छपरा: विभिन्न घाटों पर जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत के अवसर पर व्रतियों ने गंगा मे स्नान किया. इस पुनीत अवसर पर गंगा के विभिन्न घाटों डोरीगंज घाट, बंगाली बाबा घाट, रहरिया घाट , महुआ घाट, तिवारी घाट पर गंगा मे स्नान किया एवं भगवान सुर्य को जल अर्पित किया साथ ही दान पुण्य भी किया.

गंगा मे स्नान को लेकर सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. स्नान के लिए दुर दराज के गाँवों सहित शहर से भी भारी संख्या मे व्रति पहुँची थी. ऐसी मान्यता है कि व्रति अगर गंगा मे स्नान कर इस व्रत को करती है तो पुत्रों को लंबी उम्र एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

0Shares

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि
सारण जिले के कई प्रखंड के गांव में अभी भी बाढ़ग्रस्त है. वहाँ रहने वाले लोगों की सहायता को लेकर बनियापुर के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.

जदयू के पंचायत अध्यक्षों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री की 200 पैकेट्स तैयार किये गए है.जो बाढ़ पीड़ितों को भेजा जा रहा है.

बाढ़ राहत को जद यु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडा दिखा कर रवाना किया

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो, अतिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, पंचायती राज के अध्यक्ष राजीव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल, सुरेन्द्र ओझा, देवेन्द्र ओझा, इलियास हुसैन, मुन्ना नट, राजकुमार चौधुर, युवा नेता सदैब आलम उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नवगठित छपरा नगर निगम के बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को हुई. नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, मेयर प्रिया देवी, उपमेयर अमितांजलि सोनी समेत सभी पार्षद उपस्थित थे. मेयर के निर्देश पर नगर आयुक्त अंजय कुमार राय ने बोर्ड की बैठक की शुरुआत की. नगर निगम के गठन के बाद पहली बार बैठक में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी से नवनियुक्त वार्डों से परिचय प्राप्त किया.

इसे भी पढ़े: निगम की बैठक में बोले सांसद: स्मार्ट सिटी के तय मानकों के अनुरूप ही करेंगे शहर का विकास

मेयर प्रिया देवी ने बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा के पहले सभी सड़कों के मरम्मत कराने का प्रस्ताव दिया. जिसको वार्ड पार्षदों से सर्वसम्मति से पास कर दिया. बोर्ड की बैठक में नगर निगम के सभागार का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक सुविधा से लैंस करने की बात पार्षदों ने की. जिस पर मेयर एवं डिप्टी मेयर ने भी अपनी सहमति देते हुए सभागार को पूरी तरह से आधुनिक सुविधा से लैंस करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में पार्षदों ने शहर के सफाई व्यवस्था पर को दुरूस्त करने की मांग की. पहली बैठक होने के कारण सभी ने छपरा के विकास के लिए कार्य करने की बात कही. विधायक डा. सीएन गुप्ता ने नगर निगम के बोर्ड की बैठक में पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर के विकास एवं स्वच्छ छपरा के लिए वे हर संभव मदद करेंगे.

0Shares

छपरा: शहर के रूपगंज मुहल्ला निवासी अभिषेक अरुण को तीसरे शिमला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया गया है. अभिषेक को यह पुरस्कार देश के कुछ चुनिंदा फिल्म समारोह के आयोजन मंडल एवं एडवाइजरी बोर्ड में एक सक्रीय भूमिका निभाने, इंडिपेंडेंट सिनेमा को प्रमोट करने के लिए विशेष तौर पर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला में उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सम्मानित किया. इस फिल्म समारोह का उदघाटन प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल ने किया. दुनिया भर से 28 देश के प्रतिभावान फिल्मकार इसमें शामिल हुए. इस दौरान 47 फिल्मों का प्रदर्शन विभिन्न केटेगरी में हुआ. जिसमे डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिक्शन, एनीमेशन इत्यादि शामिल थी.

अभिषेक मॉस मीडिया सिनेमा के साथ साथ भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान पुणे से शार्ट टर्म कोर्स के स्टूडेंट रह चुके है. अभिषेक ने देश के कुछ चुनिंदा फिल्म समारोह में अपना किरदार बखूबी निभाया है. प्रयाग फिल्म समारोह (2015) इलाहबाद में वे शामिल थे. जिसमे फेस्टिवल निर्देशक के तौर पर अभिषेक अरुण ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी थी.

शहर के एक कला प्रेमी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक अरुण का सपना है कि वे सारण की धरती पर भी दुनिया भर से फिल्मकारों को एक मंच पर लाएं और अच्छे सिनेमा को प्रमोट करें.

0Shares

छपरा: सबका साथ सबका विकास के अगुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गाँव-गाँव और शहर-शहर विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुके है. राजग सरकार द्वारा तय मनको पर देश चहुंओर तरक्की कर रहा है. शहरों को स्मार्ट बनाने व एकरूपता प्रदान करने वाली स्मार्ट सिटी योजना भी इन्ही मानको का एक हिस्सा है. छपरा में भी इन्ही तय मानको के अनुसार विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि छपरा में पहली बार निगम का गठन हुआ है. सारण में विकास के मामले में छपरा शहर का विकास मेरी प्राथमिकता में है. निगम बनने के बाद शहर का विकास अब द्रुत गति से होगा. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सर्व सुलभ होगी.

श्री रुडी ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. इसके लिए स्वच्छता अभियान को और तेज गति प्रदान की जायेगी. लोगों को इससे होने वाले फायदे को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम से संबंधित योजनाओं को गति देने के सन्दर्भ में सदस्यों और अधिकारीयों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बोर्ड की बैठक में शहर के चयनित वार्डों में ग्रीन जोन बनाने व अधूरी सडको के निर्माण के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की भी बात कही.

बैठक में श्री रुडी ने सभी को यह सन्देश भी दिया की विकास के प्रति किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में छपरा का विकास होगा और सभी योजनाओं को धरातल पर लाया जायेगा. विकास योजनाओं को गति देना और शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वो उठायें जायेंगे.

बैठक में नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रिया देवी, स्थानीय विधायाक डॉ सीएन गुप्ता के साथ ही निगम के सभी अधिकारी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.

0Shares

अमनौर: स्थानीय प्रखंड के धरहरा पंचायत के शेखपुरा दलित बस्ती में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी जाकर ग्रामीणों से मिले उनकी समस्याओं से अवगत हुए.

ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क का आभाव बताया. जिसपर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जल नल योजना के तहत इस बस्ती में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराई जाएगी.जिसके लिए भूमि की मांग ग्रामीणों से की गई. जमीन उपलब्ध होते ही शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.

श्री रूडी बस्ती में सड़क नही होने के कारण पगडंडी होते हुए पहुंचे.उन्होंने रास्ते को लेकर वहां उपस्थित एस डी ओ संजय राय व मुखिया पति बसन्त सिंह को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की आपसी सहमति से आठ फिट का रास्ता निकाला जाए.

जिससे ग्रामीणों को बस्ती में आने जाने का मार्ग हो सके.उन्होंने जल्द ही बिजली भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

उन्होंने बस्ती वालो को स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया.उन्होंने कहा कि बस्ती को साफ व स्वच्छ बनाए, जिससे बीमारी हमेशा दूर रहेगी.

अंत में उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द ही इन परियोजनाओं की रूप रेखा तैयार कर भेजने की बात कही.सांसद ने बाढ़ग्रस्त क्षत्रों का भी जायजा लिया.

उक्त अवसर पर पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, बीडीओ बैभव कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, अमरेंद्र कुशवाहा ललन, समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

0Shares

अमनौर: शराब बंदी के बावजूद भी क्षेत्र के चाय दुकान से लेकर कोल्ड्रिंक की दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. धंधेबाजों को न सरकार के कड़े कानून से डर है नही पुलिस प्रशासन का.

पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में चाय के दुकान से पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से पुर में एक चाय के दुकान पर छपेमारी की गई. जहा से दुकानदार को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त महेश साह बताया जाता है. जो कई माह से चाय के दुकान की आड़ में शराब का भी व्यवसाय करता था.

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.

मालूम हो की अमनौर में भी कई दुकानों में शराब बेचीं जाती है.पुलिस अब भी बेखबर है.

0Shares

छपरा: नीरा उत्पादन एवं उत्पाद विभाग की कार्यकलापों की उच्च स्तरीय समीक्षा जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा का उत्पादन सम्पूर्ण जिले में अभी बंद है और नीरा उत्पादन के अगले लक्ष्य की तैयारी अभी से शुरु कर देना चाहिए. 

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी नवम्बर माह से खजूर की नीरा का उत्पादन आरम्भ हो जायेगा और यह उत्पादन प्रक्रिया आगामी मार्च तक चलेगा. अतः जीविका के लिए आवश्यक है कि इस लक्ष्य की तैयारी अभी से ही की जाय. उन्होंने नीरा प्रोत्साहन से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर का प्रर्दशन पूरे जिले के महत्वपूर्ण स्थल पर करने का निदेश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि ताड़ी के उत्पादन, बिक्री एवं सेवन अपराध  के श्रेणी में रखा गया है. अतः दरियापुर, परसा, सोनपुर एवं पानापुर पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2297 टैपर्स को नीरा निकालने का लाईसेंस दिया जा चुका है. 

बैठक मे महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र प्रेमचन्द्र झा, उत्पादक अधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत स्थित काजीपुर गाँव मे एक घर मे आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना दोपहर एक बजे की बतायी जा रही है. जब काजीपुर गाँव निवासी बिमल राम के झोपड़ी नुमा घर मे अचानक आग लग गयी और देखते देखते पुरा घर जलकर राख हो गया.

अगलगी के समय घर पर कोई नही था सब लोग मजदुरी करने गए हुए थे. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन बेकाबु आग पर काबु नही पास सके और सबकुछ जलकर राख हो गया. इस अगलगी मे 20 हजार रुपए नगद सहित आठ क्विंटल गेहूँ, कपड़ा, बर्तन, जमीन के कागजात, पासबुक आदि जलकर राख हो गया.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के मुरार छपरा गाँव निवासी झारखण्ड पुलिस में कार्यरत राजीव कुमार की मृत्यु चतरा झारखंड में संदेहास्पद स्थिति में हो गई.

उनके बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि राजीव की नियुक्ति 2008 ई में झारखंड पुलिस में हुई थी. अभी 3 माह पहले उनकी पोस्टिंग राँची हुई थी. परिजनों को इसकी सूचना 10 तारिख को सुबह में मिली, जिसके बाद उनके शव को गाँव लाया गया. जवान की मृत्यु की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

अमनौर: सूबे में इन दिनों एनडीए गठबंधन की सरकार है.जिसमे भाजपा और जदयू, हम, आरएलएसपी तथा लोजपा साथ है. लेकिन अमनौर में इन दिनों गठबंधन में दरार सी दिख रही है. विगत विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्णा कुमार उर्फ मंटू सिंह और भाजपा विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा आमने सामने दिख रहे है.

कुछ दिनों पूर्व रसुलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन के दोनों दलों के नेताओ के बीच कहा सुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ा था कि शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने मढ़ौरा थाने में आवेदन तक दे दिया.हालांकि इसपर मंटू सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि यह राजनीतिक द्वेष है और कुछ नही.

रविवार को भी इस आपसी द्वंद को लेकर भाजपा विधायक के समर्थकों ने मार्च निकाला और मंटू सिंह के विरुद्ध नारे लगाए.भाजपा नेताओं ने पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के परिसर में रविवार को एक बैठक आयोजित की.

जिसकी  अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सिंह ने की.बैठक में पूर्व विधायक द्वारा भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के विरुद्ध एक जुट होने का निर्णय लिया.साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के विरुद्ध भी मोर्चा खोला.

बैठक के पश्चात राजेश सिंह कश्यप के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाला गया. जो पूर्वरी पोखरा से होकर अमनौर बाजार होते हुए मंगल बाजार तक पहुंचे.

मंडल अध्यक्ष का कहना है कि हमारे पार्टी के विधायक को कोई अपमानित करे यह हमलोगों को बर्दास्त नही.

साथ ही वर्तमान मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध कहा कि विरोधी गूट के लोगो को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है.जिन्हें हटाने की मांग की है.

उक्त अवसर पर बबुआ जी, बिलटु सिंह, निर्मल पाण्डेय, सोनिया देवी, राधिका कुँवर समेत दर्जनों शामिल थे.

उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि मुझे पूर्व मंडल अध्यक्ष से भाजपाई होने का सर्टिफिकेट नही लेना है. भाजपा के कोई पदाधिकारी शामिल नही थे.

वही पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह का कहना है कि भाजपा विधायक जनता के उम्मीदों पर खड़ा नही उतरें. जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से पगड़ी लेने से दो तीन माह से राशन किराशन का वितरण नही हो रही है.

क्षेत्र में कही विकास नही हो पाया है.जनता को गुमराह करने व मेरी लोकप्रियता से घबराकर इस प्रकार षड्यंत्र रच रहे है.

गैस कनेक्शन देने के नाम पर गरीब महिलाओं को इक्कठा कर गुमराह कर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

0Shares

छपरा/डोरीगंज: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक डोरीगंज के मुसेपुर पंचायत स्थित बीएनएसएस मंदिर स्कूल में आयोजित की गई.

बैठक में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा को ले कानून बनाकर लागू करने की सरकार से मांग की. वरिष्ठ पत्रकार डा. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन पत्रकार के हित मे कार्य कर रही है और इसका एक ही उद्देश्य है पत्रकार की सुरक्षा और सम्मान दिलाना. उन्होंने कहा कि आपसी विवादास्पद या अनावश्यक पोस्ट पत्रकार एकता की तोड़ती है.

पत्रकार जाकिर अली ने कहा कि पत्रकार साथियों को एकजुट रहने कि जरुरत है. पत्रकार साथी कलम को दोस्त बनाये कभी भी उसे दुश्मन नहीं बनाये. पत्रकार राजू सिंह ने कहा कि पत्रकार साथियों को आपसी कटुता को भुलानी होगी. लहलादपुर के पत्रकार मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि साथी पत्रकार किसी भी मामले में आपसी कटुता को उजागर नहीं होने दे.

जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिये सरकार पर दबाव बनाने के लिये दो अक्टूबर को छतीसगढ़ के विलासपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन है. इस सम्मेलन कि सफलता के लिये पत्रकारों से भाग लेने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

धनंजय सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से हो लेकिन मौका मिलने पर एकजुटता दिखानी होगी. अनुशासन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एकता में बल है.

इसे भी पढ़ेस्वच्छता के संकल्प से साथ निकली जागरूकता रैली

मौके पर राकेश सिंह, डा. वसंत सिंह, संतोष कुमार बंटी, कबीर अहमद, हेमंत शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, सुरभित दत्त, संजय कुमार ओझा, मुकुंद कुमार, संजीव कुमार, मनोरंजन पाठक, बिपिन मिश्रा, मनोकामना सिंह, राहुल कुमार व अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे.

मुखिया मुन्ना कुमार, मुखिया रंजू कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार महतो,  राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.  संचालन सत्येन्द्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्रीराम तिवारी ने किया.

0Shares