राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराने वाले को नही मिलेगा खाद्यान

राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराने वाले को नही मिलेगा खाद्यान

नगरा : राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं तो शीघ्र ही लिंक करा लें,अन्यथा खाद्यान्न मिलना बंद हो जाएगा.

जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है उन्हें जल्द आधार कार्ड बनवाने की जरूरत है क्योंकि जन वितरण प्रणाली के उपभोक्तओं को बिना आधार कार्ड के राशन व किरासन नहीं मिलेगा.

प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को अपील किया है कि अपना सभी परिवार का आधार कार्ड से नाम जुड़वाँ ले अपना विक्रेता के पास जाकर वार्ना आधार कार्ड के बगैर जुड़े राशन-किरासन नहीं मिलेगा और सभी प्रकार के लाभ से वंचित होना पड़ेगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय तक आधार कार्ड से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को खाद्यान्न नहीं मिलेगा.

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं के आधार पर ही खाद्यान्न का उठाव किया जाएगा.जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है.

उपभोक्ताओं को अपने संबंधित राशन दुकान में जाकर आधार कार्ड का छाया प्रति जमा करने करना होगा.

जन वितरण प्रणाली की योजना में आधार कार्ड को अनिवार्य किया है पदाधिकारियों का कहना है कि अगर किसी उपभोक्ता का आधार कार्ड नहीं बना है तो वे अपना आधार कार्ड शीघ्र बनवा ले नहीं तो मिलने वाले राशन की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा.साथ ही उनके नाम भी उपभोक्ता सूची से अलग कर दिया जाएगा.

क्या कहते है अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

 

अरबिंद प्रसाद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के बारे उन्होंने कहा अब बिना आधार से लिंक कराए किसी उपभोक्ता को दुकान से राशन नहीं मिलेगा.

योजना के बावजूद राशन उठाव करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जायेगा.

उन्होंने सभी उपभोक्ताओ से अपील किया कि वो अपना अपना आधार कार्ड अवश्य जोड़वा ले वार्ना आधार कार्ड से राशन का लिंक नहीं कराने पर लाभुकों को सभी तरह से वंचित होना पड़ेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें