समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर गृह रक्षा वाहिनी का होगा चरणबद्ध आंदोलन

समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर गृह रक्षा वाहिनी का होगा चरणबद्ध आंदोलन

छपरा: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ द्वारा समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. जिसके लिए सारण जिले के सभी गृह रक्षकों को आह्वान किया गया. स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में आयोजित सभा के माध्यम से सभी ग्रह रक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने सभी को एक जुट होने का आह्वान किया. WhatsApp Image 2017-02-19 at 7.23.21 PM

उन्होंने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों का समायोजन, सेवा निवृत्त गृह रक्षकों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और इंदिरा आवास का लाभ, अनुकंपा का लाभ सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा हैं.

जिसके तहत 9 मार्च को पटना में रैली निकाली जाएगी और प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही 11 मार्च से 15 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, इसके बाद भी अगर सरकार का ध्यान इस ओर नही आया तो सभी गृहरक्षक  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेगें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें