Chhapra: सदर प्रखंड के पूर्वी तेलपा पंचायत के वार्ड 13 में सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि माला गाँव में आजादी के बाद से अबतक पक्की सड़क नही थी। जिससे माला गाँव के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
कुछ वर्षों पहले मुखिया का चुनाव हुआ था। चुनाव में जीत के बाद तारकेश्वर ठाकुर ने माला गाँव के हालात को सुधारने की कोशिश की और चुनाव के दौरान किया हुआ अपना वादा पूरा किया।
उन्होंने गाँव में पक्की सड़क का निर्माण कराकर सभी का दिल जीत लिया। गाँव के लोगो ने अबीर गुलाल व मिठाई के साथ मुखिया तारकेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर स्वागत किया। वही तारकेश्वर ठाकुर ने फीता व केक काटकर पक्की सड़क का शुभारंभ किया।
मौके पर घनश्याम प्रसाद, हिमालय राज, मनीष कुमार, मंतोष कुमार, संतलाल प्रसाद, मनुलाल प्रसाद, हेमंत कुमार, बसंत कुमार, अमर नाथ, राजनारायण, शशिभूषण, जयशंकर, अतुल कुमार आदि मौजूद थे।