Chhapra: गंगा नदी एवं सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार फील्ड में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जहाँ भी आवश्यक होगा स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। सभी अंचलाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी, एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंताओं को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये रखने को कहा गया है। कुछ स्थलों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया है।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके लिये आवश्यक पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर से सटे निचले क्षेत्रों और रिविलगंज, सदर प्रखण्ड के कई गाँव सरयू नहीं के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ से ग्रसित हो गए हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने सामानों और मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।

मंगलवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है। आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था स्थानीय लोगों के द्वारा की गई है जिससे सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

छपरा शहर से सटे रिविलगंज प्रखण्ड के दिलीयारहिमपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुसने से लोग पलायन को विवस हैं। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। बाढ़ राहत को लेकर पहल शुरू की गई है। 

देखिए VIDEO  

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के पूर्वी तेलपा पंचायत के वार्ड 13 में सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि माला गाँव में आजादी के बाद से अबतक पक्की सड़क नही थी। जिससे माला गाँव के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 

कुछ वर्षों पहले मुखिया का चुनाव हुआ था। चुनाव में जीत के बाद तारकेश्वर ठाकुर ने माला गाँव के हालात को सुधारने की कोशिश की और चुनाव के दौरान किया हुआ अपना वादा पूरा किया।

उन्होंने गाँव में पक्की सड़क का निर्माण कराकर सभी का दिल जीत लिया। गाँव के लोगो ने अबीर गुलाल व मिठाई के साथ मुखिया तारकेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर स्वागत किया। वही तारकेश्वर ठाकुर ने फीता व केक काटकर पक्की सड़क का शुभारंभ किया। 

मौके पर घनश्याम प्रसाद, हिमालय राज, मनीष कुमार, मंतोष कुमार, संतलाल प्रसाद, मनुलाल प्रसाद, हेमंत कुमार, बसंत कुमार, अमर नाथ, राजनारायण, शशिभूषण, जयशंकर, अतुल कुमार आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई। इसी क्रम में दिनांक- 14.09.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-03, शराब सेवन-09, हत्या के प्रयास में-01, चोरी में-12, वारंट में-43 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल -113, वाहनों से 3,09,000 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-70 ली0, ट्रैक्टर- 02, मोटरसाईकिल-02, ट्रक- 02, कट्ट- 02, खोखा-02, कारतूस-06, मैग्जीन-02 एवं मोबाइल-04 बरामद।

0Shares

Chhapra: आगामी महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं, जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने अपने करकमलों द्वारा सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के खैरवाड़ पंचायत के वार्ड संख्या 14, खैरवाड़ मठिया में छठ घाट निर्माण हेतु शिलान्यास फीता काटकर किया।

डॉ० राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय रहेगा। यह छठ पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं।

उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं, इसके अलावा क्षेत्र के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।

डॉ० राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

प्रखंड प्रमुख ने होने वाले छठ घाट निर्माण के सभी सेवाकर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, शिवजी मांझी बी० डी० सी० सदस्य, अनिता देवी बी० डी० सी०, मुन्ना सिंह मुखिया प्रतिनिधि, चंदन साह, डुगडुग बाबा, मंटू यादव, संतोष यादव, अमित यादव, धीरज यादव, बिट्टू यादव, सत्येंद्र, अंकित सिंह, प्रकाश सिंह, अनिकेत कुमार, शुभम यादव, पंचायत समिति सदस्य समेत कई अन्य ग्रामीण सहयोगी सदस्यगण मौजूद रहे।।

0Shares

छपरा, 13 सितम्बर 2024। लोकगायिका विंध्यवासिनी देवी नगर, रामजंगल सिंह कॉलेज परिसर, दिघवारा में तीनों दिन शाम 6 बजे से संतराज सिंह रागेश मंच पर राष्ट्रीय सांस्कृतिक लोक उत्सव में भारत के विभिन्न लोक कला रुपों की यादगार महफिल सजेगी।

तीन दिन में पाँच नाटक पटना इप्टा द्वारा नौटंकी शैली में असगर वजाहत लिखित एवं तनवीर अख्तर निर्देशित “वीरगति”, छपरा इप्टा द्वारा नौटंकी शैली में बिपिन बिहारी श्रीवास्तव लिखित एवं डॉ0 अमित रंजन निर्देशित “नौटंकी ऊर्फ कमलनाथ मजदूर” परिवर्तन रंग मंडली द्वारा आशुतोष मिश्रा लिखित व निर्देशित “दगा हो गए बालम”, दिघवारा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित एवं प्रो० अखिलेश निर्देशित “बिदेशिया” और भेल्दी इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित एवं डॉ० नागेन्द्र शर्मा निर्देशित “पुत्र बध” का मंचन होगा।

भागलपुर इप्टा (ताल नृत्य संस्थान के सहयोग से), एकमा इप्टा, मधेपुरा इप्टा, नवादा इप्टा द्वारा अंगिका, भोजपुरी, मैथिली, मगही भाषाओं में लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां और छपरा इप्टा की कुमारी अनिशा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। तो वहीं सीवान और भेल्दी द्वारा एक्शन डांस किया जाएगा। बीहट इप्टा द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी।

