Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री, सूचना विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री, सारण के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल, डीआईजी सारण, जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण उपस्थित रहे।

साथ ही उक्त अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले योग्य व्यक्तियों, महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी योग्य लाभुकों को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया।

0Shares

Chhapra: ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी अमन समीर ने समीक्षा की।

मनरेगा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि इस वर्ष सितंबर माह तक के लिये निर्धारित लगभग 49.63 के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 38 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है,जो लक्ष्य का 76.5 प्रतिशत है। जिला में सबसे कम उपलब्धि दिघवारा प्रखंड में है जो 36.44 प्रतिशत है। इसके अलावा रिविलगंज, इसुआपुर, लहलादपुर, एकमा, छपरा, पानापुर, अमनौर एवं मकेर में उपलब्धि 75 प्रतिशत से कम पाई गई। इन सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों (पीओ) से स्पष्टीकरण मांगा गया। सभी पीओ को आगामी समय के लिये मानव दिवस के सृजन हेतु स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया।

मनरेगा के तहत मजदूरी का ससमय भुगतान लगभग 98 प्रतिशत है। सबसे कम मशरख प्रखंड में 91.5 प्रतिशत पाया गया। सभी पीओ को शत प्रतिशत भुगतान निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मनरेगा के तहत वृक्षारोपण हेतु इस वर्ष लगभग 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक लगभग 5 लाख पौधे सामाजिक वानिकी के तहत निजी भूमि पर लगाये गये हैं। सभी पीओ को ऐसे सरकरी उच्च विद्यालयों या अन्य संस्थानों में, जहाँ चहारदीवारी बनी हुई हो, वहाँ वृक्षारोपण कराने का निदेश दिया गया। सरकारी जमीन पर किनारे किनारे स्थानीय प्रजाति के वृक्षों को एक निर्धारित क्रम में लगाने हेतु कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया। इससे कालांतर में जमीन की सीमा निर्धारण के साथ साथ जमीन की पहचान भी सरकारी भूमि के रुप में हो सकेगी।

मनरेगा के तहत सभी पंजीकृत श्रमिकों का आधार सीडिंग का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।अद्यतन 98 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष का भी सत्यापन कर आधार सीडिंग सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला में कुल स्वीकृत आवास 79599 के विरूद्ध 77438 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है,जो लगभग 97.29 प्रतिशत है। 2161 आवास अभी भी अपूर्ण है। इन सभी लाभुकों का आवास निर्माण को पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी अपूर्ण आवासों का कारण सहित वस्तुस्थिति का रिपोर्ट देने को कहा गया।

जो लाभुक किश्त की राशि लेने के बाद लगातार प्रयास के बाबजूद गृह निर्माण का कार्य नहीं किया जा रहा है या पूर्ण नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध दी गई राशि की वसूली हेतु निलामपत्र वाद दायर कर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 2622 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई।इनमें से 1414 लाभुकों ने अपना आवास निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, जो लगभग 54 प्रतिशत है। सभी आवास सहायकों को प्रतिदन फील्ड में भेजकर लाभुकों से संवाद कर आवास का निर्माण पूरा कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत पूर्व के अधूरा आवास को पूर्ण करने/जर्जर आवास की मरम्मती करने हेतु सहायता राशि दी जाती है। इसके तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 1500 लाभुकों को सहायता राशि दी गई, इनमें से 1030 लाभुकों ने अपना आवास निर्माण का कार्य पूरा किया है। शेष लाभुकों का गृह निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु स्थल निरीक्षण कर लाभुकों से संवाद कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंड अंतर्गत जमीनी वस्तुस्थिति के आधार पर आवास हेतु एकदम जरूरतमंद 50-50 लोगों को चिन्हित करने को कहा गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत सभी पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई (डब्लू पी यू) का निर्माण किया जा रहा है। अबतक 194 पंचायतों में WPU का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 14 पंचायतों को निकट के WPU से सम्बद्ध किया गया है। 36 पंचायतों में लेआउट किया जा रहा है। 53 पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। 20 पंचायतों में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन कार्य को अविलंब पूर्ण कराने का निदेश दिया। जहाँ कार्य शुरू नहीं हुआ है तथा जहाँ ले आउट का कार्य प्रक्रियाधीन है, वहाँ जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निदेश सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक जल संचयन संरचना के जीर्णोद्धार हेतु 95 जल संरचनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण हेतु 3180 का लक्ष्य निर्धारित है। 1510 सोख्ता निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिनमें से 1132 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी उपयुक्त स्थलों पर सोख्ता निर्माण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी,डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा पीओ उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए सारण के वीर सपूत दीपक यादव ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है

बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला ग्राम निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक यादव ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूत दी है।

शहीद जवान दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थें। शनिवार की रात सेना ने अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल मे दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमे दोनों आतंकियों को सेना के जवानों द्वारा घेर लिया गया। दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में सेना के जवान हवलदार दीपक यादव को गोली लगी। गोली लगने के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए दीपक यादव अपनी अंतिम सांस तक आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। बाद में वही पर शहीद हो गए।

हवलदार दीपक यादव के शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान की शादी करीब दस साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी। उन्हें एक नौ साल का पुत्र रोहन है।

जवान के पार्थिव शरीर को आज उनके घर लाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के हरिहरनाथ थानान्तर्गत आनंदपुर बगीचे मे हुए हत्या कांड में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस को दिनांक-10.08.2024 को हरिहरनाथ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि धीरज कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता- सबीर महतो, सा०- हथसारगंज बिनटोली वार्ड नं0-10, थाना- हाजीपुर नगर, जिला-वैशाली की हत्या आपसी विवाद में 1. नौशाद, पिता- स्व० मुन्नी मियां, सा०- सवाईच, थाना- हरिहरनाथ, जिला- सारण एवं उसके अन्य 10-11 सहयोगियों के द्वारा हरिहरनाथ थानान्तर्गत आनंदपुर बगीचे मे चाकू से मारकर कर दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित किया गया व FSL टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया। इस संबंध मे हरिहारनाथ थाना कांड संख्या-99/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-103(2/61(2) भा0न्या0सं0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज माफिया उर्फ सूरज सिंह, उम्र- 21 वर्ष, पिता- ललन सिंह, सा०- सवाईच, थाना- हरिहरनाथ, जिला- सारण 2. ऋतिक कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता – योगेंद्र सहनी, सा0 मीना बाजार, थाना- हरिहरनाथ, जिला-सारण 3. छोटू कुमार 4. बिट्टू कुमार दोनों पिता- विश्वकर्मा शर्मा, सा0- ढोगन्हा, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों से पूछताछ एवं मानवीय आसूचना से यह बात सामने आ रही है कि मृतक एवं सभी अभियुक्त आपस मे दोस्त थे और वे नशा भी करते थे। घटना के दिन वे सभी पार्टी मनाने आनंदपुर बगीचे मे इकट्ठा हुए थे। इसी क्रम मे कुछ आपसी विवाद उत्पन्न हुआ और साथियों द्वारा धीरज कुमार की हत्या कर दी गई।

घटनास्थल से हत्या करने में प्रयुक्त चाकू और मृतक एवं गिरफ्तार अभियुक्त का खून लगे कपड़े को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या गिरफ्तार अभियुक्तों की इस कांड में संलिप्तता प्रतीत होती है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी/कार्रवाई की जा रही है।

 

छापामारी दल में नवल किशोर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, पु०नि० राजनंदन कुमार, थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, थानाध्यक्ष हरिहारनाथ थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानान्तर्गत पाँच शराब कारोबारियों को 218.16 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-09.08.2024 को बनियापुर थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्व छापामारी के दृटिकोण से भ्रमणशील थी, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि बिरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, ग्राम धनगढ़ा, थाना बनियापुर, जिला सारण अपने घर में विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ है एवं छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई कर रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 05 शराब कारोबारियों 1. मनु कुमार, पिता चुनमुन प्रसाद, सा० धोबवल, 2. राजु महतो, पिता सुचित महतो, सा० धनगढ़ा, 3. कुणाल कुमार, पिता भरत राय, सा० कमता, 4. विरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, सा० धनगढ़ा, सभी थाना बनियापुर 5. गोलु कुमार, पिता जगनाथ राय, सा० सुकसेना, थाना जलालपुर, जिला सारण को गिरफ्तार कर 218.16 लीटर विदेशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल, 05 मोबाईल एवं 17100 रूपया नगद राशि जप्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-366/24, दिनांक-09.08.24, धारा-30ए0/32 (1) (2) (3)/38/41 (1) (2) बि०म०नि०उ० अधि० दर्ज की गई है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में दिनांक – 09.08.2024 को बनियापुर थाना को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें 02 युवकों द्वारा अपने हाथ में 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस दिख रहा था।

उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा युवको की पहचान विकाश कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पिता- गजेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर  प्रिंस कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- पिंटू सोनी, सा०-सरैया, दोनों थाना- बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी।

इस सन्दर्भ में बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त दोनों युवको को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में एवं उनकी निशानदेही पर एक अन्य युवक रंजन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- स्व० बलिराम राम, सा०- खुर्द लौवा, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड संख्या-369/24, दिनांक 10.08.2024, धारा- 25(1-b)a/26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। 

0Shares

Chhapra: सिपाही भर्ती परीक्षा सॉल्वर गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 राजकिशोर सिंह ने बताया कि  दिनांक-07.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर भगवानबाजार थानान्तर्गत छापामारी कर सॉल्वर गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं अन्य उपकरण बरामद किये गये थे तथा इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-405/24 कांड दर्ज किया गया था।

तकनीकि अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के कम में यह बात प्रकाश में आई कि छपरा में उदय ओझा सॉल्वर गिरोह सक्रिय है, जो कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर सॉल्वर गैंग को ऑपरेट करता है तथा आगामी तिथियों में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ एंव अन्य उपकरण के माध्यम से पेपर को सॉल्व करवाये जाने की योजना है।

उक्त कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में नगरा थानान्तर्गत विभिन्न जगहो से उक्त सॉल्वर गैंग के 03 अन्य सदस्य 1. रविकेश कुमार सिंह, पिता राजेश सिंह, सा० पूर्नाडीह, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण 2. रणधीर कुमार मिश्रा, 3. रजनीश कुमार मिश्रा, दोनो पिता अशोक मिश्रा सा० बन्नी, थाना नगरा, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा यह बात स्वीकार की गई कि इनके गैंग सिपाही भर्ती परीक्षा के अलावे CTET, STET, CMAT, IOCL के JE परीक्षाओं में ऑन लाईन परीक्षा लेने वाले पटना एवं छपरा के अन्य सेटरों से मिलीभगत करके अभ्यर्थियों के पास करवाने के लिए सेंटिंग करते थे।

इस प्रकार सारण जिलान्तर्गत इस अभियान में अबतक की गई कार्रवाई में कुल दो कांड दर्ज किए गए हैं। वहीं 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  

गिरफ्तार लोगों के पास से ब्लुटुथ डिवाईस-01, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेंक-24, मोबाईल-07, ईयर पीस-01, लैपटॉप-01, बैंक पासबुक-02, अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र-50 बरामद किए गए हैं। 

छापेमारी में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, पु०अ०नि० विजय रंजन थानाध्यक्ष नगरा थाना, जिला आसूचना इकाई की टीम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थें।

0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला 3 सितम्बर को

इसुआपुर:  जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला आगामी 3 सितंबर को है। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

इसी क्रम में रविवार को आतानगर गांव स्थित नागराजिन माता के स्थान परिसर में रविवार को लाइसेंस धारी नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दुसरी बैठक आयोजित हुई।

जिसमें मेला को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित किए जाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में नागेंद्र सिंह, बद्रीनारायण सिंह, धीरज सिंह, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, मोगल महतो, खजांची सिंह, अशोक सिंह, परमेश्वर सिंह, मनोज सिंह व अन्य ने विचार रखे।

0Shares

Chhapra: अवतारनगर थानान्तर्गत तीन मोबाइल लूटेरो को जनता के सहयोग से पकड़ा गया। लुटे गए मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद किया गया।

जिला पुलिस द्वारा नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक – 08.08.2024 को करीब 07:00 बजे सुबह अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटा झौवा चौर में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवाओं द्वारा चाकू का भय दिखाकर मवेशी चरा रहे एक नाबालिक लड़का से एक मोबाइल लूट की घटना को कारित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित द्वारा हो-हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों लूटेरों को पकड़ कर थाना को सूचित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई, हथि’यारों के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवको को हिरासत में लेते हुए उनके पास से लुटे गए मोबाइल के साथ तीन अन्य मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक चाकू भी बरामद किया गया। 

सत्यापन के क्रम में तीनो की पहचान 1. आकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- सूरज चौधरी , सा०- मानुपुर 2. गोलू कुमार,उम्र- 18 वर्ष, पिता- जीतन राय, सा०- सैदपुर बगही, 3. विधान कुमार,उम्र- 19 वर्ष, पिता- बबन राय, सा०- सैदपुर बगही, सभी थाना- दिघवारा, जिला- सारण के रूप में की गयी है। 

इस संबंध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या- 199/24, दिनांक – 08.08.2024, धारा- 309(4) भा0न्या0सं0 दर्ज की गई है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़ किया है। साथ ही कई अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र एवं हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक बरामद किया है। वहीं एक सेटर को गिरफ्तार किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 10.08.24 को समय 02:00 बजे रात्री मे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छपरा मे कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है, जो दिनांक 11.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा। 

उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा0 धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण एवं अन्य,  प्रिंस कुमार, पिता राज कुमार सिंह. सा0 धोबवल, सुमन राय, पिता ब्रह्मदेव राय, सा० बाड़ी धोबवल, दोनों थाना- खैरा, जिला- सारण है।

बिनोद सिंह एवं सुमन राय के मकान में छापामारी के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक एवं मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध मे खैरा थाना कांड संख्या 204/24, दिनांक- 10.08.24, धारा- 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा(०न्या०सं० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा0 धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। साथ ही अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रः 28, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक दो एवं एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। 

छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष खैरा थाना, पु०अ०नि० अंसार अहमद सिद्दीकी, पु०अ०नि० छतीश प्रसाद सिंह, प्र०पु०अ०नि० मनीष कुमार खैरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थानान्तर्गत हथियारों के साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि आज करीब 04:00 बजे सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिहार STF, मुफ्फसिल थाना पुलिस बल, जिला आसूचना ईकाई, सारण के संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत विनटोलिया पुल के समीप देवथान लाइन होटल से छापामारी कर बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा एवं तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो० खालिद, पिता- कयामुद्दीन अंसारी, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान, सुजीत कुमार मिश्रा, पिता- नवल मिश्रा, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान और बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया, पिता- स्व० देवथान बहेलिया, सा०-मासुमगंज, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुजीत कुमार मिश्रा का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध दरौंदा थाना कांड सं०-38/14 दि० -25.02.14, धारा-379/411/34 भा० द० वि० दर्ज है। 

वहीं खालिद का अपराधिक इतिहास है, इसके विरुद्ध हुसैनगंज थाना कांड सं०-160/20 दि०-23.06.20, धारा-313/314 भा० द० वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है। 

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाइल, एक खाली मैगनीज बरामद किया है। 

छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, विशाल आनन्द पु० नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना सारण, सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा पु०नि० STF, शिव शंकर कुमार पु० नि० STF, PSI गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, PSI अंकित कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण, PSI साकेत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण और PSI सुजीत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में हुए हत्या में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.08.2024 को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रंजन कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता भरत राउत, सा0 रामचक बरदहिया, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण की प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न विवाद में 1. सुरज कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना कांड संख्या-257 /24, दिनांक-09.08.2024, धारा-103(1)/238/3(5) बि0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण 2. सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

इनके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रंजन कुमार का अभियुक्त की बहन से प्रेम प्रंसग चल रहा था, इसी से बात को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से कुंए में फेक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना कें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण और सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी, साईकिल और दो मोबाईल बरामद किया है। 

छापामारी दल नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, पु0नि0 अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु0अ0नि0 निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares