Chhapra: शहर के बाद अब गांव में उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करिंगा पंचायत के मगाईडीह गांव में किया गया।

शिविर का उद्घाटन करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा, उपमुखिया, सरपंच जय प्रकाश, उपसरपंच हीरारतन, पंच सदस्य अभिनाश मांझी, रमेश प्रसाद, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग चार सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 19 वीं बार किया गया है। शहर के बाद गांव की जनता की बारी है। बहुत सारे लोग गांव से मेरे घर पहुंचकर लाभ लेते थे। अब गांव की जनता का सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1750 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा ने कहा कि राखी गुप्ता लगातार जनता की सेवा हम लगी हुए है। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी थी। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

हीरा रतन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोटेया में पुलिस पर हमला करने वाले 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक -25.08.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जलालपुर पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोठेया के लक्ष्मण मांझी, दहारु मांझी दोनों पिता- भोला मांझी अपने घर में शराब बिक्री का काम कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बताये गए स्थान पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम द्वारा दहारु मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। 

छापामारी के क्रम में पुलिस जैसे ही लक्ष्मण मांझी के घर घुसने लगी तभी लक्ष्मण मांझी जोर-जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगो को पुलिस को मारने के लिए उकसाया और फिर आस पास के पुरुष एवं महिला ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में 3 पुलिसकर्मियो को गंभीर चोट आयीं हैं। उपद्रवियों द्वारा पुलिस का हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया तथा विडियो बना रहे दो पुलिसकर्मी का मोबाइल तोडा गया। 

पुलिस द्वारा जब्त किये गए लगभग 20 लीटर देशी शराब को भी उपद्रवियों ने छिनकर बहा दिया। पकडाये तीन अभियुक्त एवं जख्मी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से थाना लाने के क्रम में भी उपद्रवियों द्वारा घरो के छत से पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी किया गया। जिससे और पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। 

उपद्रवियों द्वारा इस तरह के कृत से मद्यनिषेध कानून की धज्जियाँ उड़ाई गयी और पुलिस के साथ अमानवीय, अमर्यादित व्यवहार किया गया।  इस संबंध में 22 नामजद एवं करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या-204/24, दिनांक-25.08.24, धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) /117(2)/125/121(1)/121(2)/ 109/132/223/352/351(2)/351(3)/324(4)(5)/221 भा0न्या0सं0 एवं 30(aaaaaa) /45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों में दहारू मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, लक्ष्मण मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, शैलेश मांझी , पिता- स्व० रामायण मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अर्जुन मांझी , पिता- मेघनाथ मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अवधेश मांझी , पिता- शैलेश मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, पंकज मांझी , पिता- बदरी मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, बदरी मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, नन्दकिशोर मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्त दहारू मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 196/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
2. जलालपुर थाना कांड संख्या- 97/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
3. जलालपुर थाना कांड संख्या- 294/22, धारा- 30 (aबिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
4. जलालपुर थाना कांड संख्या- 274/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
5. जलालपुर थाना कांड संख्या- 249/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
6. जलालपुर थाना कांड संख्या- 209/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |

गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 06/20, धारा- 147/148/149/341/323/324/354/504 भा0द0वि0 |

0Shares

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड का 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। साथ ही अपहृता के अलावा अनैतिक व्यापार की अन्य पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 25.08.24 को गरखा थाना अंतर्गत काण्ड संख्या- 534/24, दिनांक- 25/08/24, धारा- 137(2)/96/3(5) BNS दर्ज किया गया। इस काण्ड में आवेदिका पीड़िता की माता द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को उनके ही गाँव के युवक ने शादी के नियत से अपहरण की बात बतायी गयी थी। काण्ड में अपहृता की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. 

गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को मध्य प्रदेश स्थित सिंघरौली जिला अंतर्गत मोरवां से 24 घंटे के अन्दर स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद किया गया। उसके अलावा वहां से अन्य नाबालिक लड़कियों को जिन्हें अनैतिक व्यापार के लिए रखा गया था को रेस्क्यू किया गया है।  

बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष, गरखा ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० संजय कुमार शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना को नाकाम किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 25.08.24 को अपराधियों के द्वारा FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लुट/पाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी /भ्रमण किया जा रहा था। इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई। 

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस ने इस मामले में राजन कुमार राय, उम्र-20 वर्ष, पिता -राजेश राय, अभिनाश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- राजेंद्र राय, पंकज कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता- विनोद राय, विकाश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- रामाशंकर राय चारो सा० कसिना, थाना- गरखा, जिला -सारण और अजय कुमार, पिता -संतोष प्रसाद, सा० हवाई अड्डा, थाना- नगर, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

बरामद सामान :-
(1) एक पिस्टल
(2) जिन्दा कारतूस चार (04) पिस 7.65 MM
(3) एक देशी कट्टा
(4) जिन्दा कारतूस (01) पिस .315
(5) चाकू- 02 पिस
(6) मोबाईल 05 पिस
(7) आल्टो कार

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, पु०अ०नि० मंटू कुमार, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, परि० पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, परि० पु०अ०नि० बिकाश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 187 रवि राजेश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 84 कुंदन पाल शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण के मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति पार्थ सारथी, बिहार के विधि सचिव अंजनी कुमार सिंह व जिला एवं सत्र न्यायाधीश छपरा पुनीत कुमार गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय में प्रदीप चन्द्र,अवर न्यायाधीश और बादल कुमार गुप्ता मुंसिफ न्यायाधीश के रुप में पदस्थापित होंगे। मढ़ौरा में अनुमण्डल न्यायालय के गठन के बाद इस क्षेत्र के दिवानी वादों का विचारण यही पर किया जायेगा। इससे मढ़ौरा क्षेत्र के दूर दराज के वादकारियों दीवानी वादों के लिए छपरा आने जाने के लिए लंबी दूरी और महंगी किराया से मुक्ति के साथ ही समय की बचत होगी।

मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन के साथ ही अब मढ़ौरा अनुमंडल सहित बाजारों में भीड़ भाड़ की संख्या बढ़ेगी। जिससे मढ़ौरावासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन से अब यहां दीवानी वादों का मामले का निपटारा यही किया जायेगा।

उक्त अवसर पर जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो को बिहार STF के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 23.08.24 को पानापुर थाना पुलिस द्वारा पानापुर थाना कांड सं0-06/14, दिनांक 02.02.14, धारा-147/148/149/302/201 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित तथा 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो, पिता- स्व० चन्द्रमा महतो, सा० – वसंतपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को पानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पानापुर थाना एवं बिहार STF के जवान शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण के सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में हुई लूट कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है।  पुलिस ने 36 घंटे के अंदर IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस दिनांक 21/08/2024 को समय करीब 12ः43 बजे अपराह्न में सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार अवस्थित आईडीबीआई बैंक, सोनपुर में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस दौरान हरवे हथियार से लैस होकर बैंक में घुसकर सुरक्षागार्ड से हाथापाई करते हुए आग्नेयास्त्र के बल पर सुरक्षागार्ड से बंदुक छिनकर एवं बैंककर्मियों तथा आम ग्राहकों को जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक की राशि  कूल-17, 25, 850/ रू.(सत्रह लाख पच्चीस हजार आठ सौ पचास रूपये ) तथा बैंक में राशि जमा करने आयीं ग्राहक पुष्पा सिंह के पास से 2, 50, 000/रू.ए कुल राशि -19, 75, 850/रू. (उन्नीस लाख पचहतर हजार आठ सौ पचास रूपये ) लूट लेने की घटना कारित की गई थी।

ये था मामला : सोनपुर में IDBI बैंक की शाखा से लूट, 19 लाख रूपए की लूट

उन्होंने बताया कि लूट की गई  सभी नोटों की गड्डी में नोटस्लीप लगा हुआ था। इस घटित घटना के संबंध में आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक, सोनपुर शाखा द्वारा दिए गए टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-21/08/24, धारा-111/309(4) BNS अंकित किया गया था। 

सारण जिला पुलिस के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।  
पुलिस ने इस लूटकांड में संलिप्त रमेश चौधरी, उम्र-27 वर्ष, पे0-स्व0 भैरव चौधरी, सा0-डुमरा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, वर्तमान पता-ग्राम-पहलेजा शाहपुर, बल्ली टोला, सोनपुर, सारण को काण्ड में लुटे गए 100,000(एक लाख रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- शराब कांड में जेल जा चुका है। ), देवानन्द राय, उम्र-26 वर्ष, पे0-कृष्ण गोपाल राय, सा0-जहांगीरपुर वार्ड नं0-1(भिन्नीक टोला मोड़ बाईपास), थाना-सोनपुर, जिला-सारण को कांड में लुटे गये कुल 8, 31, 200(आठ लाख एकतीस हजार दो सौ रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- सोनपुर थाना कांड सं0-229/21 सोनु हत्या कांड में आरोपी। ), धीरज कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-स्व0 मनोज कुमार ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ, चुन्नु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-हरेन्द्र राय सा0- ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में अपराधकर्मियांें द्वारा उपयोग किये गये आग्नेयास्त्र एवं कारतूस को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में और गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय कुमार सा0-गंगाजल टोला थाना-सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एक देषी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 बरामद सामानः-
1. लूटी गई कुल राशि 09, 31, 200/रूपये
2. कुल 02 देसी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।
3. 01 देसी कट्टा
4. 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 04 
5. .315 बोर का कारतूस 02 
6. एक अपाची मोटरसाईकिल
7. एक स्विफ्ट मारूती कार
8. कुल 06 मोबाईल फोन 
9. घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट, सर्ट, आदि।
इस लूट कांड के उद्भेदन और छापेमारी दल में नवल किशोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण, राजनंदन कुमार पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण, प्र0पु0अ0नि0 सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई, प्र0पु0अ0नि0 साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, पु0अ0नि0 निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 चंदन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 विनय कुमार , सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में आश्रयविहीनो के लिए बने आश्रय स्थल में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।  कैम्प का उद्घाटन महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी, नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं वार्ड पार्षद संतोष कुमार उर्फ़ मंटू सह रोगी कल्याण समिति द्वारा किया गया। 

कैम्प में आश्रयविहीनो के लिए आँख जाँच, बी. पी., शुगर, अन्य बीमारियों के बारे मे जाँच की व्यवस्था शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के माध्यम से कराई गई। 

महापौर ने आश्रय स्थल मे स्वास्थ्य शिविर आयोजन को काफ़ी सराहनीय कार्य बताया।  इस तरह के कैंप होने से हमारे आश्रयवीहिनो को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाएं देने से हमें खुशी मिलती है।  उप महापौर रागनी देवी ने कहा किआश्रय स्थल के आश्रय विहिनो के लिए हमेशा नगर निगम हर सुविधाएं देने हेतु तत्पर है। 

नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में 11 आश्रयविहीनो का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। जिससे आश्रय विहीन मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज करा सकते है।  32 आश्रय विहीनो का आयुष्मान पोर्टल पर चेक किया जिसमे 11 आश्रय विहीन लाभ के पात्र पाए गए और उनका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया गया। आश्रय विहिनो के लिए प्रत्येक माह सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धा पेंशन, बैंको मे खाता खोलवाना, आधार कार्ड बनवाना, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना इत्यादि का कार्य किया जाता है।  सामाजिक सुरक्षा कोषाग के माध्यम से हेल्प डेस्क लगाया जाता है। आश्रय स्थल का संचालन 2019 से शुरू किया गया था, अभी तक 12 हजार से ऊपर लाभुकों के द्वारा आश्रय स्थल का लाभ प्राप्त कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा प्रति माह औचक निरीक्षण किया जाता है। जिससे आश्रय स्थल मे सारी सुविधाएं दे दी गई है। CCTV, मनोरंजन के लिए टेलीवीजन, आश्रयवीहिनो को कॉल करने के लिए टेलीफोन, पीने के लिए आरओ की व्यवस्था, लॉकर की व्यवस्था की गई। 

स्वास्थ्य जांच शिविर में 91 आश्रय विहिनो का जाँच किया गया। कैंप में डॉ एच एन प्रसाद, एनएनएम प्रियंका कुमारी, पुष्पा कुमारी, रंजन कुमारी, माला कुमारी, आदर्श कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सामुदायिक संघटक नितेश चौहान, आश्रय स्थल प्रबंधक अर्चना कुमारी, केयर टेकर, संगीता देवी, मुनि देवी, बिनु देवी उपस्थित थीं।  

0Shares

Chhapra/Sonpur: सारण जिले के सोनपुर थाना के गोला रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा से हथियारबंद लुटेरों ने 19 लाख रुपए 25 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.08.2024 को समय करीब 12:43 बजे अप0 में सोनपुर थानान्तर्गत गोला रोड में स्थित IDBI बैंक में 01 बाइक से आये 03 हथियारबंद अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बैंक काउंटर से लगभग 16 लाख 75 हज़ार एवं बैंक ग्राहक से लगभग 2.50 लाख रुपये कुल- 19 लाख 25 हज़ार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल निरीक्षक सोनपुर एवं सोनपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटनास्थल को FSL टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। संदेह के आधार पर बैंक गार्ड को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

घटना से संबंधित अन्य साक्ष्यो की जांच एवं CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी है।

0Shares

जनता बाजार के होटल में चल रहा था देह व्यापार, 3 गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार के शिकार 03 युवतियों को कराया गया मुक्त

इस धंधे में संलिप्त 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: जनता बाजार पुलिस टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार के दृष्टिगत विषेष अभियान चला रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनताबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 युवतियों को मुक्त कराकर इस धंधें में शामिल 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि होटल संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर इस कार्य के लिए प्रताड़ित करते है। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनताबाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. चितरंजन कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-जगत प्रसाद, सा0-सोहई, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

2. बिक्की कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता-तेरस दास, सा0-हमिन्दपुर, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज।

3. राहुल कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता-तुफानी साह, सा0-रामगढ़ा, थाना-दुरौधा, जिला-सिवान।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

राज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, पु0अ0नि0 निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना, प्र0पु0अ0नि0 दिलीप चैधरी, जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

मकेर थानान्तर्गत पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 15.08.2024 को मकेर थाना को एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब लाये जाने तथा जिलान्तर्गत शराब कारोबारियों को सप्लाई किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आधार पर मकेर पुलिस टीम द्वारा एन0एच0-722 स्थित दादनपुर बांध के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में 01 पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप एवं 24 बंडल नारियल का रस्सी जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में मकेर थाना कांड संख्या-216/24, दिनांक-15.08.2024, धारा-30(ए) बि0म0नि0 उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. छोटु कुमार, पिता-नगीना राय, सा0-महुआ, थाना-महुआ, जिला-वैशाली।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01. विदेशी शराब:-792 ली0, 02. पिकअप-01 03. नारियल का रस्सी-24 बंडल।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु0अ0नि0 रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष, मकेर थाना, पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, मकेर, एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares

एकमा थानांतर्गत अपहृत युवक माहिल कुमार को बरामद कर अपहरणकर्ता बंटी सिंह को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का सफल उद्वेदन

chhapra: विगत 15 अगस्त को एकमा थानान्तर्गत ग्राम बिशुनपुरा कलां निवासी माहिल कुमार, पिता-विगन प्रसाद का अपहरण करने की घटना घटित हुई। इस संबंध में इनके परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या-297/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-137/140(3) बी०एन०एस० दर्ज कर घटना के उद्‌भेदन एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु एकमा थाना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एकमा थाना द्वारा उक्त घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुए अपहरणकर्ता बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा० निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार कर अपहृत माहिल कुमार को सिसवन थाना, सिवान से सकुशल बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि अपहृत माहिल कुमार बंटी सिंह के लिए Online App में काम करता था। माहिल कुमार के द्वारा बंटी सिंह का मोबाईल / लैपटॉप तथाकथित रूप से कुछ दिन पहले किसी को लाइनिंग करके छिनवाया गया था. जिसमें बंटी सिंह का Online App का डीटेल और पैसा था। मोबाईल/लैपटॉप को प्राप्त करने के नियत से बंटी सिंह के द्वारा अपहृत को कल दिनांक 15.08.2024 को शाम 04.00 बजे एकमा हाई स्कूल के पास हेलमेट लेकर बुलाया गया एवं वहीं से उक्त अपहृत को जबरदस्ती अपने साथ घर ले जाकर कैद कर दिया गया था तथा रिहाई के बदले मोबाईल/लैपटॉप की मांग की जा रही थी।

अपहृत का नाम एवं पता

माहिल कुमार, पिता विगन प्रसाद, सा०-बिशुनपुरा कलां, थाना-एकमा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा०-निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला- सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०नि०

उदय कुमार, थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० शंकर दास, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार, एकमा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares