डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों व  शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर अनेक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेन्टिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रखण्ड केबीएनएसएस मन्दिर मुसेपुर एवं उमवि मानुपुर जहाँगीर मे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमे सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. वही उच्च विधालय डुमरी, मध्य विधालय धनौरा, उच्च विधालय काजीपुर मे भी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उपहार देकर सम्मानित भी किया.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन का रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार की शाम को निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद थे. समिति के सदस्यों राकेश कुमार सिंह तथा कैलाश नाथ शर्मा ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छपरा जंक्शन की सफाई व्यवस्था संतोषजनक है और खान पान की व्यवस्था में काफी सुधार करने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि यात्रियों को रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की मानिटरिंग करने के लिए समिति लगातार निरीक्षण कर रही है. अब करीब एक सौ स्टेशनों का निरीक्षण किया जा चुका है और आज बिहार के स्टेशनों की निरीक्षण की शुरुआत हुई है. सीवान तथा मशरक के बाद छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि मशरक स्टेशन पर काफी कमिया पायी गयी है और यात्रियों ने इसकी शिकायत की है. 15 दिनों से यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. मशरक स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी अभाव है. सात माह पहले छपरा मशरक थावे रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है लेकिन अब भी महज दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर बुक स्टाल बंद पाया गया है. यह ठीक बात नहीं है. खान पान की व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के मेडिकल नहीं कराया गया है और परिचय पत्र नहीं था. उन्होंने बताया कि वाटर बूथ पर कार्यरत कर्मचारियों के पास भी परिचय पत्र नहीं था और इस मामले में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सोनपुर, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर एव पटना जंक्शन का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

0Shares

अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.

0Shares

अमनौर: स्थानीय अमनौर बाजार के सुरेंद्र साह के घर में बीते रात अचानक आग लगने से हजारो रुपये की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई.

परिजनों का कहना है कि घर में सोये हुए थे अचानक आग लग गई. आग का ऊष्मा महसूस कर अचानक घर से भागे.आग लगने की बात सुन सैकड़ो ग्रामीण जुटकर आग पर नियंत्रण लगाना चाहा तब तक सब कुछ नष्ट हो चूका था.

घर वाले बाल बाल बच गए. सुरेंद्र साह ने बताया कि आग लगने से घर में रखे आनाज, कपड़ा, गहना, वर्तन, बिछावन, फनीचर सहित नगदी आग की भेंट चढ़ गई.

0Shares

छपरा: खैरा से मढ़ौरा जाने वाली सड़क की बद्दतर स्थिति को लेकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सड़क निर्माण कंपनी से वार्ता की. श्री रूडी ने सड़क निर्माण की अद्यतन स्थिति को भी देखा.

खैरा से मढ़ौरा तक कि निर्माणाधीन सड़क पर इन दिनों बाइक और सायकिल से चलना दूभर है जगह जगह बने गड्ढे हादसों को कभी भी दावत दे सकते है.

श्री रूडी ने सड़क निर्माण कम्पनी से बातचीत की. जिसपर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बालू के खनन पर प्रतिबंध के कारण निर्माण कार्य बंद है जैसे ही बालू मिलना शुरू होगा कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा.

0Shares

छपरा: शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. स्वच्छ भारत अभियान विषय पर वर्ग एक से पांच तक “मेरे सपनो का भारत” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और वर्ग 6 से 8 तक “मैं स्वच्छ भारत के लिए काया करूँगा” निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.विद्यालय स्तर पर 5 सितम्बर, जिला स्तर पर 11 सितम्बर और राज्य स्तर पर 16 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को आगामी 2 अक्तूबर को पुरस्कृत किया जायेगा.

0Shares

छपरा/मशरक: अवैध शराब और कारोबारियों पर सारण पुलिस लगातार कार्रवाई करती नज़र आ रही है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली कोड़ड़ाव गांव में हुई छापेमारी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 386 लीटर शराब की बड़ी खेप के साथ एक मारुती कार, एक स्कॉर्पियों, एक अपाची मोटर साइकिल जब्त किया है. वही शराब के 3 धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सहाजितपुर व मशरख थाना के संयुक्त कार्रवाई में सफलता हासिल की है.

0Shares

अमनौर: बाईपास रोड पर ट्रक से ठोकर लगने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना भेज दिया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक अमनौर हरनारायण बाइपास रोड निवासी मरई राउत के पुत्र रघुबीर राउत बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मृतक साईकिल से अमनौर बाजार होकर घर लौट रहा था. घर से सौ कदम पहले ही अमनौर से शीतलपुर की तरफ तेज रफ़्तार में जा रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गिर गया. गिरने के बाद पैर कुचलते हुए ट्रक आगे भागने लगा लेकिन आगे बिजराम दास मठिया के पास लोगो ने चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया.

घटना की खबर सुन थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार पहुँचे. घायल को उठाकर पीएचसी लाएं जहाँ डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिती को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

इनके मृत्यु की खबर सुन सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतर गए और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. जहाँ एएसपी अशोक सिंह, इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने पहुँच लोगो को समझा बुझा कर शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेजा गया. पति के मृत्यु से सन्मति देवी का रो रो कर बुरा हाल है. इनके दो बेटे है दोनों बाहर रहते है.

0Shares

छपरा/तरैया: बाढ़ पीड़ितों तक चिकित्सा सहायता पहुँचाने के लिए रविवार को प्रखंड के पचरौर बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में में आईएमए सेंट्रल, सारण के तत्वावधान में बाढ़ राहत सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

आसपास के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित शिविर में पहुंचे और जांच करवाई. पीड़ितों के बेच निःशुल्क दवा एवं भोजन का वितरण भी किया गया.

इसे भी पढ़े: पत्रकार संघ ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत, फ़ूड पैकेट का किया वितरण

स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व आईएमए के सचिव डॉ. रवि रंजन ने किया. वही गैसट्रोलोजिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार सिंहा, फिजिशियन डॉ रवि रस्तोगी, दंत चिकित्सक डॉ विवेक कुमार सिंह, चिकित्सक डॉ प्रहृष्ट कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह ने भी अपनी सेवा दी.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेंट्रल के सचिव डॉ रवि रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम सारण जिला पत्रकार संघ के सुझाव व पहल पर सम्पन्न हुआ जिसमें संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, संगठन मंत्री जाकिर अली, प्रवक्ता नदीम अहमद, मुकुंद कुमार सिंह, अवधेश गुप्ता, राणा प्रताप सिंह आदि पत्रकारों ने महती भूमिका का निर्वहन किया.

आईएमए सारण सेंट्रल से जुड़े चिकित्सकों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा करना सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है. यही मानवता की सेवा है.

इसके पूर्व इस बाढ़ राहत सामग्री एवं दवा वितरण से जुड़े जत्था को डॉ. विजया रानी सिंह, डॉ.राजीव कुमार सिंह एवं सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर उपहार सेवा सदन परिसर से रवाना किया. 

 

0Shares

अमनौर: गरीबों के स्नेह से व्यक्ति बड़ा बनता है, अमीरों के स्नेह से नही. हमारे पिता हमेशा धन वैभव से दूर रहने का निर्देश देते थे. उक्त बातें पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने भेल्दी के इंटर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति मेरे पिता बहुत स्नेह रखते थे. उन्होंने गरीबी अनुभव किया था. उनके जीवन काल के बीते दो पल की बातें साझा किया. उन्होंने उपस्थित बच्चो को खूब पढ़ने का आग्रह किया.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.

इस अवसर पर एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी, पूर्व प्रमुख सुनील राय, डॉ प्रेम रंजन, मुरारी बाबा, मुखिया रमेश राय, कृष्ण कुमार यादव, अरविन्द कुमार राय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री श्रीधर बाबा. वही मंच संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने की.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के ग्राम पंचायत अमनौर कल्याण के वार्ड संख्या 4  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद  इस वार्ड को मुखिया के पहल पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सूची से अलग किए जाने की बात सुन सैकड़ो महिला पुरुष प्रखंड मुख्यालय पहुँच मुखिया व अंचलाधिकारी के विरुद्ध रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया.

साथ ही बीडीओ बैभव कुमार व अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव से मिलकर पुनः सूची में डालने का आग्रह किया.

प्रदर्शन करने वालो में बुट्टा तिवारी, अरुण तिवारी, चन्दन कुमार, बिशुन साह, वार्ड सदस्य लाल बच्ची देवी, मितलाल शर्मा, भाग नारायण तिवारी, कामनी देवी, पंकज शर्मा, ददई माझी, अरुण मांझी समेत दर्जनों शामिल थे.

उनका आरोप है कि बाढ़ के पानी आने से पूरा गोसी अमनौर प्रभावित था. अमनौर कल्याण पंचायत के वार्ड संख्या 01 से 10 तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दी गई. कुछ राजनीतिक लोगो के पहल पर पदाधिकारियों द्वारा इस वार्ड को सूची से अलग कर दी गई.

ग्रामीणों का आरोप है कि एक से दस तक तक वार्ड बाढ़ प्रभावित है,तो चार नम्बर किस कारण प्रभावित नही है.

बीडीओ बैभव कुमार का कहना है कि किसी को सूची से हटाया नही गया है.कर्मचारी को निर्देश दिया गया है.कर्मचारियो के रिपोर्ट पर आगे की करवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने वाला है.

वेतन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा सभी जिले को राशि स्थानांतरित कर दी गयी है.

निदेशक द्वारा सभी 38 जिलों के लिए 1 हजार 210 करोड़, 14 लाख, 96 हजार, 5 सौ 36 रुपया निर्गत किया गया है.

सारण जिले के शिक्षकों के लिए भी वेतन मद में 45 करोड़ 26 लाख रुपये निर्गत किये गए है.

0Shares