परिवर्तन रंग मंडली और छपरा इप्टा द्वारा कविवर कन्हैया के गीतों की विशेष प्रस्तुति की जाएगी तो वहीं बीहट इप्टा, मंझौल इप्टा, छपरा इप्टा, सुतिहार इप्टा, मढ़ौरा इप्टा द्वारा जनगीतों और आरा इप्टा, छपरा इप्टा, मधुबनी इप्टा द्वारा लोकगीतों और मधेपुरा इप्टा द्वारा नारदी गायन की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

लोक गायिका रेणु राज एवं श्वेत प्रीति और लोक गायक मनन गिरि मधुकर एवं नागेन्द्र नाथ पांडेय की विशेष प्रस्तुति होगी।

कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण होगा सिवान इप्टा के कलाकार द्वारा लाईव पेंटिंग। तीनों दिन कार्यक्रमों में कविवर कन्हैया के परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार को सारण पहुंचेंगे।

मढ़ौरा में  मुख्यमंत्री राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे। वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।  

इसके बाद मुख्यमंत्री ग्रामपंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन करेंगे। तदुपरांत ग्राम पंचायतराज अपहर आगमन एवं भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को लाभ प्रदान करने के कार्यक्रम में भाग लेना तथा हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का भ्रमण करेंगे।  

इसके बाद पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। 

मुख्यमंत्री का तय कार्यक्रम 

1) 11:05 AM:- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में आगमन एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

2) 11:33 AM:- ग्रामपंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन

3)11:45 AM:- ग्राम पंचायतराज अपहर आगमन एवं भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को लाभ प्रदान करने के कार्यक्रम में भाग लेना तथा हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का भ्रमण

12:05 PM:- प्रस्थान

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानान्तर्गत लूटकांड का उद्भेदन कर  तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक-05.09.24 को सूरेन्द्र कुमार, पिता- स्व0 श्यामदेव साह, ग्राम-छोटा तकिया, थाना-खैरा, जिला सारण से खैरा थाना के शिवमंदिर पास 02 मोटरसाईकिल से चार अपराधियों द्वारा ओभरटेक कर 1,27,000 रूपया नगद राशि, मोबाइल-01, छीनने की घटना कारित की गई थी।
इस संबंध में खैरा थाना कांड सं0-216/24 दिनांक-05.09.24 धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दिनांक-10.09.24 को घटना में संलिप्त अपराधियों 1. अजय कुमार 2.  श्रवण ठाकुर 3. नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खैरा थाना कांड सं0-220/24 दिनांक-10.09.24 धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी0एन0एस0 एवं 25(1-बी0)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तार के लिय पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
0Shares

Chhapra: सारण जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अवैध बालू परिवहन, ओभर लोडिंग के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। 
इस विशेष अभियान में सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओभर लोडिंग में संलिप्त कुल 19 वाहनों को जब्त कर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के द्वारा 34,61,399 {चौतिस लाख एक्सठ हजार तीन सौ निन्यानवे} से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई। 
इस दौरान विभिन्न थानों ( रिविलगंज, सोनपुर, मुफ्फसिल, बनियापुर, गौरा, डोरीगंज, नगर थाना) में 7 कांड दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
साथ ही ट्रक-16,  ट्रैक्टर-02, मोटरसाईकिल-01 तथा 7920 घनफीट अवैध बालू जब्त किया गया।
  
0Shares

दाउदपुर थानान्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन कर आवष्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी किया गया।

छापेमारी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद कर 01. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24 दिनांक-08.09.24 धारा-25(1-ए)/25(1-एए)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-02 2. बैरल-04, 3. गोली का खोखा-01, 4. फाईल लोहे का-01, 5. बाइस लोहे का-01, 6. कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का-01, 7. धारा लोहे का-01, 8. रोटर मशीन का बीट-02, 9. रूखानी लोहे का-01, 10. टोपन-01, 11. ड्रिल मशीन-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

पुअनि नवलेश थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, स0अ0नि0 संतोष कुमार, प्रपुअनि आशुतोष कुमार, प्रपुअनि अमन कुमारी एवं दाउदपुर थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से कुल-22332 रूपये के साथ 04 जुआरी को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार घने गाछी के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलवा कर लोगो से ठगी किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोसी अमनौर खरियार पहुँँच कर छापामारी किया। इस दौरान नगद 22332 रूपया, 02 मोटरसाईकिल तथा जुआ खेलते 04 व्यकित 1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर 2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी दोनो थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण 3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन- अमनौर हरनारायण 4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी दोनो थाना- अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-302/24, दिनांक-08.09.24 धारा-316(2)/ 318(4) बी0एन0एस0 एवं 11/12 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन-अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. नगद राशि- 22332 रूपया 2. मोटरसाईकिल-02, 3. मोबाईल-03, एवं तास, सिगरेट, माचिस, तिरपाल।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पु०अ०नि० मो० जफरूद्वीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना , 2. स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, 3. म०सि० 1359 खुश्बू कुमारी, 4. म०सि० 1373 रिंकी कुमारी, 5. चौ० 1/4 जयराम मांझी, 6. चौ० 1/3 मुन्ना मांझी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर 2024 को मढ़ौरा थाना के भुवालपुर ग्राम निवासी गोलू कुमार शरीर में पथरी की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए गरखा थाना के मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचे। जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था।  इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल गरखा थाना में कांड संख्या 572/24 दिनांक-07.09.24 धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की गई।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसके उपरांत परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया।

इसी क्रम में आज गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी, ग्राम बभनिया, पोस्ट- पहाड़पुर, थाना- गरखा को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares