Chhapra: जिला में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त है। गुरुवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई गई औचक छापामारी में 7 वाहन जब्त किये गये थे। साथ ही 4 प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी तथा 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

बालू के अवैध परिवहन पर रोक एवं त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से जिला में विभिन्न स्थलों पर 8 चेकपोस्ट बनाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया है।

यह चेकपोस्ट गड़खा चिरांद मोड़ (डोरीगंज थाना), बिशनपुरा (मुफस्सिल थाना), भिखारी ठाकुर चौक (मुफस्सिल थाना), झंडा चौक ( डोरीगंज थाना), मधुकोन् चौक (दिघवारा थाना), शिवबचन चौक ( सोनपुर थाना), मशरक ब्लॉक के पास ( मशरक थाना) एवं सोन्हो टोली खरीदहां ( भेल्दी थाना) में प्रस्तावित है। 

जिले में गुरुवार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आगे बालू परिवहन का जो महत्वपूर्ण मार्ग है वहां पर चेकपोस्ट स्थापित करने का प्रावधान किया जाए। वैधानिक रूप से बालू ले जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।

ज्ञात हुआ है कि ट्रक चालक अन्य जगहों से चालान खरीदते हैं और फिर एक निर्धारित स्थान पर अवैध रूप से बालू ले जाते हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीपीएस तकनीक का उपयोग करके यह पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने कितने चक्कर लगाए हैं। डीएम ने कहा कि यह तरीका ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चालान से बेहतर है।

औपबंधिक रूप से जिन स्थलों का चयन हुआ है उनकी संपुष्टि हो जाए ताकि चेकपोस्ट बनाया जा सके। इसी तरह जिले के महत्वपूर्ण प्रखंडों में भी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे ताकि ट्रक अंदर ही न आ पाए।

भिखारी ठाकुर चौक, बिशनपुरा, झंडा चौक इस लिहाज से महत्वपूर्ण इलाके है, सदर प्रखंड के लिए। इसी प्रकार की व्यवस्था मढ़ौरा ( मशरक तरैया मोड) एवं सोनपुर (शिवबचन चौक) अनुमंडल के लिए भी प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि निगरानी रखने के लिए जल्द ही ड्रोन खरीदे जाएंगे। इस तकनीक के माध्यम से प्रत्यक्ष निगरानी की जा सकेगी तथा गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध आवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो कि ज़िला स्तर पे मॉनिटिर करेगा कि कहां अवैध ट्रकों की आवाजाही हो रही है।

0Shares

Chhapra: निर्माणाधीन एन एच-19 के प्रगति का जिलाधिकारी अमन समीर ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने बिशनपुरा में आरओबी के जारी मरम्मती कार्य को 20 सितंबर तक पूरा कर इसके माध्यम से यातायात व्यवस्था बहाल करने का निदेश एनएचएआई के परियोजना निदेशक को दिया।

टेकनिवास से विशुनपुरा आरओबी के आगे तक सड़क को 6 लेन बनाया जायेगा। इसमें सड़क के दोनों तरफ टेकनिवास तक सर्विस लेन बनाने हेतु कार्रवाई का निदेश एनएचएआई को दिया गया।

बिशनपुरा आरओबी के पश्चिम से डोरीगंज पुल तक एक अतिरिक्त नई सड़क के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने का निदेश एनएचएआई को दिया गया।

विशुनपुरा आरओबी के नीचे अंडरपास वाले रास्ते के चौड़ीकरण हेतु संबंधित विभाग के माध्यम से कार्रवाई करने को कहा गया।

छपरा में स्पोर्टस क्लब कॉम्लेक्स के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल पर जमीन चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी सदर को दिया गया। स्पोर्ट्स क्लब के निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार उपयुक्त जमीन का भू-अर्जन किया जायेगा।

निरीक्षण के क्रम में एनएचएआई के परियोजना निदेशक, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, अंचलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।

0Shares

इसुआपुर में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कंप, हटाए जा रहे बोर्ड

isuapur:  प्रखंड में संचालित निजी नर्सिंग होम, चिकित्सक क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे पैथोलॉजिकल क्लिनिक संचालकों से उनके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने की विभागीय सूचना दिए जाने के बाद संचालकों में हरकंप मचा हुआ है। कई संचालकों द्वारा लगाए गए बोर्ड भी आनन-फानन में उतारे जा रहे हैं।

मालूम हो कि पिछले एक अगस्त को इसुआपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई एक प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल के सामने हो हंगामा भी किया गया था। इस खबर को मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

वहीं सिविल सर्जन सारण सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/ 24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी के हस्ताक्षर युक्त पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सेंटरों,पैथोलॉजी,जांच घरों से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों से संबंधित कागजात, प्रमाण पत्रों की फाइल बनाकर संस्थान पर रखने की बात कही गई थी।

वहीं 7 अगस्त के बाद जांच दलों को कागजात नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

0Shares

Chhapra: गौतम स्थान रेलवे स्टेशन की समस्याओं को ग्राउंड लेवल पर देखने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता स्वयं स्थानीय लोगो के साथ स्टेशन पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने बताया की विगत दिनों में गौतम स्थान स्टेशन का विस्तार किया गया है पूर्व में इस स्टेशन पर सिर्फ एक प्लेटफार्म दक्षिण दिशा में था, जो रिविलगंज बाजार एवं नगर के सड़क मार्ग को जोड़ता था यात्रा करने वाले को प्लेटफार्म पर पहुंचना सुगम था।

लेकिन अब स्थिति है कि पहले का प्लेटफार्म तोड़कर उत्तर दिशा में बनाया गया है जिससे प्लेटफार्म नंबर एक और दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म नंबर दो किया गया है टिकट खिड़की उत्तर दिशा में है तीसरा एक रेल पॉइंट जिस पर गिट्टी, सीमेंट उतारा जाता है. बनाए गए प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर आने-जाने के लिए ऊपरगामी पथ बनाया गया है लेकिन रेल पॉइंट के ऊपर ऊपरगामी पथ नहीं बनाया गया। इस परिस्थिति में यात्री को प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर संपर्क फाटक पार कर जाना पड़ता है.

व्यस्त रेल मार्ग होने से प्राय यह बंद ही रहता है जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  इस संबंध में विधायक ने वाराणसी डीआरएम को पत्र लिखने की बात कही है.

उन्होंने कहा की रेलवे से संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर ओवरब्रिज का रेक पॉइंट के तरफ़ विस्तार कर रिविलगंज बाजार के मुख्य सड़क पथ से जोड़ने को कहा जाएगा ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

0Shares

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

इस संबध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने गम्हरिया गांव पहुंच इसकी सत्यता जानी. जिसमे गम्हारिया गांव निवासी सुमेर सिंह की पत्नी 29 वर्षीय सुमित सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. वही आगे की जांच शुरू कर दी. वही इस घटना में थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

बताते चले की मृतका की एक 6 वर्ष का बच्चा भी है. वही इस घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर है.

0Shares

इसुआपुर में वन विभाग ने बांटे फलदार पौधे 

इसुआपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल के बैनर तले प्रखंड के आतानगर पंचायत भवन पर शिविर लगाकर फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर भग वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मशरक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि वन एवं पौधों की धड़ल्ले से हो रही कटाई से प्रकृति का संतुलन खतरे में पड़ गया है।

वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जिससे हमें कई तरह की बीमारियां भी हो रही है। इसको लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है।इसी अभियान के तहत वन विभाग के माध्यम से आद्रभूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों से हमें मौसमी कल भी प्राप्त होंगे।

जिससे हमारा स्वास्थ्य लाभ होगा। शिविर में पहुंचे लोगों के बीच सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया। मौके पर वनपाल धर्मेंद्र कुमार राय, वनरक्षी कृष्णा प्रसाद, वनकर्मी सुशील सिंह,परमेश्वर राम आदि थे।

0Shares

इसुआपुर में 14 वर्षीय किशोर की बिजली स्पर्शाघात से हुई मौत

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगोई गांव के रूपचंद्र राय के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार राय की मौत रविवार की रात बिजली स्पर्शाघात से हो गई।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कोपा थानान्तर्गत एक ट्रक पर लदा हुआ कुल 853ली0 विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-04.08.2024 को कोपा थाना गश्ती दल को मद्यनिषेध ईकाई द्वारा दस चक्का ट्रक पर लदा विदेशी शराब की खेप की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा नयका बाजार स्थित एन0एच0-531 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक पर लदा हुआ विदेशी शराब को जप्त कर 02 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबध में कोपा थाना कांड संख्या-132/24, दिनांक-05.08.2024, धारा-30(ए)/32(2) /32(3)/36/41(1) बि0म0नि0उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। 
पुलिस ने इस मामलें में अखिलेश निषाद, पिता सिजई निषाद, सा0 रेहरा, थाना रेहरा, जिला-बलरामपुर(उ0प्र0) और रूपेश प्रजापति, पिता धनश्याम प्रजापति, सा0 रेहरा, थाना रेहरा, जिला-बलरामपुर(उ0प्र0) को गिरफ्तार किया है। 
0Shares

एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में आक्रोश

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सहवाँ बाजार स्थित सुमेश राय पिता इंद्रदेव राय ग्राम प्यारेपुर तथा महावीर कुमार पिता सुरेंद्र साह ग्राम सहवाँ के गुमटी नुमा दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है ।चोरी की इस घटना से बाजार के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार की शाम दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। लेकिन जब सुबह आए तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है ।उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान गायब था ।इस बाबत दोनों दुकानदारों ने इसुआपुर थाने में आवेदन दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भ‌ट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में दिनांक-04.08. 2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-01, अनु० जाति/जनजाति के कांड में-01, आई०टी० में-01, अपहरण में-01. दहेज अधि० में-01, वारंट में-04, खनन में-02 तथा मद्यनिषेध अधि० में 31 अभियुक्त शामिल है।

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 64,500 रु० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-225 ली०, विदेशी शराब-853 ली०, मोटरसाईकिल-01. ट्रक-03, मोबाईल-02, अपहृता-01 जब्त और बरामद किया गया।

0Shares

सढ़वारा में अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ शुरू

Isuapur:  प्रखंड के सढ़वारा-चहपुरा बाजार स्थित पौराणिक बाबा बिंदेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को सार्वजनिक अखंड अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ की शुरुआत हुई।

आचार्य वीरेंद्र तिवारी, राजदेव दुबे, विजेंद्र तिवारी, ब्रिजकिशोर ओझा, नृपेन्द्र ओझा के वैदिक मंत्रोच्चारण से वतावरण भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य यजमान के रूप में संतोष कुमार राय तथा उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी थीं।

यज्ञ का संचालन कर रहे समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, अमित कुमार शर्मा, शिक्षक विकास कुमार साह, राहुल कुमार, अंकित कुमार, विश्वास शर्मा, कृष्णा साह, सूरज सिन्हा, सोनी देवी, अजय पटेल, गुरुदेव राय का कहना था कि स्थानीय बिंदलाल प्रसाद द्वारा 1840 ई में इस पांच मंजिला मंदिर का निर्माण कराया गया था।

जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो जाने पर पुनः 1934 में स्थानीय ब्रजभूषण प्रसाद द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। तब से इस मंदिर का रख रखाव तथा देख भाल कमेटी द्वारा की जाती है। इस मौके पर दिवंगत महात्माओं जिन्होंने मंदिर का निर्माण तथा जीर्णोधार कराया है उन्हें श्रद्धापूर्वक याद व नमन किया गया।

लोगों का कहना था कि सैकड़ों बर्ष पुराने इस मंदिर में महाशिवरात्रि, सावन के महीने तथा तेरस की तिथि को हजारों श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। भगवान भोलेनाथ भक्तों की मन वांछित इच्छा भी पूरी करते हैं। इन तिथियों को यहां भव्य मेला भी लगता है।

0Shares

इसुआपुर में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में 1 अगस्त 2024 को इलाज के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के राजन शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सेंटरों, पैथोलॉजी जांच घरों, से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों के संचालन से सबंधित कागजात फाइल बनाकर प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान पर रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिसकी जांच 7 अगस्त के बाद किए जाने की बात कही गई है। वहीं जांच दल को कागज नहीं दिखाए जाने पर संचालक एवं चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी किए जाने की भी बात कही गई है। ज्ञापांक की प्रतिलिपि थाना प्रभारी इसुआपुर, बीडीओ इसुआपुर, एसडीएम मढ़ौरा, सिविल सर्जन छपरा तथा डी एम सारण को भी दी गई है।

0Shares