनिया देवी को बनाया गया . लालबाबू कुशवाहा को कोषाध्यक्ष तथा प्रवक्ता सुधीर सिंह और मिडिया प्रभारी बब्लू मिश्रा को बनाया गया.

वहीँ  नगरा प्रखंड के खैरा रामपुर कला में मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के कार्यक्रम के तहत खैरा गंडक नहर में रामपुरकला महादलित टोला तक पूर्व से जर्जर सड़क की आनन् फानन में मरम्मति की गई. जिसके तहत उसे डोजर से उखाड़ कर उस पर सुर्खी डाला गया उसके चार दिन बाद सड़क पर केवल गिट्टी रह गया है. जिसमे कोई भी सवारी को आने जाने में कभी भी दुर्घटना हो सकता है. इसे सीघ्र ही सुधारने का प्रस्ताव समहर्ता सारण से नगरा मंडल भाजपा द्वारा पारित किया गया.

0Shares

रसूलपुर: वंसती मार्केट मे मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक  मे बुथ समिति  का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. स्थानीय समस्या बिजली, राशन, किरासन, अपराध  इत्यादि  मुद्दे पर धरना प्रदर्शन  करने का प्रस्ताव किया गया. वर्तमान मे 15/2/2017 दिन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर धारण का कार्यक्रम तय किया गया है.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के बड़बोले सरकार के मुखिया नीतीश कुमार केन्द्र के कार्य को अपने द्वारा किए गए कार्य बता रहे है. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केन्द्र  के कार्य को बताने एव लाभ दिलाने का काम करेंगे.

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, पूर्व जिला पार्षद सुदामा तिवारी, विकास सिंह, प्रकाश  सिंह, धीरज दुबे, बंटी ओझा, भीम सिंह, शैलेन्द्र  सिंह, जितेंद्र  सिंह, सुबोध  सिंह, धनंजय  पटेल, चुन्नू  महतो, परन्तु सिंह, विजय शंकर  सिंह आदि  सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

अमनौर: अमनौर-सोनहो मुख्य पथ राज्यमार्ग-75 पर हनुमान मंदिर के निकट अपराधी बाईक की डिक्की से 3 लाख 45 हज़ार रूपये ले उड़े. दो बाईक सवार अपराधी रेवा की तरफ बाइक से फरार हो गये. काफी पीछा करने के बाद भी अपराधी भागने में सफल रहे.

घटना के सम्बन्ध में CSP संचालक ढोरलाही गाँव निवासी लालबाबू राय ललन व आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर एसबीआई अमनौर से लाल बाबू 2 लाख 95 हजार रु व आलोक कुमार 50 हजार रुपया निकालकर डिक्की में रख एक ही बाइक से ग्राहक केंद्र जा रहे थे तभी ये घटना घटी.

बाईक के डिक्की से पैसा निकालते देख शोर मचाने पर आनन फानन में भागने के दौरान लगभग 20 हजार रुपया गिर गया. जबकी एक अपराधी वारदात के पहले ही बाइक चालू रखा था. बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क से भागने में कामयाब रहे.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच की. 

0Shares

छपरा: प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा इस वर्ष 5 अप्रैल को निकाली जाएगी.

शोभा यात्रा समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शोभा यात्रा को विगत वर्ष की तुलना में और भी भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है.

आयोजन को लेकर रामजन्मोत्सव शोभयात्रा समिति के तत्वावधान में 5 फ़रवरी रविवार को संध्या 3 बजे आर एन पी पब्लिक स्कूल (राजेन्द्र कॉलेजिएट के पास) के परिसर में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया है.

File Photo 

0Shares

छपरा: स्व. विश्वनाथ सिंह की 32वीं पुण्यतिथि पर कटहरी बाग़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शेखर, प्रदेश सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वक्ताओं ने स्व सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.

जानकारी संयोजक प्रभाष रंजन ने दी.

0Shares

गड़खा: शिवमंदिर मैकी में हिन्दू नववर्ष मनाने को श्रीधर बाबा के शिष्य स्वामी मुरारी बाबा की अध्यक्षता में युवाओं की बैठक हुई. 29 मार्च चैत शुक्ल प्रतिपदा को विक्रम संवत 2074 व हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मानाने को सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें.  इस अवसर पर दलित व् पिछड़े वर्ग के बच्चो के बीच कॉपी कलम व् पाठ्य पुस्तक वितरण किए जाएँगे.

बैठक में बजरंग दल के संयोजक सोनू सिह, आप जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, पटेल नवनिर्माण सेना के जिला संयोजक प्रेम प्रकाश, दिलीप कुमार गुप्ता, कृष्णा सन्यासी, पवन सिंह, छोटू ठाकुर, रंजन सिह, अभिनन्दन सिंह, मोहित कुमार, कुंदन कुमार, चन्द्र भूषण सिह, जय कुमार सिंह, विकाश सिंह, उज्ज्वल व अन्य थे.

0Shares

 पानापुर: थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार पर शुक्रवार की सुबह पैसे के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो ने पिता पुत्र को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति धेनुकी मनिया टोला के गजेन्द्र साह एवं उनका 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है.

घायल पिता पुत्र को ईलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया जहाँ गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने छपरा रेफर कर दिया. इस सम्बन्ध में गजेन्द्र साह के फर्द बयान पर धेनुकी गांव निवासी विश्वकर्मा शर्मा, भागीरथ शर्मा, रवि शर्मा, बुलेट शर्मा, अमरेश शर्मा एवं श्रीराम शर्मा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि आरोपित विश्वशर्मा शर्मा धेनुकी बाजार के दुकानदारो के बीच कमिटी चलाता है. इस कमिटी में गजेन्द्र साह भी शामिल है. शुक्रवार की सुबह दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद को लेकर विश्वकर्मा शर्मा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी, डंडे एवं रड से मारकर पिता पुत्र को घायल कर दिया .

0Shares

 

नगरा: सरस्वती पूजा के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में स्थापित प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया.

मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों और गली मोहल्ले में की गई थी. क्षेत्र में स्थापित अधिकांश मां सरस्वती की प्रतिमा को क्षेत्र के नदी में विसर्जित किया गया. लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा को ठेला व ट्रैक्टर से ले जाकर विसर्जित किया.

इस मौके पर ग्रामीण व छात्रों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर नाचते और गाते मां को विदा किया. प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण रही. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए थे.

इससे पहले बुधवार को पूजा पंडालों की सजावट भव्य तरीके से की गई थी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी इस मौके पर किया गया.  सभी संस्थानों में विशेष तैयारी की गई थी. अवसर बच्चों ने गुलाल लगाया. क्षेत्र के तमाम स्कूलों, शिक्षण संस्थानों के अलावा चौक चौराहों में धूमधाम के साथ पूजा पंडालों में मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी. बी बी राम हाई स्कूल नगरा, एस टी एस कंप्यूटर सेंटर नगरा , उत्क्रमित मध्य विधालय कादीपुर, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल सिसवां आदि संस्थानों में आकर्षक पंडाल बनाकर माता की पूजा-अराधना की गई.

इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, सीओ अरबिंद प्रसाद सिंह,  गणेश कुमार पांडेय अरुण कुमार ब्याहुत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया संस्था के द्वारा रैली का आयोजन किया गया.

संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बताया कि 3 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी. इस अवसर पर रणजीत कुमार, सन्नी सुमन, मकेश्वर पंडित, आरती आदि ने सक्रीय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोर लेन समीप ऊमधा गांव मे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की बतायी जाती है. युवक की हत्या कर अपराधी भागने में कामयाब रहे.

घटना की जानकारी सुबह सड़क पर निकले लोगों द्वारा शव को देखने के बाद लगी जिसके बाद लोगो ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक युवक सीवान जिले के सिसवन थाना के साईपुर का रहने वाले सुरेंद्र सिंह का पुत्र मंटु कुमार बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्सीयो के अनुसार युवक की उम्र लगभग 20-25 वर्ष बताई जा रही है. उधर एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares